बारिश के मौसम में ओपन पोर्स की दिक्कत सबसे ज्यादा होती हैं। ऐसे में खास ऑइल और टाइटनिंग फेस पैक इस्तेमाल करें। जानिए ब्यूटी एक्सपर्ट ब्लॉसम कोचर की सलाह-
इस मौसम में रिमझिम फुहार तो सभी को अच्छी लगती है, पर सौंदर्य से जुड़ी दिक्कतें जब सामने आती हैं, तो लगता है, उफ ये परेशानियां कैसे दूर होंगी। कुछ बातों को ध्यान में रखें, तो ना सिर्फ आप त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर कर सकती हैं, बल्कि बारिश में भी खूबसूरती निखरेगी। सबसे पहले अपनी स्किन टाइप को पहचानना होगा। आमतौर पर स्किन टाइप ऑइली, नॉर्मल ड्राई और सेंसेटिव कैटेगरी की होती है।
तैलीय त्चचा के लिए
ऑइली स्किन की मसाज ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट की ही होनी चाहिए, क्योंकि ज्यादा मसाज करने से ऑइल ग्लैंड्स एक्टिव होने लगेंगे और मुंहासों की परेशानी हो जाएगी। इस स्किन टाइप के लिए टी ट्री ऑइल की कुछ बूंदें और बादाम के तेल को मिक्स करके मसाज करना सही है। गालों पर गोलाई में और आंखों के नीचे क्लॉक और एंटी क्लाकवाइज मसाज करें। ठोड़ी से कनपटी तक फ्री हैंड स्ट्रोक्स और माथे पर अपस्ट्रोक्स मसाज से अच्छे नतीजे मिलेंगे। मालिश करते समय प्रेशर पर विशेषतौर पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि इसी से स्किन की कसावट भी तय होगी।
गरदन पर मालिश करते समय भी खास ध्यान दें। दोनों हाथों से गरदन के मध्य और दोनों किनारों पर अप स्ट्रोक्स लगाएं। मालिश के कुछ देर बाद त्वचा पर गुलाबजल स्प्रे करें और गीले फेस टॉवल से पोंछ लें। इसके बाद मिंट फेस पैक लगाएं।
मिंट पैकः 1 बड़ा चम्मच मुलतानी मिट्टी, कुछ बूंदें नीबू के रस की, 2 बड़े चम्मच बटरमिल्क या पानी मिला पतला दही और 1 छोटा चम्मच ताजा पुदीने का पेस्ट लें। सभी को मिला लें और 2 मिनट रहने दें। अब चेहरे पर लगाएं और पूरी तरह सूखने दें। इससे त्वचा में ऑइल कंट्रोल होगा और स्किन मुलायम होगी।
ड्राई स्किन के लिए

अरंडी का तेल जोड़ों के दर्द और बालों के लिए फायदेमंद होने के साथ स्किन के लिए भी उतना ही उपयोगी है। यह तेल काफी गाढ़ा होता है, इसीलिए इसे नारियल के तेल के साथ मिक्स करके लगाना अच्छा रहता है। रोज सुबह चेहरा धो कर हथेली पर सिर्फ 2 बूंद अरंडी का तेल डालें और चेहरे और गरदन पर मलें। अपने फेवरेट फेस मॉइश्चराइजर में इसकी 3-4 बूंदें मिक्स करें, रात को भी सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट की हल्की मालिश करें। इससे चेहरे की महीन रेखाएं दूर होंगी और कुछ ही दिनों में चेहरा स्वस्थ दिखने लगेगा। अरंडी का तेल होंठों पर मलने से होंठ फटने बंद हो जाते हैं। होंठों की नमी और गुलाबीपन बरकरार रहता है। आंखों के नीचे की सूजन को भी अरंडी का तेल दूर करता है। रात को सोने से पहले अनामिका उंगली पर अरंडी के तेल की 1 बूंद लें और आंखों के नीचे मलें। कुछ ही दिनों में फर्क देखेंगे। कुल मिला कर कह सकते हैं कि यह तेल मेच्योर और ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है।
आल्मंड पैक: 4-5 बादाम रातभर पानी में भिगोए हुए, 1 छोटा चम्मच शहद और 1 छोटा चम्मच जौ का आटा लें। सभी को मिक्स करें और मालिश के बाद चेहरे पर लगाएं। पूरी तरह सूखने पर चेहरा धो लें और थपथपा कर सुखा लें।
नॉर्मल स्किन के लिए
सामान्य त्वचा के लिए ज्यादातर वर्जिन कोकोनट ऑइल बहुत असरदार मना जाता है। इससे ना सिर्फ स्किन टाइट होती है, बल्कि रंग में भी निखार आंता है। महीन झुर्रियों, बदरंग त्वचा की परेशानी भी दूर होती है। चेहरा साफ करके हथेली पर 3-4 बूंद डालें और पूरे चेहरे पर मलें। अब हल्का सा गुलाबजल चेहरे पर स्प्रे करें और फेशियल मसाज करें। आप देखेंगी कि कुछ ही देर में चेहरे में नारियल तेल पूरी तरह जज्ब हो गया है। इसके बाद फेस पैक लगाएं। नारियल तेल को बादाम या जैतून के तेल में भी मिक्स करके लगाया जा सकता है। सिर्फ जैतून का तेल भी सामान्य त्वचा के लिए सही है।
फ्रूट पैकः संतरा, सेब, केला, अंगूर जैसे मिक्स फलों का पल्प तैयार करें। इसमें 2 बूंदें शहद की और थोड़ा सा मिल्क पाउडर मिलाएं। ऑइल मसाज के बाद तैयार पैक चेहरे पर लगाएं। सूखने पर चेहरा धो लें।
सेंसेटिव स्किन के लिए
संवेदनशील त्वचा पर बारिश के दिनों में रैशेज की परेशानी सबसे ज्यादा होती है। इस तरह की त्वचा के लिए चंदन के तेल की 2-3 बूंदें हथेली पर डाल कर चेहरे और गरदन पर हल्के से मलना सही होता है। कुछ ही देर में यह त्वचा में जज्ब हो जाता है। इन दिनों इसे रोज इस्तेमाल करें। अच्छा होगा कि ऑइल फ्री मॉइश्चराइजर में कुछ बूंदें चंदन तेल की मिलाएं। इसके इस्तेमाल से गरदन और चेहरे पर रैशेज की परेशानी दूर होगी और चेहरे के दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे दूर होंगे।

चंदन फेस पैकः 2 बड़े चम्मच चंदन पाउडर में गुलाबजल मिक्स करके पेस्ट बना लें। चेहरे और गरदन पर लगाएं और सूखने तक इंतजार करें। चेहरा धो कर गुलाबजल स्प्रे करके सूखने दें।