Thursday 13 July 2023 05:01 PM IST : By Ruby Mohanty

ब्लैक हेड्स को मिनटों में कहें बाय बाय

blackheads

गरमी और उमस में ब्लैक हेड्स की समस्या आम है। ये दिखने में बहुत खराब लगते हैं। पार्लर में ब्लैक हेड्स को रिमूव करवाना काफी दर्दभरा प्रोसेस है। कुछ घरेलू उपाय करके ब्लैक हेड्स आसानी से रिमूव किए जा सकते हैं।

- 1 पैन में 3 चम्मच चीनी, 2 चम्मच शहद और 1 नीबू का रस, डाल कर धीमी आंच पर पिघलाएं। मिश्रण गाढ़ा होने तक पर एक कटोरी में निकाल लें। इसमें 2-3 बूंद ग्लिसरीन डाल कर मिक्स करें। गुनगुने पेस्ट को ब्लैक हेड्स पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद हल्के हाथ से रगड़ कर हटा लें।

- 1 चम्मच दूध में 1 छोटा चम्मच जिलेटीन पाउडर डाल कर 2-4 मिनट माइक्रोवेव में गरम करें। मिश्रण के हल्का ठंडा होने पर ब्लैक हेड्स पर इसकी 2-3 परत लगाएं। पेस्ट को 20-30 मिनट तक रखने के बाद निकाल दें।

- 1 चम्मच दही में 1 चम्मच नीबू का रस और करीब 1/2 चम्मच नमक मिला कर10-15 लगा कर छोड़ दें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

- 2 चम्मच दालचीनी पाउडर में 2 चम्मच नीबू का रस मिल कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को ब्लैक हेड्स पर लगाएं 15 मिनट के बाद धो लें।

- 2 चम्मच दालचीनी पाउडर में 2 चम्मच नीबू का रस मिला कर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को ब्लैक हेेड्स पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने पर पानी से धो लें। सप्ताह में 3-4 बार इसे लगाया जा सकता है।

- तौलिए से सिर ढक कर चेहरे पर गरम पानी की भाप लें। इससे त्वचा के रोमछिद्र खुल जाएंगे। इसके बाद ब्राउन शुगर में जोजोबा ऑइल की कुछ बूंदें मिला कर पेस्ट तैयार करें। हल्के हाथों से स्क्रब करें।