Wednesday 23 September 2020 04:46 PM IST : By Nishtha Gandhi

रेड ड्रेस को कैसे बनाएं स्टाइलिश

red-dress-2

रेड कलर फैशन जगत में सबसे खूबसूरत अौर स्टाइलिश कलर माना जाता है। यह रंग अात्मविश्वास का भी प्रतीक है। लेकिन अगर इसे सही कॉम्बिनेशन के साथ अौर सही मौके पर ना पहना जाए, तो फिर यह अापको भद्दा अौर फूहड़ भी दिखा सकता है। डेटिंग पर जाना हो, फ्रेंड्स के साथ पार्टी में जाना हो या फिर कोई त्योहार हो, रेड कलर हर मौके के लिए उपयुक्त है। जो लोग अपनी बॉडी इमेज को ले कर थोड़े असहज होते हैं, वे अकसर लाल रंग पहनने से डरते हैं। हमारे यहां त्वचा की रंगत को ले कर भी खासकर युवतियों के मन में कुछ खास रंगों को लेकर डर या कंफ्यूजन रहता है कि यह उन पर अच्छा लगेगा कि नहीं। ब्राइट रेड कलर पहनना चाहती हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें-  
⇛ रेड अौर ब्लैक कॉम्बिनेशन बेस्ट कॉम्बिनेशन माना जाता है। लेकिन यह इतना कॉमन हो चुका है कि इसमें कुछ भी नयापन नजर नहीं अाता। इसी तरह रेड अौर वाइट का कॉम्बिनेशन भी एवरग्रीन है, जो किसी भी मौके पर अाप पहन सकते हैं। इनके अलावा अब रेड अौर ब्लू, रेड अौर बेज, रेड अौर ग्रीन भी अच्छे कॉम्बिनेशन माने जाते हैं। अाजकल ब्राइट रेड कलर के साथ नियॉन पिंक कलर का कंट्रास्ट भी लोकप्रिय हो रहा है।
⇛ किसी सिंपल या डल ड्रेस को ब्राइट लुक देना हो, तो सोबर कलर की ड्रेस को रेड स्कार्फ, स्टोल या रेड लिप कलर के साथ ब्राइट बना सकती हैं।
⇛ लिटिल ब्लैक ड्रेस की जगह अब लिटिल रेड ड्रेस ने ले ली है। शॉर्ट रेड ड्रेस के साथ मेकअप अौर एक्सेसरीज सिंपल ही रखें।
⇛ लाल रंग चूंकि बहुत ब्राइट होता है, इसलिए इसे पहनते समय मिक्स एंड मैच का ध्यान रखना पड़ता है। इसे सोबर बनाने के लिए पर्स, क्लिप अौर फुटवेअर किसी कंट्रास्ट कलर में लें।

red-dress-vanita


⇛ रेड के साथ मेटल की अार्टिफििशयल ज्वेलरी पहनना चाहती हों, तो एंटीक लुक में या कुंदन की ज्वेलरी पहनें। रियल गोल्ड का येलो कलर अापके लुक को भड़कीला बना सकते हैं। सिल्वर भी रेड के साथ सुंदर लगता है।
⇛ सिंगल कलर की ड्रेस के साथ रेड पंप शूज या स्ट्रैपवाला फुटवेअर भी अापके लुक को स्मार्ट बनाएगा।
⇛ प्लेन रेड साड़ी पहनने में अगर अापको बहुत झिझक महसूस होती है, तो इसे प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। प्रिंट्स बहुत ज्यादा ब्राइट ना हों अौर अगर एंब्रॉइडरीवाला ब्लाउज पहन रही हों, तो हेवी एंब्रॉइडरी ना हो।
⇛ रेड कलर के कई शेड्स होते हैं। इन्हें अाप अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुन सकती हैं। गोरी रंगत पर ब्राइट अौर अॉरेंज रेड अच्छा लगता है। वहीं गेहुएं रंग पर डीप रेड शेड सूट करेगा। सांवली रंगत पर मैरून अौर रेड के कूल शेड्स सूट करेंगे।
⇛ रेड ड्रेस के साथ अगर रेड लिप कलर अच्छा लगता है। लेकिन लिप मेकअप के अलावा बाकी मेकअप लाइट अौर न्यूड रखें। शाम की पार्टी के लिए अांखों में काजल या स्मोकी अाई मेकअप कर सकती हैं। यह भी ध्यान रखें कि मेकअप अौर एक्सेसरीज में से किसी एक चीज को हाईलाइट करें।
⇛ महिलाएं हों या पुरुष, अपने कलेक्शन में रेड, मैरून अौर चेरी कलर के स्वेटर अौर जैकेट्स जरूर रखें। ये कलर लगभग हर ड्रेस के साथ मैच करते हैं।    
⇛ अगर अाप चाहती हैं कि किसी पार्टी या अॉफिस में भी अाप किसी की नजरों में ना अाएं अौर चुपचाप एक तरफ बैठ कर अपना काम करती जाएं, तो फिर लाल रंग पहनने से परहेज करें। इसे पहन कर सबकी नजरों से छुप पाना नामुमकिन होगा।