Wednesday 23 September 2020 04:46 PM IST : By Nishtha Gandhi

किसी पार्टी के लिए तैयार होते समय ना करें ये 10 गलतियां

अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसी चीजें भी शामिल करें, जो कभी भी अाउट अॉफ फैशन नहीं होतीं, जैसे स्लीवलेस या बैकलेस ब्लाउज, सिल्क की साड़ी, कुंदन का चोकर, कॉकटेल रिंग, मीनाकारी के काम का झुमका अादि।

party-dressing-mistakes


1 अाप जब भी कपड़े पहनें, हमेशा सही फिटिंग के ही कपड़े पहनने चाहिए। अगर अाप पार्टी में जा रहे हों, तो इस बात का खास ध्यान रखें। सिर्फ कुछ घंटों की ही बात है, सोच कर खराब फिटिंग के कपड़े ना पहनें। इनसे अापका पूरा लुक खराब हो सकता है। पार्टी ड्रेस ऐसी होनी चाहिए, जिसमें अापकी बॉडी की कमियां छिप सकें अौर खूबियां हाईलाइट हो सकें।  
2 साड़ी का चुनाव मौका अौर मौसम देख कर करें। अॉफिशियल पार्टी में चमकीली शिफॉन, जॉर्जेट अौर कॉकटेल में जरी वर्कवाली बनारसी साड़ी की चॉइस सही नहीं है। साड़ी के साथ ब्लाउज भी अच्छी फिटिंगवाला होना चाहिए, खासकर अगर अाप कोई अलग कट या स्टाइल ट्राई कर रही हों। साड़ी के नीचे फ्लेअर्सवाला पेटीकोट ना पहनें, इससे फिगर हेवी अौर शेपलेस लगेगी। इसके बजाय प्लेन अौर सही फिटिंगवाला पेटीकोट पहनें, जिसके दोनों तरफ स्लिट्स हों।
3 ड्रेस के साथ राइट एक्सेसरीज पहनना भी जरूरी है। हेवी ड्रेस अौर हेवी एक्सेसरीज दोनों एक साथ पहनना सही नहीं है। अगर हेवी ड्रेस पहन रही हों, तो ज्वेलरी को सिंपल रखें। हेवी एंब्रॉइडरी अौर सीक्वेंस वर्कवाली ड्रेस के साथ अाप सिंगल ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। स्लीवलेस ड्रेस के साथ बाजूबंद पहन कर उस एरिया को हाईलाइट कर सकती हैं। सिंपल ब्लैक टॉप के साथ नियॉन कलर की बेल्ट अापको बोल्ड लुक देगी। लेकिन इसके साथ कोई अौर एक्सेसरी ना पहनें।
4 सोशल फैशन नेटवर्क रोपोसो की फैशन हेड सिद्धिका गुप्ता का कहना है कि रेड अौर ग्रीन जैसे कलर कभी अाउट अॉफ फैशन नहीं होते। इन्हें मिक्स मैच करके इंडियन अौर वेस्टर्न दोनों ड्रेसेज के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ चंकी ब्लैक ब्लॉक हील्स पहनें अौर मैचिंग क्लच कैरी करें। रेट्रो लुक के लिए वन शोल्डर्ड ड्रेस भी अाप पहन सकती हैं।
5 जो भी कुछ फैशन में है, वह सब कुछ ही अाप पहन लें, यह जरूरी नहीं। कुछ महिलाएं खुद को फैशनेबल दिखाने के चक्कर में इतनी हेवी वर्कवाली ड्रेस पहन लेती हैं कि सबसे अलग अौर अोवरड्रेस्ड लगती हैं, क्योंकि बाकी लोग बेहद सादगी से तैयार हुए होते हैं।  
6 साड़ी के साथ प्लेटफॉर्म या वेज हील्स ना पहनें। जिन महिलाअों के शरीर का निचला हिस्सा हेवी होता है, उन्हें प्लेटफॉर्म हील्स पहनने से बचना चाहिए। इसी तरह फ्लैट हील्स अौर स्लिपर्स भी पार्टी ड्रेसिंग के लिए अनुकूल नहीं हैं। हाई हील्स अौर स्टिलटोज में अाप पतली व लंबी नजर अाएंगी। अगर अापको लंबे समय तक खड़े रहना या काफी चलना है, तो किटन हील्स अापके लिए बेस्ट हैं।
7 जरूरत से ज्यादा ज्वेलरी कभी ना पहनें। बेशक अाप किसी शादी या फैमिली पार्टी में ही क्यों ना जा रही हों, कितनी ही हेवी ड्रेस क्यों ना पहनी हो, कभी भी 3 से ज्यादा ज्वेलरी पीसेज ना पहनें। सिर्फ एक या दो ज्वेलरी अाइटम को हाईलाइट करके अाप सबका ध्यान अपनी अोर खींच सकती हैं। पार्टी में जाने से पहले रुक कर खुद को अाईने में देखें अौर ज्वेलरी का एक अाइटम हटा दें।      
8 पार्टी में जा रही हों या फिर किसी के घर, जब भी घर से बाहर जाएं, तो अपनी उम्र के हिसाब से ही कपड़ों का चुनाव करें। नियॉन कलर्स, चंकी ज्वेलरी अौर बोल्ड हेअर कलर्स एक उम्र के बाद अाप पर सूट नहीं करते, इसलिए ऐसी गलतियों से बचें।
9 गलत इनरवेअर अापकी महंगी से महंगी ड्रेस का लुक खराब कर सकता है। पुरानी ब्रा जिसकी शेप खराब हो चुकी हो, ब्रा के ढीले स्ट्रैप, जो बार-बार कंधों पर सरक अाते हैं, अापको असहज महसूस करा सकते हैं। अगर ब्रा का कप साइज ठीक ना हो, तो भी ब्रेस्ट पूरी तरह कवर नहीं होती। कुरते या गाउन में सामने से देखने पर यह खराब लगता है।
10 टाइट फिटिंग ड्रेस में फिगर को हाईलाइट करने के लिए अाजकल कई महिलाएं शेपवेअर पहनना पसंद कर रही हैं। लेकिन अगर यह सही फिटिंग का ना हो, तो अापको बीमार बना सकता है। सही शेपवेअर वह होता है, जो पूरी तरह से फिट हो अौर जिसे पहन कर अाप अाराम से सांस ले सकें।