Wednesday 16 February 2022 12:54 PM IST : By Ruby Mohanty

जानें क्या हैं बॉलीवुड स्टार्स के मेकअप सीक्रेट्स

‘‘वैसे तो मैंने कई फिल्म और टीवी स्टार्स का मेकअप किया है, लेकिन कुछ अभिनेत्रियों के साथ अनुभव बहुत अच्छा और यादगार रहा। ज्यादातर नायिकाअों की स्किन हेल्दी और स्मूद है और वे कम मेकअप और न्यूट्रल टोन के मेकअप करना पसंद करती हैं। वैसे मेकअप प्रोडक्ट अगर अच्छे ब्रांड का हो, तो मेकअप करने में भी अच्छा लगता है। मेकअप प्रोडक्ट्स की क्वाॅलिटी में समझौता ना करना ही बेहतर है,’’ कहना है बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट गुरप्रीत घूरा का, जो कई सेलिब्रिटीज का मेकअप कर चुकी हैं। गुरप्रीत बता रही हैं कि किस हीरोइन पर कैसा मेकअप सूट करता है।

मसाबा गुप्ता: नीना गुप्ता की बेटी मसाबा को तो आप जानते ही होंगे। उनकी स्किन बाकियों से बिलकुल अलग है, इसीलिए कम, नेचुरल और ग्लैमरस मेकअप को वे तव्वजो देती हैं। न्यूट्रल शेड्स उन्हें काफी पसंद हैं। वे स्टाइलिश कपड़ों की वजह से पॉपुलर हुईं। 

star-makeup-1 मसाबा गुप्ता, जरीन खान, राखी सावंत

राखी सावंत: पिछले दिनों राखी सावंत का म्यूजिक वीडियो तेरी ड्रीम में एंट्री काफी ट्रेंड में रहा। इसके अलावा वे वेबसीरीज में भी काम कर रही हैं। अपने मेकअप पर वे खास ध्यान देती हैं। उनकी कॉम्बिनेशन स्किन है। इसीलिए उन्हें मल्टीपल मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। वे बहुत एक्टिव हैं और स्वेटिंग से मेकअप बिगड़ने की परेशानी ना हो, इसीलिए उनकी स्किन पर वॉटरप्रूफ मेकअप की जरूरत होती है। शादी में उनका कॉम्बो लुक लोगों ने काफी पसंद किया था-  वेस्टर्न गाउन विद पंजाबी चूड़ा। 

जरीन खान: जरीन खान को आपने फिल्म वीर में सलमान खान के साथ देखा होगा, उन्होंने अपना कैरिअर इसी फिल्म से शुरू किया था। हेट स्टोरी 3 में उन्होंने अपनी अदाअों से सभी का दिल जीत लिया था। उनकी स्किन नॉर्मल है, इसीलिए वे कम बेस लगाना पसंद करती हैं। खूबसूरत त्वचा हो, तो कम मेकअप भी आकर्षक दिखता है। उनकी स्किन बहुत हेल्दी है, इसीलिए वे मेकअप में एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। 

मीरा राजपूत: शाहिद कपूर की खूबसूरत पत्नी और 2 प्यारे बच्चों की मां मीरा को कौन नहीं जानता। वे अपनी गॉर्जियस स्किन की वजह से कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, जिससे त्वचा की सेहत कायम रहे। स्मूद टेक्सचर की स्किन पर मेकअप ज्यादा अच्छी फिनिशिंग देता है। इसके अलावा न्यूट्रल टोन के मेकअप से उनके चेहरे को सॉफ्ट लुक मिलता है। वे काजल की इतनी ज्यादा फैन नहीं हैं। आई लाइनर लगाना उन्हें पसंद है। मीरा फाउंडेशन भी कम लगाती हैं। 

star-makeup-3 मीरा राजपूत, रागिनी खन्ना

रागिनी खन्ना: रागिनी ने सीरियल ससुराल गेंदा फूल से अपने कैरिअर की शुरुआत की। फिल्म गुड़गांव में भी उनका मुख्य रोल था। उनकी त्वचा भी काफी खूबसूरत है। उनकी स्किन बहुत हाइड्रेटेड होने की वजह उन्हें लाइट मेकअप करना पसंद है। कम मेकअप से भी चेहरे में ग्लैमर दिखता है। उनकी स्किन काफी कसी हुई दिखती है। उनका आई मेकअप कमाल का है। 

नीलिमा अजीम: अपनी खास आवाज और अदाकारी की मलिका नीलिमा अजीम की उम्र भले ही हो रही है, लेकिन अपनी आईब्रो और आई मेकअप की वजह से वे आज भी आकर्षक लगती हैं। वे काजल और शैडो को बहुत खास अंदाज से लगाती हैं। इसीलिए उनकी आंखें बोलती हुई लगती हैं। उनकी स्किन को काफी हाइड्रेशन सीरम और हाइड्रेशन ऑइल की जरूरत होती है। वे ज्यादातर लॉन्ग लास्टिंग मेकअप करना ही पसंद करती हैं।

star-makeup-4 अभिनेत्री नीलिमा अजीम, मेकअप आर्टिस्ट गुरप्रीत घूरा

जीनत अमान: जीनत कभी भी भड़कीला मेकअप पसंद नहीं करतीं। मेकअप करने का उनका अपना अंदाज है। वे खुद अपने मेकअप टिप्स आजमाती हैं। वे काफी प्रोफेशनल हैं और उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है। दो साल पहले वे पानीपत, शालू की शादी मूवी में दिखीं। अब वे अपने नए अवतार में फिल्म मरगांवः द क्लोज्ड फाइल में दिखेंगी। 

नताशा दलाल: नताशा दलाल वरुण धवन की पत्नी हैं। उन्हें वरुण के बचपन की सखी कहें, तो ज्यादा अच्छा लगेगा। जैसे उन्हें बचपन से मालूम था कि उनके सपनों का राजकुमार कौन है, वैसे ही वे अपनी स्किन टाइप को ले कर कॉन्फिडेंट है कि उन्हें क्या पसंद है। नेचुरल मेकअप को तव्वजो देती हैं। सॉफ्ट पिंक और पीच मेकअप उन्हें सौम्य अहसास कराता है। शायद उनकी इसी सादगी पर वरुण मर मिटे। 

star-makeup-2 गुरप्रीत पूजा बेदी के साथ, नताशा दलाल का मेकअप करते हुए

पूजा बेदी: आजकल पूजा बेदी अपनी वेलनेस वेबसाइट हैप्पी सोल में कई तरह की बातें करती हैं, जिसमें फिटनेस और हेल्दी स्किन भी शामिल है। कम मेकअप और बढि़या स्किन की ओर उनका हमेशा रुझान रहता है।