कई बार नयी लिपस्टिक भी बीच में अचानक टूट जाती है। ऐसे में अफसोस किए बिना एक ट्रिक अपनाएं। मोमबत्ती जलाएं और लिपस्टिक के टूटे हिस्से को हल्का सा गरम करें। दूसरा टूटा हिस्सा भी ऐसा करें। दोनों गरम हिस्सों को आपस में जोड़ दें और कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। लिपस्टिक फिर से यूज करने के लिए रेडी है।
बची लिपस्टिक का बाम

मेकअप किट में कई बची लिपस्टिक पड़ी ही हैं, इन्हें ना तो फेंकते बनता है और ना ही इस्तेमाल करने का मन करता है। आसान सा उपाय अपनाएं। एक छोटी डिबिया में सभी लिपस्टिक केस में से लिपस्टिक निकाल कर रखें। कुछ सेकेंड के लिए माइक्रोवेव करें। माचिस की तीली से डिबिया में लिपस्टिक मिक्स करें। इसे फ्रिज में जमने के लिए रखें। लिप कलर का नया शेड रेडी है।