स्मार्ट वुमन की फर्स्ट चॉइस होती है सही फिटिंग वाली स्मार्ट लॉन्जरी। इनरवेअर अगर सही ना हो, तो अच्छे खासे आउटफिट का कबाड़ा हो सकता है। ना तो उसकी फिटिंग सही आती है और ना ही पहनने पर कॉन्फिडेंस महसूस होता है। ना सिर्फ टीनएजर्स और यंग गर्ल्स बल्कि हर उम्र की महिलाओं के लिए अपनी लॉन्जरी का सही साइज जानना बहुत जरूरी है। आप चाहे इंडियन ड्रेसेज पहन रही हों या वेस्टर्न आउटफिट, परफेक्ट फिटिंग की ब्रा होना बहुत ही जरूरी है। कुछ महिलाएं सोचती हैं कि वे कुरते पर दुपट्टा कैरी करती हैं या फिर साड़ी पहनती हैं, तो ऐसे में कैसी भी पुरानी या गलत फिटिंग की ब्रा पहन कर उनका काम चल सकता है, लेकिन यह सोच गलत है। गलत ब्रा पहनने से ब्रेस्ट की शेप खराब होती है, जिसे ठीक नहीं किया जा सकता है।
अब तो इनरवेअर बनाने वाली कई कंपनियां और स्टार्टअप्स बाजार में आ चुके हैं, जो हर उम्र, बाॅडी शेप, साइज और यहां तक कि कस्टमाइज्ड इनरवेअर बना रही हैं। इनके प्रोडक्ट्स मॉर्केट में और बेहद आसान रिटर्न पॉलिसी के साथ ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। इनमें से आप अपनी पसंद के मुताबिक कुछ भी चुन सकती हैं। लॉन्जरी ब्रॉन्ड जिवामे के एक्सपर्ट्स से जानिए वे कौन सी जरूरी चीजें हैं, जो आपके इनरवेअर कलेक्शन में होनी चाहिए

बेसिक बैकलेस ब्राः यह ब्रा कई तरह के कलर्स और स्टाइल्स में मिलती है। इसे खासकर से ऑफ शोल्डर, लो बैक, की होल बैक, बैकलेस ब्लाउज के साथ पहना जा सकता है, जिससे कि आपकी ड्रेस के अंदर से ब्रा का स्ट्रैप नजर ना आए।

कर्व कलेक्शन ब्राः प्रेगनेंसी के बाद, उम्र बढ़ने पर या हारमोनल इशूज की वजह से जिन महिलाओं का वजन बढ़ जाता है, उन्हें हमेशा ब्रेस्ट के कप साइज के अनुरूप ही ब्रा चुननी चाहिए। कर्व कलेक्शन में डी और ई कप साइज उपलब्ध होते हैं, जो ब्रेस्ट को फुल कवरेज देते हैं और कंफर्टेबल भी रहती हैं।

एक्टिवेअर लॉन्जरीः अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं, तो आपके कलेक्शन में एक्टिववेअर लॉन्जरी जरूर होनी चाहिए। खासकर से वे युवतियां जो हाई इंटेंसिटी वर्कआउट करती हैं, वे नॉर्मल ब्रा पहने कर वर्कआउट ना करें। एक्टिववेअर लॉन्जरी का फैब्रिक जल्दी पसीना सोखने वाला होना चाहिए, साथ ही इसका डिजाइन ऐसा होना चाहिए, जो वर्कआउट के समय बॉडी को पूरा सपोर्ट दे। इस तरह के कलेक्शन में ब्रा, जॉगर्स सभी शामिल रहते हैं।

शेपवेअरः यह जरूरी नहीं कि हर किसी की बॉडी परफेक्ट शेप में ही हो। लेकिन बैक, टमी और आर्म्स और थाईज से दिखने वाले फ्लैब की वजह से हम बहुत सी ड्रेसेज नहीं पहन पाते हैं। ऐसे में एक अच्छा शेपवेअर आपकी यह ख्वाहिश पूरी कर सकता है। इस कलेक्शन में मिनिमाइजर्स, टमी टकर्स और साड़ी शेपर्स जैसे प्रोडक्ट्स आते हैं, जो आपकी बॉडी के फ्लैब को छुपा कर कर्व्स को हाइलाइट करते हैं। एक अच्छी कंपनी का शेपवेअर आपको किसी भी ड्रेस में कॉन्फिडेंट महसूस करवा सकता है।

हिपस्टर पैंटीजः अकसर टाइट फिटिंग जींस, ट्राउजर्स या लैगिंग के अंदर से पैंटी की लाइनिंग नजर आती है, जिसकी वजह से कई बार महिलाओं को पब्लिक प्लेस में शर्मिंदा होना पड़ता है। ऐसे में हिपस्टर पैंटीज बहुत मददगार साबित हो सकती हैं। ये बॉडी हगिंग तो होती हैं, लेकिन बेहद कंफर्टेबल भी होती हैं। इनकी सबसे अच्छी बात यह होती है कि ड्रेस के नीचे से पैंटी लाइनिंग नजर नहीं आती। साथ ही हिपस्टर्स के अलावा बॉडी शॉर्ट्स, बिकिनी भी अलग-अलग ओकेजन के हिसाब से आप चुन सकती हैं। लो वेस्ट जींस पहननी हो, तो लो राइज हिपस्टर चुनें, जो पूरी कवरेज तो देता है, लेकिन जींस के अंदर से नजर नहीं आती।