Friday 29 December 2023 04:57 PM IST : By Pariva Sinha

माचा टी से करें स्किन केअर

1994771627

माचा टी प्रोसेस की गयी ग्रीन टी का बारीकी से पीसा गया पाउडर है। यह जापान में सबसे ज्यादा पाया जाता है। इस तरह के पाउडर से कई तरह की ग्रीन टी, आइसक्रीम और स्किन केअर प्रोडक्ट्स बनते हैं। ग्रीन टी एंटी ऑक्सीडेंट्स से रिच और एंटी इन्फ्लामेट्री होती है, जो स्किन को रिपेअर करती है और स्किन टोन व टेक्सचर को भी ठीक कर देती है। माचा में कई ऐसे गुण हैं, जिससे वह स्किन को मेंटेन और रिपेअर करने में मदद करता है। स्किन को एजिंग से ले कर ड्राईनेस, एक्ने, रैश, रेडनेस और टैनिंग से भी बचाता है। माचा पैक लगाने से स्किन टाइट और ग्लोइंग भी नजर आती है।

ड्राई स्किन के लिएः माचा पाउडर के छोटे पार्टिकल्स स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं, जिससे डेड स्किन और ड्राईनेस से होने वाली फ्लेकीनेस भी हट जाती है।

एंटी ऑक्सीडेंट्सः माचा पाउडर एंटी ऑक्सीडेंट्स से रिच होता है, जिससे स्किन को धूप से होने वाले यूवी रेज के डैमेज और पॉल्यूशन जैसे कई नेचुरल डैमेज से बचा लेता है। रिंकल्स जैसे एजिंग के कई लक्षणों को एंटी ऑक्सीडेंट्स कंट्रोल करते हैं।

एंटी इन्फ्लामेट्रीः माचा सेंसेटिव स्किन के लिए भी अच्छी है। एंटी इन्फ्लामेट्री होने के कारण यह स्किन को किसी भी तरह की इरिटेशन, रैश या रेडनेस से बचा लेती है। इसके इस्तेमाल से एक्ने भी कंट्रोल होता है और स्किन पर एजिंग के साइन देर से नजर आते हैं।

कैसे करें माचा को इस्तेमालः माचा टी ग्रीन टी की तरह ही है। आप रोज उसे पी सकती हैं या मॉइस्चराइजर में मिला कर लगा सकती हैं और उसका फेस मास्क भी बना सकती हैं।

1411467326

कैसे बनाएं फेस मास्कः फेस मास्क बनाने के लिए माचा पाउडर में थोड़ा पानी मिलाएं या अपने पसंद के फेस ऑइल को भी बेस बना सकती हैं। मिक्स करें और मास्क को 10 से 15 मिनट तक रहने दें, फिर वॉश करें।