Monday 19 July 2021 04:44 PM IST : By Nishtha Gandhi

जूम पर शादी अटेंड कर रहे हों, तो भी ड्रेस कोड से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान

weding-fashion-tips

पैंडेमिक की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अब कई लोग शादी में भीड़भाड़ इकट्ठी करने के बजाय वर्चुअल इवेंट होस्ट करने में सहूलियत समझते हैं। शादी के इंविटेशन में अब वेन्यू के बजाय जूम मीटिंग का पासकोड दिया जाने लगा है। अगर आपके पास अभी तक ऐसा कोई इंविटेशन नहीं भी आया है, तो इंतजार करें, आने वाले समय में आपको कोई ना कोई अपनी शादी का वर्चुअल गेस्ट जरूर बनाएगा। आजकल लोगों को शादियों में यह अरेंजमेंट बहुत भा रहा है, खासकर से तब जब सब लोग अपनी हेल्थ को ले कर डरे हुए हैं। अगर आप के पास भी किसी शादी को जूम के द्वारा अटेंड करने का इंविटेशन आ गया हो, तो ड्रेसिंग का भी ध्यान रखना जरूरी है। सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा बता रही हैं, वर्चुअल वेडिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखें-

ड्रेस कोड फॉलो करेंः अगर शादी में होस्ट ने कोई ड्रेस कोड रखा है, जैसे कोई खास कलर, स्टाइल, तो कोशिश करें कि आप उस का ध्यान रखते हुए तैयार हों। दरअसल, हर कोई अपनी शादी के दिन को खास बनाना चाहता है, हो सकता है कि मेहमानों के ड्रेस कोड के जरिए वे वर्चुअल फोटोज को सुंदर बनाना चाहते हों।

पेस्टल शेड्स हैं परफेक्टः आजकल एथनिक लुक में पेस्टल शेड्स सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। इससे आप को घर में बहुत ज्यादा ओवर ड्रेस्ड भी फील नहीं होगा। आप भी अॉनलाइन वेडिंग के लिए पेस्टल एथनिक ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

हल्का मेकअप जरूर करेंः आप चाहे अॉनलाइन ही शादी अटेंड कर रहे हों, लेकिन शादी में हल्का मेकअप जरूर करें। इससे आपकी ड्रेस की खूबसूरती भी अौर उभरेगी। न्यूड लिप कलर के साथ ब्राइट आई शैडो अौर लाइनर लगाएं।

ब्लैक अौर वाइट कलर से बचेंः जैसे आप किसी शादी में जाते समय ब्लैक या वाइट कलर की ड्रेस पहनने से बचती हैं, वैसे ही वर्चुअल इवेंट अटेंड करते हुए भी इसे ना पहनें। इन रंगों की ड्रेस वेडिंग इवेंट के लिए बहुत सिंपल लगेगी।

ट्राई करें सेमी एथनिक लुकः अगर आपको घर में लहंगा या साड़ी पहन कर बैठना अजीब लगता है, तो सेमी एथनिक लुक भी ट्राई कर सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ड्रेस बहुत सिंपल ना हो। लाइट वर्क, एंब्राइडरी वाली ड्रेस आप सिलेक्ट कर सकती हैं।

शिमरी ड्रेस अवॉइड करेंः बहुत ज्यादा शिमरी यानी चमक-दमक वाली ड्रेस पहनना अवॉइड करें, क्योंकि लाइव वीडियो में इस तरह की ड्रेसेज अच्छी नहीं लगतीं। इनसे आपका लुक खराब हो सकता है। शिमरी ड्रेस के बजाय सिंगल शेड की ऐसी एथनिक ड्रेसेज ट्राई करें, जिन पर सिंपल वर्क किया गया हो।

जींस अवॉइड करेंः कैजुअल लुक वेडिंग के लिए नहीं है, फिर चाहे वह वर्चुअल वेडिंग ही क्यों ना हो। जिन्होंने आपको शादी अटेंड करने के लिए इंविटेशन भेजा है, वे वर्चुअल शादी को रिअल टाइम एक्सपीरियंस में बदलना चाहते हैं। इसलिए आप भी ऐसे तैयार हो कर ना बैठ जाएं, जिससे लगे कि आप जबर्दस्ती शादी अटेंड कर रहे हैं।

बहुत ज्यादा एक्सेसरीज ना पहनेंः अपनी ड्रेस के साथ बहुत ज्याद एक्सेसरीज जैसे हेवी गहने, चूडि़यां ना पहनें, इससे आप ओवर ड्रेस्ड लगेंगी अौर वीडियो कॉलिंग के समय जब आपकी बधाई देने की बारी आएगी, तो आपका लुक क्लिअर दिखायी नहीं देगा। इसलिए वर्चुअल वेडिंग के लिए तैयार होते समय लाइट मेकअप, कम एक्सेसरीज का रूल फॉलो करें।