Monday 02 November 2020 03:11 PM IST : By Rooma

7 बातें ध्यान में रखें जब बैकलेस ड्रेस पहनें

Backless

1- बैकलेस ड्रेस इन दिनों क्लीवेज ब्यूटी की तुलना में ज्यादा हॉट मानी जा रही है। कई टॉप और ब्लाउज एेसे डिजाइन के बनाए जा रहे हैं, जिनकी नेकलाइन पूरी तरह से कवर पर बैक ओपन है। नाइट फंक्शन में पहनने के लिए साड़ी के साथ कोई स्मार्ट बैकलेस ब्लाउज बनवाएं या फिर जींस के साथ पहनने के लिए कोई स्मार्ट बैकलेस टॉप का ऑप्शन रखें। सिंगल पीस ड्रेस या बैकलेस जंप सूट भी आकर्षक दिखता है।

2- बैकलेस ड्रेस पहनने के लिए खुली पीठ की त्वचा काफी खूबसूरत दिखनी चाहिए, जिससे ड्रेस सुंदर दिखायी दे। खासतौर पर पीठ पर हाइड्रेटिंग बॉडी ऑइल का इस्तेमाल करें। पीठ की खुश्की दूर होगी, पूरी नमी मिलेगी और इसकी मीठी महक से मन रिलैक्स भी रहेगा। इसे पीठ पर तेज मालिश के साथ लगाएं। अगर त्वचा पहले से ही स्वस्थ और सुंदर है, तो हाइड्रेशन के लिए यह अच्छा है।

3- बैकलेस टॉप या सिंगल पीस ड्रेस पहनने से पहले शिमर बॉडी ऑइल भी लगाना सही है। इसमें जोजोबा और बादाम तेल होता है। इस अल्ट्रा शिमरी ऑइल से त्वचा पर गजब की चमक आती है। रिच लुक मिलता है। पर इसे रेगुलर इस्तेमाल ना करें। जब बैकलेस ड्रेस पहनें तभी लगाएं।

4- बॉडी स्क्रब या बॉडी पॉलिशिंग से भी पीठ की रंगत साफ हो जाती है। अगर घर में बॉडी पॉलिशिंग करना चाहती हैं, तो दही, शहद, ऑलिव ऑइल, जौ का आटा मिला कर पैक बनाएं। इन्हें मिला कर कुछ देर के लिए रखें फिर पीठ पर लगाएं। हल्का सूखने पर दूध से फिर से त्वचा को भिगोएं और पीठ पर स्क्रब करें। नहाने के बाद बदन को बिना पोंछे ही सूखने दें।

5- सिर्फ चेहरे पर ही नहीं, बल्कि पीठ पर भी फाउंडेशन लगा कर अच्छी तरह से स्किन के साथ ब्लेंड करें। उसके बाद लूज पाउडर लगाएं। अंत में चाहें, तो पीठ पर हल्का सा शिमर डस्ट करें। अपने बालों में टॉप नाॅट बनाएं।

6- ज्यादातर बैकलेस ब्लाउज में ब्रा की फिटिंग पहले से ही होती है। बैकलेस टॉप के साथ निपल पेस्टीज का आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। यह ऑनलाइन या किसी अच्छे अंडरगारमेंट शॉप पर मिल सकता है। इसे निपल पर लगाने से पहले इस बात से श्योर हों कि यह निपल पर अच्छी तरह से चिपक जाए। कहीं जाने से कुछ घंटे पहले ही इसे निपल पर लगा लें, जिससे बाहर निकलने से पूरी तरह आश्वस्त हो जाएं कि यह सही से चिपकी है। अगर पतले और लाइट फैब्रिक का टाॅप पहन रही हैं, तो न्यूड कलर के सिलिकॉन पेस्टीज का इस्तेमाल कंफर्टेबल साबित होगा। ये रीयूजेबल होते हैं और इन्हें आसानी से रिमूव भी किया जा सकता है।

7- स्ट्रेपलेस ब्रा या यू प्लंग स्टिक ऑन ब्रा भी बैकलेस ड्रेस के साथ पहनी जा सकती हैं। बस्ट लाइन के साथ इस ब्रा की सुंदर फिटिंग आती है। ड्रेस भी अच्छी दिखती है।