Wednesday 23 September 2020 04:42 PM IST : By Anu

हेअर रिमूवल क्रीम इस्तेमाल करने से पहले जरूर जान लें ये बातें

अाजकल हेअर रिमूविंग के कई अॉप्शन हैं, जिनमें से हेअर रिमूविंग क्रीम भी है। दर्दरहित प्रकिया होने की वजह से युवतियां इसका इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। हेअर रिमूविंग क्रीम अलग-अलग तरह की वेराइटी की होती हैं, जैसे एलोवरा, लेमन, रोज, चंदन। यह हेअर रिमूविंग करने के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइज का संतुलन बनाए रखता है।

hair-removal


⇛ हेअर रिमूवर क्रीम हेअर रिमूव करने का अासान तरीका है। हेअर रिमूविंग करने के बाद डेड स्किन निकलने की वजह त्वचा काफी मुलायम अौर साफ हो जाती है। अाजकल अलग-अलग तरह के हेअर रिमवूर क्रीम अौर लोशन बाजार में उपलब्ध हैं, जो त्वचा को मॉइश्चराइज करते हैं। अगर अापकी त्वचा ज्यादा रूखी है, तो वैक्सिंग या मॉइश्चराइजर युक्त हेअर रिमूवर का इस्तेमाल करें।
⇛ हेअर रिमूविंग क्रीम-लोशन का इस्तेमाल करने से त्वचा में किसी प्रकार की जलन नहीं होती, जबकि हेअर रिमूविंग के अन्य उपायों से त्वचा पर दानों की समस्या हो जाती है। क्रीम-लोशन से बाल हटाने के बाद हेअर ग्रोथ बहुत बारीक होती है अौर लंबे समय त्वचा मुलायम बनी रहती है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता, जबकि हेअर रिमूविंग की अन्य प्रकिया में त्वचा के काले पड़ने की अाशंका होती है।
हेअर रिमूविंग के बाद क्या करें
⇛ हेअर रिमूविंग के बाद कभी भी कसे हुए कपड़े ना पहनें, वरना त्वचा कपड़ों से रगड़ खा कर लाल पड़ जाएगी। हेअर रिमूव करने के बाद लूज कॉटन ड्रेसेज पहन सकती हैं। हेअर रिमूविंग के बाद हेवी मॉइश्चराइजर नहीं लगाया जाता, क्योंकि इससे दाने अौर रैशेज होने की अाशंका रहती है। सामान्य पानी से धोने के बाद त्वचा को खुला छोड़ दें। हेअर रिमूविंग क्रीम में ही एेसे असेेंशियल अॉइल होते हैं, जो त्वचा की प्राकृतिक तरीके से देखभाल करते हैं।
⇛ एंटीसेप्टिक लोशन लगाएं, ताकि त्वचा की नमी बनी रहे अौर किसी तरह के बैक्टीरियल इन्फेक्शन होने से त्वचा बची रहे। इसके बाद रैशेज की समस्या होती है, तो हेअर रिमूविंग के बाद अाइस लगा सकती हैं। एस्टिंजेंट अौर गुलाबजल मिला कर त्वचा पर स्प्रे कर सकती हैं।
⇛ एलोवेरा, ट्रीट टी अॉइल युक्त मॉइश्चराजिंग लोशन से त्वचा को जलन से छुटकारा मिलता है। हेअर रिमूविंग कराने के एक हफ्ते के बाद अच्छे स्क्रब का प्रयोग करें। अाप घर में 2-3 तरह के स्क्रब बना सकती हैं। चीनी का बूरा, शहद, अॉलिव अॉइल मिलाएं अौर स्क्रब करें। गुनगुने पानी से धो लें।
⇛ हेअर रिमूविंग के लिए कभी भी रेजर का प्रयोग ना करें। इससे हेअर ग्रोथ काफी मोटी होगी। त्वचा पर भी बुरा असर पड़ेगा।