Wednesday 23 September 2020 04:42 PM IST : By Ruby Mohanty

चारकोल से कीजिए ब्यूटी ट्रीटमेंट

charcoal-beauty

अाजकल चारकोल फेस मास्क बहुत पॉपुलर हो रहा है। इसे चेहरे पर लगाने के बाद मास्क के सूखने के बाद उसे पील अॉफ किया जाता है। त्वचा पर हेल्दी अौर ग्लोइंग असर दिखता है। चेहरे पर सारे दिन पोर्स से टॉक्सिन निकलते हैं। अगर अापके पोर्स क्लीअर नहीं होंगे, तो कॉम्पेक्शन भी क्लीअर नहीं होगा। चारकोल मास्क चेहरे पर लगाने अोपन पोर्स से पूरी गंदगी निकल जाती है अौर पोर्स बहुत बड़े नहीं दिखायी देते।
एक्ने के लिए खास ः चारकोल मास्क की वजह से चेहरे से गंदगी, तेल अौर बारीक धूल साफ होती है। त्वचा पर कितने मुंहासे हैं, इसी के अाधार पर तय होता है कि चारकोल मास्क को हफ्ते में कितनी बार लगाएं। हफ्ते में 3 बार लगाने पर त्वचा के पोर्स क्लीन होंगे अौर वातावरण में मौजूद गंदगी से प्रभावित त्वचा को सामान्य अौर स्वस्थ करने में मदद मिलेगी, पर इसे रोज इस्तेमाल ना करें। इससे त्वचा में मौजूद नेचुरल अॉइल के खत्म होने का खतरा रहेगा।
पील अॉफ के बाद चेहरा धोना जरूरी नहीं है ः अगर अाप पील अॉफ मास्क लगा रही हैं, तो खासतौर पर इस बार का ख्याल रखें कि इसे लगाने अौर इसके सूखने के बाद जब भी अाप इसे निकालती हैं, तो इसका असर उसी समय खत्म नहीं हो जाता। पील अॉफ करने के बाद चेहरा ना धोएं। इसमें मौजूद पौष्टिक तत्व, जो त्वचा पर अच्छा प्रभाव बनाए रख सकते हैं, वे नष्ट हो जाएंगे अौर चेहरा निस्तेज दिखायी देगा। पील अॉफ मास्क रात को लगाने पर असर ज्यादा अच्छा होता है।
कितनी देर रखें मास्क ः पील अॉफ मास्क त्वचा पर लंबे समय तक रखने पर बुरा असर हो सकता है। यह बात हमेशा याद रखें कि ऐसा फेस मास्क, जिसमें त्वचा की तैलीय ग्रंथियांें की सक्रियता कम होती है, उसे त्वचा पर लंबे समय तक ना लगा रहने दें। इससे त्वचा की जरूरी नमी खत्म हो जाती है। क्ले मास्क अौर चारकोल मास्क लगाने के बाद इसके सूख कर पपड़ीदार होने का इंतजार ना करें। सिर्फ 20 मिनट के बाद धो लें। चारकोल मास्क चेहरा धोने के बाद ही लगाएं, जिससे बाद में अापको चेहरा धोना ना पड़े।