Thursday 25 February 2021 11:51 AM IST : By Nisha Sinha

साड़ी पहनते समय ना करें ये गलतियां

saree

साड़ी चाहे हल्की हो या भारी, शिफॉन की हो या कॉटन की, बॉर्डर वाली हो या बिना बॉर्डर की, हमेशा साड़ी में फॉल लगा कर और पल्ले पर तुरपाई करके ही पहनें। फॉल लगी साड़ी से गेटअप सही आता है। वह पीछे से बार-बार नहीं मुड़ती और चलते समय पैरों में साड़ी नहीं फंसती। साड़ी की प्लीट्स करीने से सेट होती हैं। फॉल अच्छी क्वॉलिटी की ही लगाएं।

कभी भी साड़ी में 2 से ज्यादा पिन ना लगाएं। साड़ी पिन लगाते समय यह ध्यान दें कि यह कहीं से दिखायी तो नहीं दे रहा है। ब्लाउज की बैक साइड व कमर पर साड़ी को ब्लाउज के साथ पिनअप ना करें। प्लीट्स पिनअप करना पर्याप्त होगा। ज्यादा पिन लगाने से साड़ी फट सकती है।

फॉर्मल वियर में कॉटन साड़ी के पल्लू पर प्लीट्स को पिनअप करके पहना जा सकता है, इससे प्रोफेशनल लुक आता है। कॉटन साड़ी को कैजुअली बिना पिनअप किए ही पहनें, तो अच्छा रहेगा। इससे आपका गेटअप रिलैक्स नजर आएगा।

सेक्सी लुक पाने के लिए साड़ी के साथ ब्लाउज के कट पर खासतौर पर ध्यान दें। जितना खूबसूरत ब्लाउज होगा, साड़ी उतनी ही सुंदर लगेगी। फूहड़ और सुंदर दिखने के फर्क को समझें। उम्र, मौके और शरीर को देखते हुए ब्लाउज में एक्सपेरिमेंट करें।

अगर बॉडी वेट ज्यादा है और कमर चौड़ी है, तो कॉटन की जगह लिजीबिजी फैब्रिक से तैयार पेटीकोट पहनें। इससे कमर कम मोटी दिखेगी। नेट और सिल्क साड़ी के साथ कॉटन की जगह लिजीबिजी फैब्रिक का पेटीकोट कंफर्टेबल रहेगा। फिश कट पेटीकोट रेगुलर यूज के लिए सही नहीं है।

साड़ी पहनते समय ध्यान रहे कि पेटीकोट के साथ साड़ी ठीक से टक हुई हो, वरना कुछ ही देर में उठते-बैठते हुए कमर के पीछे से यह खुल कर जमीन पर घिसटती नजर आती है। वैसे हील पहनने के बाद ही साड़ी पहनें, तो इसे टक करने का सही अंदाजा होता है।

साड़ी पर कभी भी परफ्यूम या डियो का छिड़काव ना करें। इससे परफ्यूम के दाग रह जाने का खतरा रहता है। इससे अच्छा होगा कि परफ्यूम या इत्र अपनी कलाई, कनपटी और क्लीवेज जैसी जगहों पर लगाएं। महक तन पर टिकेगी।

पायल या बिछिया पहनते समय ध्यान रखें कि साड़ी की जरी या फॉल इन गहनों के साथ के उलझ कर ना फट जाए।

सिल्क साड़ी के साथ कभीकभार कॉटन ब्लाउज पहन सकती हैं। पर कॉटन साड़ी के साथ सिल्क ब्लाउज अवॉयड करें। ब्लाउज पर डोरी, फ्रिल या पफ जैसे ऑप्शन तभी ट्राई करें, जब यह आप पर सूट करे।