Wednesday 23 September 2020 04:46 PM IST : By Ruby Mohanty

लॉन्जरी खरीदने से पहले जरूर जान लीजिए ये बातें

lingerie-1

सोचसमझ कर करें ब्रा का स्लेक्शन
अापकी ब्रा का कलेक्शन अच्छा होगा, तो हर तरह की ड्रेस की फिटिंग लॉन्जरी की वजह से खूबसूरत दिखेगी। जरूरी ब्रा में टीशर्ट, कन्वर्टिबल, बैकलेस, पुशअप, डेमी अौर स्पोर्ट ब्रा हैं। कुछ सेक्सी लेसेज ब्रा भी मस्तीभरे अंदाज के लिए बढ़िया हैं। कुछ प्रिंट्स, ब्राइट कलर अौर लेसवाली ब्रा के अलावा यह देख लें कि अापके पास ब्लैक अौर न्यूड कलर की ब्रा भी हों।
पैंटी का सलेक्शन ः ब्रा के साथ-साथ पैंटी का सेक्शन भी बढि़या होना चाहिए। बड़े साइज की अच्छी इलास्टिकवाली पैंटी उन दिनाें के लिए खास है, जब अाप अारामदायक स्थिति चाहती हैं। कॉनट पैंटी पूरे हफ्ते के लिए है। थॉन्ग का पेअर स्पेशल लुक के लिए खास है। सीमलेस पैंटी भी हर तरह के अाउटफिट के लिए सही है। यह पैंटी लाइन की समस्या से दूर रखता है। कुछ स्पेशल अौर लेसी पैंटी उन स्पेशल दिन के लिए रखें।
कैमीसोल ः सिर्फ न्यूड ब्रा के साथ शीर टॉप पहननाभर ही काफी नहीं। अापके पास अच्छी फिटिंगवाले कैमीसोल होने भी जरूरी हैं। ब्लैक, वाइट अौर न्यूड कलर के कैमीसोल कलेक्शन में रखें।
बस्टियर ः विक्टोरिया के समय में बस्टियर पहनना मेडिकली हेल्दी माना जाता है। बस्टियर पहननेे पर ब्रेस्ट के ऊपर की अोर से सही उभार अाता है। कमर पतली दिखती है। स्ट्रेपलेस, सीमलेस, पुशअप, अंडरवायर अौर कोरसेट बस्टियर चुनें।
कोरसेट ः यह फिगर को स्लिम लुक देने में मदद करता है। इससे बस्ट अौर हिप का उभार खूबसूरत दिखता है। पहले ब्रिटेन में ट्रेडिशनल ड्रेस पहनते समय कोरसेटनुमा इनर पहनी जाती थी।
मिनी टी ः हॉल्टरनेक अौर स्पोर्ट्स ब्रा टॉप के साथ पहनी जानेवाली एक्स्ट्रा स्टाइलिश लॉन्जरी है। इन सबके अलावा मिनी टी अच्छा अॉप्शन है। इसके स्लीव में रफल होगा, अॉफ शोल्डर होगा या फुल शोल्डर कैप होगा। इससे बांहों अौर कंधाें को सेक्सी लुक मिलेगा। कम उम्र की युवतियों के लिए यह बेहतर अॉप्शन है।
बेंडू  ः अालिया भट्ट ने शानदार मूवी में बेंडू पहना था। बेंडू दरअसल बस्टियर की तरह है, जो हेवी ब्रेस्ट की युवतियों के लिए खास है। अाजकल ट्रेंड में हैं। यह अापकी स्टाइलिश लॉन्जरी कलेक्शन लिए खास है।
टी शर्ट ब्रा ः कोई भी क्लोज फिट टाइट ड्रेस पहनने पर टीशर्ट ब्रा परफेक्ट फिट देता है। सीमलेस ब्रा होने की वजह से ब्रेस्ट नेचुरल फिट लुक देती हैं।
स्ट्रेपलेस ब्रा ः अाप लाइट या वाइट कलर की ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो न्यूड ब्रा अापके वाॅर्डरोब के लिए बेस्ट है। कन्वर्टिबल ब्रा को अाप स्ट्रेपलेस अौर विद स्ट्रेप कैरी कर सकती हैं। इसमें ब्रा के साथ क्रिस क्रॉस या शोल्डर अॉप्शन होता है।   
वायरलेस ब्रा ः अंडरवायर ब्रा अगर अच्छे सपोर्ट के लिए मानी जाती है, तो वायरलेस ब्रा भी कंफर्ट लेवल काे बढ़ाती है। विदअाउट पैडेड अौर वायरलेस ब्रा घर में या ट्रेवल में पहनने के लिए सबसे अारामदेह मानी जाती हैं।
लॉन्जरी खरीदते समय
एक्सपर्ट की सलाह ः सही फिटिंग की ब्रा नहीं पहनने पर ब्रेस्ट की साइज अौर शेप पर फर्क पड़ता है। इससे गरदन, पीठ अौर कंधे भी दुख सकते हैं। इसीलिए अच्छी लॉन्जरी शॉप में जाएं, जहां लॉन्जरी का सही साइज चेक करने में एक्सपर्ट मदद करेगी। जरूरी नहीं कि जो साइज अापको 4 साल पहले अाता था वहीं अापको अभी भी अाए। माना जाता है कि किसी भी महिला का अपनी पूरी लाइफ टाइम में 4 बार साइज बदलता है।
ट्रायल रूम का रुख ः कोई भी लॉन्जरी खरीदने से पहले उसे ट्राई करके तय कर लें कि वह अापके लिए सही है। जरूरत हो, तो एक्सपर्ट की सलाह लेने से नहीं हिचकें।
अच्छी क्वॉलिटी की लॉन्जरी ः दरअसल लॉन्जरी किसी भी ड्रेस के सही तरीके से फिट होने का अाधार है। अापने सही फिटिंग ब्रा पहनी हुई है, तो ड्रेस की फिटिंग परफेक्ट होगी। ब्रा का फैब्रिक भी खास मायने रखता है। यह ना सिर्फ अारामदेह होगा, बल्कि सपोर्ट अौर शेपिंग पर भी फर्क पड़ेगा।
साइज पर गौर करें

lingerie-2

अलग-अलग कंपनियों की ब्रा के साइज एक जैसे फिट नहीं होते। पर सामान्य तौर पर ब्रा के 5 कप साइज अाते हैं। ए साइज (स्मॉल), बी साइज (मीडियम), सी साइज (लार्ज), डी साइज (एक्स्ट्रा लार्ज) अौर डीडी डबल (एक्सएल)। कई बार पीठ चौड़ी होने पर ब्रा के कप के साइज पर काफी फर्क पड़ता है। जैसे साइज अगर 36 है, तो कप साइज बी, सी या डी हो सकता है। अाप अपने साइज को जरूर चेक करें।
ज्यादातर डिजाइनर ब्रा लाइट पैडेड होती हैं। ब्लाउज या फिटिंग ड्रेस में लाइट पैडेड ब्रा की वजह से उभार परफेक्ट अाता है। वैसे अाजकल डिजाइनर ब्लाउज या ड्रेसेज खरीदें, तो अापको अंडरवायर पैडेड ब्रा जैसी अच्छी फिटिंग पहले से ही मिलेगी। हेवी ब्रेस्ट की युवतियां अच्छे सपोर्ट के लिए अंडरवायर ब्रा पहनें।
 ब्रा कलर
 वाइट, ब्लैक, ब्राउन, पर्पल, पिंक अौर स्किन कलर की ब्रा हो, तो ये ज्यादातर हर तरह की ड्रेस के साथ मैच हो जाती हैं। वैसे अाजकल नियोन कलर की ब्रा का ट्रेंड है, जिसे अाप कैजुअल अाउटफिट के साथ पहन सकती हैं। लेसी ब्रा हमेशा से ही युवतियों की पसंद रही है। मोटे स्ट्रेपवाली लेसी ब्रा पहनने में अासान, अारामदेह होती है अौर यह युवतियों को नाजुकता का अहसास कराती है।
अतिरिक्त सावधानी
सही ब्रा पहनें ः ब्रा पहनते समय इस बात का ख्याल रखें कि ब्रा की हुक अापने सही जगह लगायी हो अौर स्ट्रेप्स को सही तरीके से एडजस्ट किया हुअा हो। कुछ महिलाएं ब्रा के हुक को अागे लगा कर एडजस्ट करती हैं, फिर उसे पीछे करके एडजस्ट करती हैं। एेसा करने पर ब्रा जल्दी ढीली हो जाती है। सही तरीके से ब्रा पहनने के लिए ध्यान दें कि ब्रेस्ट ब्रा के कप में अाएं अौर दोनों हाथों से ब्रा के हुक लगाएं। कंधे के स्ट्रेप्स को सही एडस्ट करें।
हैंडवॉश करें ः कभी भी ब्रा सभी कपड़ों के साथ ना धोएं, ना ही उसे वॉशिंग मशीन में डाल कर धोएं। पानी मिले लिक्विड डिटरजेंट में ब्रा को कुछ देर भिगो कर रखें अौर हल्के हाथ से धो कर सुखाएं।