Wednesday 14 February 2024 03:34 PM IST : By Pariva Sinha

पाइए इंस्टेंट ग्लो वेलेंटाइन डे पर

valentine-makeup

वेलेंटाइंस डे पर डेट लुक तो परफेक्ट होना चाहिए। पिंक रोजी टिंट, बोल्ड रेड या नो मेकअप लुक मेकअप, बिना स्किन को रेडी किए किसी भी लुक का ग्लो नहीं आता है। कुछ हैक्स ऐसे भी हैं, जो आपको इंस्टेंट ग्लो देंगे।

एक्सफोलिएटः स्किन पर ग्लो लाने के लिए डीप क्लीन करना जरूरी है। डेड स्किन और पुराने बिल्डअप को हटाने के लिए एक्सफोलिएट करें। बिल्डअप को हटाने के लिए अपने स्किन टाइप के हिसाब से लाइट स्क्रब लें और उससे स्किन को हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करके क्लीन करें। स्क्रब के बाद मास्क जरूर लगाएं।

रोज वॉटरः अगर आपकी स्किन ड्राई है तो कच्चा दूध लें और उसमें रोज वॉटर मिला लें। स्किन को एक्सफोलिएट करने के बाद रोज वॉटर स्प्रे करके स्किन को सूद करें और कॉटन से क्लीन करें। स्किन को दें इंस्टेंट पिंक हाइड्रेटिंग ग्लो।

शीट मास्कः अपना स्किन केअर रूटीन फॉलो करने के बाद स्किन को रिफ्रेशिंग शीट मास्क से पैंपर करें। आप कोई भी मास्क चुन सकती हैं ध्यान रखें कि आपके शीट मास्क में विटामिन सी, ई और हायल्यूरॉनिक एसिड जरूर हों, जो आपके स्किन के टेक्सचर को बनाए रखेगा, उसे ड्राई होने से रोकेगा। शीट मास्क फ्रूटी फ्लेवर्स में से चुनें।

फेस पैकः स्किन को एक्सफोलिएट करने के बाद फेस पैक लगाएं। स्क्रब स्किन के पोर्स ओपन कर देता है, जिससे पिंपल या स्किन एलर्जी की संभावना बढ़ जाती है। पैक स्किन के पोर्स को लॉक भी कर देता है और साथ भी ग्लो भी ले आता है। पैक कई समस्याएं दूर कर सकता है, जैसे डीटैन पैक टैनिंग हटा देता है। स्किन को डीप क्लीन करने के लिए क्ले मास्क भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

फ्रूट मास्कः इंस्टेंट ग्लो के लिए फ्रूट मास्क ट्राई करें। फ्रूट्स में बहुत ज्यादा एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को रिपेअर और नरिश करते हैं। स्किन टाइप के हिसाब से आप कोई भी फ्रूट चुन सकती हैं, जैसे पपीता, कीवी, केला, संतरा। अगर स्किन ड्राई है तो खीरे और दूध का मास्क जरूर ट्राई करें, यह स्किन को हाइड्रेटिंग लुक और ग्लो देगा।

असेंशियल ऑइलः स्किन पर असेंशियल ऑइल की मसाज से पफीनेस कम हो जाती है और इंस्टेंट ग्लो भी आता है। लैवेंडर ऑइल स्किन के लिए ऑल राउंडर है। यह ऑइल स्किन में किसी भी इरिटेशन को कम कर सकता है, उसे नरिश भी करता है। लैवेंडर ऑइल की मसाज स्किन से ब्लेमिशेज को कम करती है, जिससे आपकी स्किन क्लीन, क्लीअर और ग्लो करेगी।