सौंदर्य विशेषज्ञ कनिका टंडन का कहना है, ‘‘रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव करना बहुत जरूरी है। इससे स्किन हेल्दी रहती हैं। मेकअप के लिए चेहरा हमेशा रेडी मिलता है।’’ हेवी मेकअप से स्किन को हुए डैमेज को रिपेअर करने के लिए इन टिप्स को आजमाएं-
- जोजोबा ऑइल, टी ट्री ऑइल, लेमन जूस, दालचीनी, शहद को मिलाएं। चेहरे पर 15 मिनट लगा कर रखें और गुनगुने पानी से धो लें।
- 2 बड़े चम्मच चारकोल (स्किन केअर के लिए खास), 30 ड्रॉप्स टी ट्री ऑइल, 2 बड़े चम्मच सनफ्लावर ऑइल, 1/2 कप एलोवेरा जैल, 1/4 कप ऑर्गेनिक हनी सभी को मिला कर कांच की बोतल में रखें। मेकअप रिमूव करने के बाद इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं, फिर चेहरा धो लें।
- 1/4 कप दही व 3 बड़े चम्मच जौ के आटे को 4 बड़े टमाटर को फ्रेश जूस में मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद धो लें।
- 2 बड़े चम्मच बी वैक्स, 1 छोटा चम्मच शिया बटर, 2 बड़े चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑइल, 2 विटामिन ई ऑइल, 1/2 कप बादाम का तेल सभी चीजों को मिलाएं। मेकअप रिमूव करने के बाद चेहरे पर लगाएं।
- चेहरा ऑइली है, तो मेकअप रिमूव करने के बाद 2 बड़े चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी व 1 चम्मच नीबू का रस अच्छे से मिला कर चेहरे पर लगाएं। सूख जाने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
- प्योर नारियल का तेल या बादाम का तेल भी काफी असरदार होता है। मेकअप रिमूव करने के बाद गीली त्वचा पर दो बूंद इस तेल की मलें और छोड़ दें।

- अगर स्किन बहुत ड्राई हो, तो एलोवेरा जैल और नारियल तेल की कुछ बूंदें मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और छोड़ दें।
- सामान्य स्किन के लिए मेकअप रिमूव करने के बाद 1/4 कप मलाई, 1 बड़ा चम्मच दही, 1 नीबू का रस, 1 बड़ा चम्मच शहद और केले का पल्प मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद चेहरा धो लें।

- संतरे का रस व शहद मिक्स करके कुछ देर रखें। क्लींजिंग मिल्क से चेहरा साफ करें। चेहरा धोने के बाद थपथपा कर सुखा लें। संतरे व शहद का पैक लगा कर 20 मिनट तक रखें और चेहरा धो लें। चेहरे का रंग साफ दिखेगा।