Tuesday 28 June 2022 10:51 AM IST : By Pariva Sinha

चिपचिपे मौसम में मेकअप करते समय ध्यान रखें बस ये 7 बातें

makeup-for-summer

गरमियों में वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स यूज करना और लाइट मेकअप करना स्मार्ट तो है ही, स्किन के लिए भी जरूरी है। अपने मेकअप प्रोडक्ट्स का छोटा ट्रेवल पैक टचअप के लिए हमेशा बैग में रखने जैसी कई और मेकअप हैबिट्स हैं, जो गरमियों में आपकी स्किन का मेकअप से रिलेशन मजबूत कर सकती हैं। 

मॉइस्चराइजरः गरमियों में मॉइस्चराइजर ऑइल फ्री और लाइट चुनें और उसमें एसपीएफ होना जरूरी है, जो आपकी स्किन को धूप से होने वाले डैमेज और टैनिंग से बचाएगा।

सनस्क्रीनः सन ब्लॉक आपका दोस्त है, जो गरमी की तेज धूप से आपकी स्किन को बचाएगा। आपकी सनस्क्रीन का एसपीएफ 30 या उससे ऊपर रहे, तो फायदा रहेगा। 

प्राइमरः समर्स में वही प्राइमर चुनें, जिसमें हायल्यूरॉनिक एसिड हो। इस तरह के प्राइमर रिंकल को साॅफ्ट करते हैं और साथ ही गरमियों में होने वाले छोटे-बड़े सभी स्किन ब्रेकआउट्स को छुपा देते हैं।

लाइट इज राइटः गरमियों में हम डार्क कलर्स पहनने से बचते हैं। मेकअप भी फैशन के साथ ही चलता है। मेकअप में लिप कलर्स आई शैडो और चीक टिंट्स लाइट चुनें जैसे न्यूड शेड्स।

लेस इज मोरः मेकअप जितना हल्का और कम करेंगी, फिनिश उतनी ही अच्छी आएगी। हेवी मेकअप फाउंडेशन से बचें, जो गरमी में केक की तरह ब्रेक करता है और स्किन पर क्रैक्स नजर आने लगते हैं।

आई मेकअप केअरः गरमी में हेवी आई मेकअप से बचें। मस्कारा जैल बेस्ड ट्राई करें और आई शैडो अगर लगाना चाहें, तो पाउडर आई शैडो यूज करें। 

कलर्स फॉर समर्सः चीक और आईज में हल्के पाउडर बेस टिंट्स लगा कर आप अलग-अलग रंग ट्राई कर सकती हैं । अपने आउटफिट से मेकअप मैच करें। हेवी लिपस्टिक की जगह लिप स्टेंस लगाएं।