Thursday 01 April 2021 12:22 PM IST : By Nishtha Gandhi

जब कमर हो बेहद पतली, तो किस तरह के कपड़ों का करें चुनाव

fashion-advise-for-slim-girls

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप बड़े जतन से तैयार हो कर आईने के सामने खड़ी हुईं, लेकिन खुद को देख कर तसल्ली नहीं हुई और अफसोस भी हुआ कि काश मैं भी थोड़ी मोटी होती, तो बॉडी के कुछ कर्व्स नजर आते। अगर आप बहुत पतली हैं, तो ड्रेसिंग में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है-

अगर वेस्टर्न ड्रेसेज पहनना पसंद है, तो पेपलम कट, स्ट्रेट कट, बेबी डॉल कट और पफ स्लीव्स पहनें। इनसे आपका शरीर भरा-भरा लगेगा।

ड्रेसेज में कट का भी ध्यान रखें। चूंकि आपका मकसद अपनी बॉडी को थोड़ा भरा हुआ दिखाना है, इसलिए ड्रेस में कट्स से आप कर्व्स दिखा सकती हैं। अगर कमर में कर्व पता नहीं चलता, तो लॉन्ग कटवाली ड्रेस पहनें, जो कमर के पास से शुरू होता हो।

ऐसी कुरतियां और टॉप पहनें, जिनमें शोल्डर और हिप्स पर वॉल्यूम हो, यानी वे थोड़े लूज फिट हों, तो इससे कमर पर कर्व हाइलाइट होंगे।

बेहद पतली बांहें छिपाने के लिए पफ स्लीव्स, बैलून स्लीव्स पहनें। बड़े प्रिंटवाली लंबी स्लीव्स भी आपके लिए बेहतरीन रहेंगी।

बस्ट एरिया से ध्यान हटाना चाहती हों, तो ब्राइट ट्राउजर्स या स्कर्ट, शूज आदि पहनें। अपनी टॉप और शर्ट को जींस के अंदर करके पहनें। इससे हिप्स हाइलाइट होंगे।

बस्ट एरिया को फुल दिखाने के लिए हेवी प्रिंट तो मदद करेंगे ही, साथ ही ड्रेस में और डिटेल्स जैसे प्लीट्स, रफल्स, नॉट्स और फ्रिल्स भी आप पहन सकती हैं। अगर फ्लैट बस्ट हो, तो कॉलर एरिया पर सीक्वेंस, ज्वेल्स और बो पहनें। वी नेकलाइन और क्लीवेज दिखानेवाली ड्रेसेज ना पहनें। टर्टल नेक, हाई काउल नेक पहनने से भी बस्ट एरिया हाईलाइट होगा।

ट्राउजर्स और जींस हमेशा लो वेस्ट पहनें। बूट कट ट्राउजर्स और फ्लेयर्ड पैंट्स से भी हिप्स राउंड लगते हैं। फ्लेयर्ड पैंट्स पहनते समय ध्यान रखें कि ये पैंट्स ऊपर से टाइट फिट हों और घुटनों से नीचे के भाग में फ्लेयर्स हों।

ड्रेस के लिए फैब्रिक का चुनाव भी सोच समझ कर करें। लाइटवेट फैब्रिक्स जैसे शिफॉन, जॉर्जेट के बजाय कॉटन, हैंडलूम सिल्क पहनें।

ड्रेस के अपर हाफ पर हॉरिजेंटल स्ट्राइप्स कमर के कर्व्स का भ्रम पैदा करेंगी। जहां तक हो सके ब्लैक कलर पहनने से बचें। इससे आप और भी पतली नजर आएंगी।

अगर मैक्सी ड्रेस या गाउन पहनने हों, तो घेरदार गाउन के साथ बेल्ट पहनें। यह कमर पर कर्व का भ्रम पैदा करेगी।

फिगर को भरा हुआ दिखाने के लिए लेअर्स में ड्रेस पहनें। लेअर्स के लिए मौसम के हिसाब से फैब्रिक का चुनाव करें। अंदर वाली लेअर का फैब्रिक सबसे पतला रखें। मोटे फैब्रिक वाली ड्रेस सबसे ऊपर पहनें। लेअर्स को लंबाई में पहनने के बजाय चौड़ाई में पहनें।

लेगिंग्स में आपकी टांगें और पतली दिखायी देने लगेंगी। इनके बजाय जींस, कॉटन पैंट्स और पलाजो पहनें। कार्गो पैंट्स भी आपके लिए बेस्ट रहेंगी।

फ्लैट बस्ट वाली युवतियां अंडरवायर और पैडेड ब्रा पहन सकती हैं। कप साइज को फुल दिखाने के लिए ट्राएंगुलर शेप की ब्रा पहनें।

पतली लड़कियां यह सोचती हैं कि वे ढीले-ढाले या बैगी कपड़े पहन कर थोड़ी मोटी दिख सकती हैं, लेकिन यह गलत है। इनमें आपका लुक बहुत खराब दिखेगा।

एंपायर वेस्टलाइन कुरतियां और टॉप आप पर फबेंगे। रेडीमेड कुरते अगर बस्ट पर से लूज हों, तो इनकी सही फिटिंग कराएं।