Friday 30 June 2023 02:53 PM IST : By Ruby Mohanty

सीरम लगाएं, चंद हफ्तों में स्किन पर होगा जादुई असर

serum-3

कभी चेहरा काफी खिला-खिला लगता है और कभी मुरझाया। चेहरे पर कहीं-कहीं स्किन टोन निखरी हुई दिखती है, तो कहीं-कहीं सांवली। बदरंग स्किन टोन हो या दाग-धब्बेे की परेशानी, सभी का इलाज है स्किन सीरम। आजकल मार्केट में तरह-तरह के स्किन सीरम मिलते हैं। स्किन टाइप के मुताबिक कौन सा सीरम चुनें, यह बड़ी दुविधा है। स्किन ब्राइटनिंग सीरम, एक्ने फाइटिंग सीरम, हाइड्रेटिंग फेस सीरम, एक्सफोलिएटिंग फेस सीरम जैसे सीरम बाजार में उपलब्ध हैं। स्किन में टैनिंग है और चेहरा बहुत मुरझाया लग रहा है, तो स्किन ब्राइटनिंग सीरम लगाएं। मुंहासे और उनके दाग-धब्बे से परेशानी हैं, तो एक्ने फाइटिंग सीरम लगाएं। चेहरे से उम्र दिखने लगी है, तो एंटी एजिंग और हाइड्रेटिंग फेस सीरम लगाएं।

एंटी एजिंग फेस सीरम

मेच्योर स्किन के लिए यह सीरम काफी असरदार है। यह त्वचा पर उम्र दिखने के संकेतों को धीरे-धीरे कम कर देता है और बहुत ही कम समय में त्वचा पहले की तरह कसी हुई और निखरी नजर आती है। चेहरे की त्वचा पर उभरती महीन रेखाओं व लटकती मांसपेशियां को दूर करता है। एंटी एजिंग सीरम त्वचा की कोशिकाओं को रिपेअर और पुनर्जीवित करने और बढ़ाने का काम करते हैं। ये कोलेजन को बढ़ाने और स्किन को हाइड्रेट करने का भी काम करते हैं। नतीजा, स्किन टेक्सचर स्मूद और जवां दिखता है। रेटिनॉल में विटामिन ए मौजूद होता है, जिससे त्वचा पर सीरम का पावरफुल इफेक्ट आता है। ज्यादातर एंटी एजिंग स्किन सीरम रात को सोने से पहले लगाने के लिए होते हैं। सीरम में रेटिनॉल होता है, सुबह लगाने पर यूवी रेज से रेटिनॉल का स्किन पर नेगेटिव असर देखते को मिलता है। रात को सीरम से स्किन रिपेअर होती है। इस सीरम में फ्रूट स्टेम सेल, ईवनिंग प्रिमरोज ऑइल व विटामिन सी भी होते हैं।

स्किन ब्राइटनिंग फेस सीरम

इस तरह का सीरम मुरझायी और बदरंग त्वचा के लिए पावरफुल स्किन केअर ट्रीटमेंट माना जाता है। ये सीरम रंगत को निखारते हैं, झांइयों को दूर करते हैं और चेहरे पर ग्लो लाते हैं। इसमें ग्रीन टी, ग्रेप फ्रूट और विटामिन ई होते हैं, जो इस सीरम
काे खास और असरदार बनाते हैं। इसमें मौजूद कोजिक एसिड, फेरुलिक एसिड और लाइट रिफ्लेक्टर्स हाेते हैं, जो त्वचा की रंगत को निखारने का काम करते हैं।

एक्ने फाइटिंग सीरम

इस तरह का सीरम एक्ने और उसके दाग को
दूर करने में रामबाण का काम करता है। इस सीरम में मौजूद पौष्टिक तत्व त्वचा के भीतर जा कर ऑइल ग्लैंड्स को कंट्रोल करते हैं, जिससे ईचिंग, मुंहासे और रैशेज की परेशानी नहीं होती है और स्किन स्मूद बनी रहती है। त्वचा की कसावट
बनी रहती है। ये सीरम क्रीम और फेस वॉश से ज्यादा असरदार माने जाते हैं। इस सीरम में एक्ने फाइटिंग तत्व जैसे साइलिसेलिक एसिड, अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड, जिंक और बोटानिक एक्सट्रैक्ट, टी ट्री, थाइम और ग्रीन टी मौजूद होते हैं।

हाइड्रेटिंग फेस सीरम

जब स्किन डिहाइड्रेट होती है, तो बूढ़ी और रूखी दिखने लगती है। ऐसे में हाइड्रेटिंग फेस सीरम काम के साबित होते हैं। यह मॉइस्चराइजर का रिप्लेसमेंट नहीं है। इसे मॉइस्चराइजर लगाने से पहले इस्तेमाल करें। इसमें अरगन ऑइल, ग्लिसरीन, हैलोरॉनिक एसिड, एलोवेरा, रोजव्हीप ऑइल, रोज वॉटर, जोजोबा और विटामिन ई मौजूद होते हैं।

विटामिन सी सीरम

serum-2

रेगुलर यूज के लिए विटामिन सी फेस सीरम इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर यह हर तरह की त्वचा के लिए असरदार है। विटामिन सी त्वचा कोलेजन बनने, फ्री रेडिकल बनने से रोकने और स्किन टोन को एकसार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर इस सीरम को रेगुलर इस्तेमाल किया जाए, तो त्वचा की रंगत 3 हफ्तों में काफी निखर जाती है। कम उम्र की युवतियां भी इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।गहरे और जिद्दी दाग-धब्बे दूर करने के लिए भी विटामिन सी सीरम काफी असरदार साबित होता है। मुंहासों के दाग दूर करने के लिए इसका रेगुलर इस्तेमाल करें। विटामिन सी सीरम में ग्रेप फ्रूट एक्सट्रैक्ट होने की वजह से यह सन डैमेज स्किन को भी कम ही समय में जल्दी हील करता है और स्किन टोन अच्छी हो जाती है। घर से बाहर जाते समय सनस्क्रीन लगाने से पहले इसका इस्तेमाल करें।