Tuesday 18 July 2023 04:47 PM IST : By Pariva

चेहरे के बालों को हटाएं मिनटों में

facial-hair

स्किन केअर और ग्रूमिंग का जरूरी हिस्सा है फेशियल हेअर रिमूवल। चेहरे की ग्रूमिंग करने के लिए फेस पैक लगाना, डीटैन करना, एक्सफोलिएट करना और हेअर रिमूवल। हेअर रिमूवल के लिए कई आसान तरीके अपना सकते हैं।

ट्वीजिंगः ट्वीजिंग सबसे पुरानी और आसान ट्रिक है। आईब्रोज और अपर लिप को ट्वीजिंग से साफ किया जा सकता है। इस दौरान होने वाले दर्द से बचने के लिए बर्फ का इस्तेमाल करें।

वैक्सः वैक्सिंग से हेअर रिमूवल करने पर टैनिंग भी निकल जाती है। किसी तरह की डेड स्किन व ब्लैक हेड्स जैसी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

फेशियल रेजरः चेहरे पर रेजर से भी छोटे फेशियल हेअर को हटा सकती हैं। रेजर से ना ही सिर्फ हेअर ग्रोथ क्लीन हो जाती है, बल्कि स्किन टोन भी लाइट हो जाती है। रेजर के इस्तेमाल से स्किन के छोटे बाल हट जाते हैं और साथ ही टैनिंग और छोटे-मोटे ब्लैक हेड्स भी रिमूव हो जाते हैं।

क्रीमः इस क्रीम को इस्तेमाल करने के लिए फेस पर लगाएं और रब ना करें। 5 से 6 मिनट रहने दें, फिर पोंछ दें और फेस को हल्के गरम पानी से वॉश कर लें।

मास्कः फेस से हेअर रिमूवल के लिए मास्क घर पर भी बना सकती हैं या रेडीमेड प्रोडक्ट भी खरीद सकती हैं। घर पर मास्क बनाने के लिए चावल के आटे और हल्दी पाउडर में दूध मिलाएं। पेस्ट को गाढ़ा बनाएं और सूखने पर वैक्स की तरह निकालें। चेहरे पर बचे हुए पेस्ट को हल्के गरम पानी से धो लें।

पाउडरः हेअर रिमूवल के लिए हेअर रिमूवल पाउडर को शहद और पानी में मिलाएं और लगाएं। पेस्ट को 40 मिनट तक लगाए रखें, फिर पानी से धो लें। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव या ऑइली है, तो शहद ना मिलाएं और इसे वैक्स की तरह इस्तेमाल ना करें, सिर्फ पानी से धो लें। यह फेस को क्लीन और मॉइस्चराइज करेगा, लेकिन इंस्टेंट वैक्स जैसे रिजल्ट की उम्मीद ना रखें।