Wednesday 23 September 2020 04:46 PM IST : By Ruby Mohanty

जानें इस साल क्या रहेगा फैशन ट्रेंड

fashion-8

कभी अापने सोचा था कि 1950 का फैशन, जिसे अाप देख कर मुस्करा देती थीं, वह एक बार फिर लौटेगा? जी हां, 2020 में जो भी फैशन में टि्वस्ट अाया है, वह इस स्प्रिंग/समर में दिखायी देगा। दिल्ली की फैशन डिजाइनर निकिता टंडन कलर्स अौर कट्स के बारे में जानकारी दे रही हैं। मुंबई से मालिनी अग्रवाल एक्सेसरीज के बारे में अौर कोलकाता से जया राठौर एथनिक ड्रेसेज के बारे में सलाह दे रही हैं। अाप भी जानें-
1.  शेड्स अाफ पिंक इस साल फैशन में होगा। इसके साथ कोई भी शेड मिक्स कर सकेंगे जैसे ब्लू अौर वाइट, लेकिन पिंक सभी कलर्स को डोमिनेट करेगा। डिजाइनर निकिता टंडन इस साल के समर कलेक्शन में पिंक को सुपर कलर मान रही हैं। डेनिम भी खूब सराहे जाएंगे।
2. निकिता के मुताबिक समर में पिंक के अलावा वाइट अौर न्यूड पहले की तरह ‘इन’ रहेगा। इस बार हैप्पी कलर्स में लेमन येलो होगा। लेकिन वह पिंक के कई शेड के साथ मिक्स होगा। ब्लू अौर ग्रीन के शेड्स भी पिंक के साथ पहने जा सकेंगे।
3. 2020 में ‘इक्वल फैशन कलर्स’ पर जोर होगा। जैसे पिंक के 2-3 शेड्स एक साथ पहने जाए। ऐसा बिलकुल भी नहीं मानें कि सिर्फ यंग गर्ल्स ही पाउडर पिंक पहनेंगी। हर उम्र की महिलाएं इस कलर को एंजॉय करेंगी। अाप पिंक लॉन्ग स्कर्ट, टॉप, ब्लाज, साड़ी या स्कार्फ कुछ भी चूज कर सकती हैं। डीप पिंक स्कर्ट के साथ वाइट, येलो या अॉरेंज में से कोई भी कलर का टॉप या शॉर्ट कुर्ती पहन सकती हैं। 

fashion-7


4. डेनिम में इस बार कलर से ज्यादा कट्स पर काम होगा। बहुत अलग-अलग तरह की कट्स की जींस देखने अौर पहनने को मिलेंगी। ब्लू अौर ग्रे कलर के डेनिम ज्यादा देखे जाएंगे जैसे हाई वेस्ट साइड स्लिट बेल फ्लेयर्ड जींस, हाई राइज बूट कट जींस, वेस्ट स्लिट बूट कट जींस, क्रॉप्ड मिड राइज स्किनी जींस। पर इन पर वेस्ट स्ट्रेट लेग जींस अच्छी दिखेंगी। समर में पिंक टॉप के साथ अाप ब्लू या ग्रे जींस पहनें, तो ट्रेंडी लुक मिलेगा। ग्रे में भी कई शेड्स होंगे जैसा कि ब्लू डेनिम में होते हैं।
5. जींस का जो स्टाइल सन 1950 में था, 2020 में फैशन की दुनिया में फिर जगह बनाएगा। एक अोर हिपस्टर जींस में युवतियां कंफर्टेबल दिखेंगी, तो दूसरी अोर जींस नी लेंथ तक साइड स्लिट भी पसंद की जाएंगी। बेलबॉटम जींस भी वॉर्डरोब में फिर से सजने लगेंगी। कलरफुल जींस इस बार फैशन में नहीं होगी अौर ना ही फ्लोरल प्रिंट जींस सराही जाएंगी। इसीलिए बेहतर होगा कि कलरफुल जींस को पाजामे की जगह यूज करें अौर वेलबॉटम जींस को टॉप के साथ पहनें। जंपसूट भी बेलबॉटम कट के साथ गर्ली लुक देंगे। 
6. खूब फ्रिलवाली लेसी शॉर्ट स्कर्ट कॉलेज गर्ल्स पसंद करेंगी। लॉन्ग स्कर्ट के साथ शॉर्ट अौर लॉन्ग कुर्तियां फैशन में होंगी।

fashion-5


7. ब्लैंकेट स्कार्फ इस साल जबर्दस्त फैशन में रहेगा। इस टेंशन से दूर रहें कि ब्लैंकेट की तरह दिखनेवाले स्कार्फ को गले में कैसे लपेटेंगे। स्कार्फ को 5-6 तरह से कैरी करना सीख लें जैसे सिंपल नॉट, बेल्टेड स्कार्फ, जिसमें स्कार्फ को तिकोना करके कंधे पर डालें फिर कमर पर स्कार्फ को अंदर करते हुए स्कार्फ पर बेल्ट लगाएं।
8. मुंबई की फैशन डिजाइनर मालिनी अग्रवाल के मुतिबक, इस साल एक्सेसरीज में भी बदलाव अाएगा। बकेट हैट सभी को पसंद अाएंगे। स्ट्रेपी सैंडल में भी चेन फैशन में रहेगी। चेन के साथ लोफर स्टाइल पॉम नी हाई बूट्स इस बार रुटीन में ब्रेक देंगे। स्काई हाई प्लेटफॉर्म, 2020 में लो हील इंप्रेस करेंगे। प्लेटफॉर्म अौर क्लासिक लोफर भी पसंद किए जाएंगे। पाम शूज में चेन फैशन में रहेगी।
9. अब ट्रेंड काफी बदलने लगा है। लोगों का फैशन सेंस बढ़ा है। किसके साथ क्या पेअर करके पहनना है, यह उन्हें पता है। पिछले कुछ सालों में इंडियंस का फैशन सेंस बदल कर सुंदर बना है। अलग-अलग ब्रांड नए ट्रेंड्स ले कर अाते हैं। अाप उनमें से वही चुनें, जो अापकी बॉडी पर सूट करे। पहले ट्रेंड होता था कि गोल्ड ज्वेलरी पहनी है, तो गोल्ड सैंडल ही पहननी है, पर अब ऐसा नहीं है।

fashion-6


10. 2020 में स्कार्फ, जैकेट, हैट में ‘हाउंस टूथ’ काफी फैशन में होगा। मालिनी के मुताबिक हाउंस टूथ एक तरह का टेढ़ा चेक है, जो फैशन में है। स्कार्फ में यह ‘इन’ रहेगा। वैसे 2019 के विंटर में जंपसूट, जैकेट, स्कार्फ में हाउंस टूथ फैशन में था, पर 2020 में भी इसका ज्यादा असर दिखेगा। इसीलिए बैग, हैट, स्कार्फ में से कोई हाउंस टूथ यानी बड़े चेक का शौक अाप भी इस बार अपना कर देखें। बाकियों से अलग दिखेंगी।
11. फ्लोरल प्रिंट ड्रेसेज इस समर में कूल लुक देंगी। रफल एक बार फिर लड़कियों की पसंद होगी। एअरी ड्रेसेज, पफ स्लीव, वन शोल्डर नेकलाइन, शॉर्ट ड्रेसेज को भी पॉपुलैरिटी मिलेगी। फैशन ब्रांड्स टॉप, फ्रॉक्स, ब्लाउज में पफ स्लीव ले कर अाएंगे। 
12. शेड्स में इस साल अोवरसाइज वाला रेट्रो लुक पसंद अाएंगे। 1970 के सनग्लासेस का अाकर्षण भी इस साल दिखनेवाला है। इसमें रेट्रो फ्रेम, बिग स्क्वॉयर, अोवरसाइज अोवल शेप भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर होगा। इस सबके अलावा ग्रीन, अर्दी अौर न्यूट्रल दोनों ही शेड्स सनग्लासेज में दिखेंगे। अगर अाप पावर लेंस यूज करती हैं, तो अोवरसाइज फ्रेम भले ही खरीदें। वैसे नियॉन कलर के ब्राइट सनग्लासेस इस साल का हॉट स्टाइल होंगे। अाप भी ट्राई करें।
13. बहुत सारी बीड्सवाली स्ट्रिंग्स पहले की तरह इस बार पसंद की जाएंगी। गोल्ड या पर्ल स्ट्रिंग्स के साथ जरूरी नहीं कि गोल्ड या पर्ल भी पहनी जाए, कुछ उसके साथ अलग इयररिंग्स पहन सकती हैं। जो भी एक्सेरीज ट्रेंड में है, कलर अौर स्टाइल अापकी अपनी चॉइस के मुताबिक होगा। पतली लेदर बेल्ट भी पसंद की जाएगी।

fashion-4


14. हूप इयरिंग्स फैशन में होंगे। गोल्ड अौर सिल्वर में हूप्स अच्छे दिखेंगे। वेस्टर्न अौर ट्रेडिशनल अाउटफिट में ये खूबसूरत दिखेंगे। पर्ल इस बार फैशन में होगा। इतना ही नहीं, शोल्डर लेंथ इयररिंग भी ट्रेंड करेगा। इसे ट्रेडिशनल अाउटफिट के साथ पहनना अच्छा रहेगा। ब्रोच का एक बार फिर फैशन दिखेगा। इसे अाप सूट या स्मार्ट शर्ट के साथ पहन सकेंगी। फ्रूट, फ्लावर या एनिमल इमेज के स्टोन स्टडेड ब्रोच पसंद किए जाएंगे। चोकर के साथ कलर स्टोन काफी सराहे जाएंगे। ये वेस्टर्न अौर ट्रेडिशनल अाउटफिट में पहने जाएंगे। लेअर्ड नेकलेस इस बार सराहे जाएंगे।
15. चेन एक्सेसरीज में अपनी खास जगह बनाएगी। शूज, बैलीज, बूट्स में ही नहीं, बल्कि नेकपीस अौर पर्स में चेन का इस्तेमाल होगा। इसे चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि एक बार में केवल एक ही चेनवाली एक्सेसरी का इस्तेमाल करें। सभी एक साथ ना पहनें। बोहेमियन लुक जिन्हें पसंद है, वे मल्टी कलर्ड जींस अौर जैकेट के साथ चूिड़यां पहनने का शौक पूरा कर सकती हैं।
16. येलो, अॉरेंज, शेड अॉफ ब्लू स्काई हाई अौर बूट्स काफी पसंद किए जाएंगे। फ्लैट फुटवेअर पसंद करनेवाली युवतियों के लिए भी खुशखबरी है, इस बार भी फ्लैट फुटवेअर में कई वेराइटी बाजार में अाएंगी। फ्लैट फुटवियर को एक बार फिर स्वास्थ्य अौर स्टाइल के साथ जोड़ कर देखा गया है। स्क्वॉयर टोड सैंडल को बरमूडा शॉर्ट्स के साथ पहनें, तो कूल दिखेंगी। एंक्लेट पहले की तरह फैशन में होगी। सिंगल घुंघरु एंक्लेट में दिखायी देगा।
17. साल 2020 में डबल डेनिम लुक से युवतियां अाकर्षक दिखेंगी जैसे डेनिम स्कर्ट अौर डेनिम ब्लाउज। अब हमेशा डेनिम जींस पहनने के अलावा डेनिम स्कर्ट के भी कॉलेज गर्ल्स के पास अॉप्शन होंगे। क्लासिक ए लाइन स्कर्ट के साथ कोई भी ड्रेसी टॉप पहन कर कूल दिखेंगी। इतना ही नहीं, कलरफुल लेदर शॉर्ट स्कर्ट पॉपुलर होंगी।

fashion-2

18. बरमूडा शॉर्ट्स कंफर्टेबल लुक देंगे। पोल्का डॉट स्कर्ट का फैशन भी युवाअों को भाएगा। टीन गर्ल्स को एक बार फिर से मिडीज पहनने का मौका मिलेगा। टक इन शर्ट या ब्लाउज टॉप की स्लीक बेल्ट भी पसंद की जाएंगी। 
19. कुर्तियों में शर्ट कुर्ती बोल्ड अौर स्मार्ट लुक देगी। समर वेडिंग ट्रेंड में शोल्डर बेरिंग स्लीव का फैशन होगा। यह अॉफ शोल्डर अौर बबल स्लीव से भी ज्यादा कूल दिखायी देगा। इसे किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है।
20. पूरा गेटअप बदलने के लिए कोई एक एक्सेसरी फंकी पहनें। यह अापका स्टाइल स्टेटमेंट होगा। लेकिन उम्र, अवसर अौर अपनी हाइट व वेट को भी ध्यान में रखें। जो पर्सनेलिटी पर सूट करे वही अपनाएं।
21. एथेनिक ड्रेसेज, पार्टी वियर, अोकेजन वियर, रिजॉर्ट वियर, रिसेप्शन, वेडिंग, मेंहदी, संगीत जैसे अवसरों के लिए कोलकाता की फैशन डिजाइनर जया राठौड़ के लग्जरी कलेक्शन पर अाप भी गौर करें। समर सिल्क को ले कर उन्होंने एंब्रॉइडर्ड जैकेट, शर्ट, ब्लाउज अौर लहंगे पर काम किया है। किसी बॉर्डरवाली प्लेन स्कर्ट के साथ एंब्रॉइडर्ड जैकेट कैरी कर सकती हैं। मस्टर्ड सिल्क जैकार्ड बंद गला के साथ कशीदाकारी अाकर्षक दिखेगी।

fashion-3

22. एथनिक सािड़यों में अॉरेंज, टरकॉयज ब्लू, पिंक कलर फैशन में होगा। टिशू या जॉर्जेट साड़ी के साथ मिरर वर्क का क्रेज भी इस साल दिखायी देगा। कोबाल्ट ब्लू चिकनकारी टैंक टॉप ब्लाउज के साथ दुपट्टे को प्लेन पिंक या ब्लू लहंगे के साथ कैरी किया जा सकता है।
23. कॉलर क्रॉप्ड कुर्ती अौर एंब्रॉइडर्ड स्कर्ट सहेलियों के साथ किसी कार्ड पार्टी की रौनक बढ़ा सकती हैं। बेज अौर पिंक कलीदार कुर्ती के साथ मिरर वर्क भी युवतियों को अच्छे लगेंगे। क्लासिकल अौर ट्रेडिशनल एंब्राइडर्ड सािड़यां खास अवसरों की रौनक बढ़ाएंगी। मिंट जरदोजी जाली स्ट्राइप्स के दुपट्टे भी हेवी लहंगों के साथ क्लासिक लुक देंगे। इस बार पिंक फैशन में होने की वजह से रूबी पिंक कशीदाकारी जैकेट के साथ घेरदार स्कर्ट, ब्रिक रेड मिरर वर्क चोली अौर दुपट्टे के लहंगा सेट भी युवतियों के बीच पॉपुलैरिटी बटोरेंगे।  

fashion-1


24. जींस टॉप में पिंक अौर ब्लू का कॉम्बिनेशन अापको गर्ली लुक देगा। एक्सेसरी में बेल्टेड बैग या स्ट्रिंग बैग्स अच्छे लगेंगे। 
25. फ्रिल अौर बैलून टॉप्स फैशन में हाेंगे। इतना ही नहीं, वी नेक स्ट्राइप्स ब्लाउज, लॉन्ग स्लीव, टर्न डाउन कॉलर शर्ट भी काफी सराहे जाएंगे। इस बार शर्ट के कॉलर नए-नए अंदाज में पसंद किए जाएंगे, जैसे फ्रेंच कलर, इटैलियन, क्लब कॉलर। ये पुरुषों अौर महिलाअों दोनों के लिए होंगे।