Wednesday 30 October 2024 04:57 PM IST : By Ruby Mohanty

ग्लोअप फॉर दीवाली फेस्टिवल

2013850106

दीवाली की तैयारी तो एक महीने पहले से शुरू हो जाती है। जैसे घर की साज-सज्जा कैसी होगी, रिश्तेदारों और दोस्तों को उपहार में क्या और कब देना होगा और भी बहुत कुछ। पर दीवाली आते-आते महिलाएं इतनी थक जाती हैं कि चेहरे की रौनक गायब होना तय है ! ऐसे में क्या करें कि चेहरे पर त्योहारों की रौनक बरकरार रहे। मेकअप से पहले फेस पैक लगाएं। इसके लिए कोई भी मौसमी फ्रूट पैक लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें। अगर क्ले मास्क सूट करता हो तो वह भी लगा सकती हैं। चेहरा धोने के बाद रोज वीट ऑइल की 2-3 बूंदें हथेली पर ले कर चेहरे पर लगाएं।

1714892974

पोर्स मिनीमाइजर प्राइमर

1923619250

फेस्टिव सीजन में फ्लॉलेस स्किन के लिए सही प्राइमर लगाने पर ही अच्छे नतीजे मिलते हैं। मेकअप एक्सपर्ट पूजा कहती है, ‘‘इन दिनों मेकअप आर्टिस्ट पोर्स मिनीमाइजर प्राइमर को पसंद कर रहे हैं। पॉल्यूशन से प्रभावित स्किन पर जब ओपन पोर्स की परेशानी होने लगती है, तब ऐसी स्किन की समस्या में यह प्राइमर असरदार साबित होता है। सबसे पहले मेकअप बेस के तौर पर चेहरे, गरदन और पीठ के ऊपरी हिस्से और ब्रेस्ट के ऊपरी हिस्से पर प्राइमर की बूंदें लगा कर मेकअप स्मजर से अच्छी तरह से प्राइमर को फैलाएं, जिससे प्राइमर स्किन पर अच्छी तरह से सेट हो जाए। इसके अलावा जैल बेस्ड प्राइमर भी बाजार में उपलब्ध हैं, जो स्किन में मौजूद फाइन लाइन काे छिपा कर स्मूद लुक देते हैं। स्किन ऑइली भी नहीं लगती और लंबे समय तक फ्रेश लुक मिलता है। हाई कवरेज फाउंडेशन का ऑप्शन भी अच्छा है। त्योहरों में फोटो सेशन तो होता ही है। अगर वीडियो और रील्स भी बनाने का क्रेज है तो हाई कवरेज फाउंडेशन से स्किन काे नेचुरल ब्राइट लुक दें। इस फाउंडेशन से स्किन पर मैट फिनिशिंग आएगी और 8 घंटे तक चेहरा खिला-खिला रहेगा। न्यू स्किन शीर ग्लो फाउंडेशन स्टिक भी लगाने में आसान है और रिजल्ट भी बेहतर देता है।’’

1642300732

लिक्विड हाईलाइटर

फाउंडेशन के साथ स्किन को एक्स्ट्रा फ्लॉलेस टेक्सचर देने के लिए लिक्विड हाईलाइटर लगाएं। यह अल्ट्रा पिगमेंटेड फाॅर्मूला युक्त हाईलाइटर अासानी से फाउंडेशन के साथ मिक्स हो जाता है और त्वचा पर लगाने पर फीचर्स को उभारने में मदद करता है। यह ट्रांसफर प्रूफ, वॉटरप्रूफ और स्मजप्रूफ होता है, इसीलिए पूरी रात चेहरा फ्रेश दिखता है। यह अपने गाॅर्जियस शेड की वजह से लगभग सभी इंडियन स्किन टोन पर फबता है। फेस लिफ्ट हाईलाइटर स्टिक भी ट्राई कर सकती हैं। इस हाईलाइटर पेन को फ्लोरोसेंट पेन भी कहते हैं।

1923619235

शिमर फॉर स्किन एंड लिप्स

फेस्टिवल में मेकअप से ग्लो लाने के लिए त्वचा पर शिमर का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। बेहतर होगा कि जरूरत और फेस्टिव सीजन को देखते हुए जो मेटैलिक शिमर आई शैडो स्किन टोन पर फबता हो, उसे लगाएं। फेअर स्किन के लिए गोल्डन और ब्रोंज जैसे डीपर टोन लिए सिल्वरी शेड और वीटिश स्किन टोन के लिए रोज गोल्ड परफेक्ट हैं। ट्रू डुएल आई शैडो ट्राई करके देखें। इस बोल्ड आई शैडो को न्यूड टोन के लिए लिप शेड के साथ ट्राई करें। न्यूड आई शैडो के साथ शिमरयुक्त लिप कलर लगाना बेहतर ऑप्शन है।

पाउट विद ग्लिटर

होंठों पर ग्लिटर ! सुन कर अटपटा भले ही लग रहा हो, लेकिन फेस्टिवल मेकअप की यही डिमांड है, जो मेकअप को कूल लुक देता है। होंठों को एक्स्ट्रा ग्लॉसी लुक देने के लिए लिपस्टिक पर जोजोबा ऑइल युक्त लिप ग्लॉस होंठों को ना सिर्फ सॉफ्ट रखते हैं, बल्कि डे टू नाइट लिप्स को डीप नरिशमेंट मिलती रहेगी। बेरी पर्पल और वाइन लिप कलर इन दिनाें फेस्टिवल लिप शेड के लिए परफेक्ट हैं। इसके अलावा फायर क्रैकर रेड है, जिसे एथनिक ड्रेस के साथ कैरी करना अच्छा रहेगा। फ्यूशिया पिंक को गर्ल पावर कहना गलत ना होगा। इस शेड को सिंगल लेअर में लगाना सही है। पीच औरर कोरल डार्क स्किन पर लगाना अच्छा रहता है, जबकि कॉफी जैसे शेड फेअर से मीडियम स्किन टोन के लिए पॉपुलर हैं। फेस्टिवल मेकअप में न्यूड टोन लगाएं तो शिमर अौर ग्लिटर डस्ट करना ना भूलें। इससे स्टनिंग लुक मिलेगा।