Wednesday 12 October 2022 03:56 PM IST : By Ruby Mohanty

फेस्टिवल पर कैसा हो मेकअप

festive-look

करवाचौथ की शाम हो या दीवाली की रात। त्योहारों की झिलमिल आपके चेहरे से भी झलके, तो सही मायने में घर में रौनक होगी। तो चलिए, कीजिए कुछ सॉफ्ट फेस्टिवल मेकअप।

स्पेशल फाॅर्मूला वाले फाउंडेशन: फाउंडेशन हमेशा स्किन टाइप के अनुसार ही चुनें। जैसे अगर ड्राई स्किन है, तो फाउंडेशन फॉर ड्राई स्किन लगाएं। हैलोरॉनिक एसिड, सेलिसाइलिक एसिड या मॉइस्चराइजर युक्त फाउंडेशन होते हैं। ये स्किन को ठीक से हाइड्रेट भी रखते हैं।

प्राइमर और कंसीलर: डार्क सर्कल, चेहरे पर पड़े मुंहासों के दाग आदि पर अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ कंसीलर लगाएं और स्मज करें। उसके बाद फेस प्राइमर अप्लाई करें। इससे फाउंडेशन, कंसीलर, क्रीम ब्लश, ब्रोंज व हाईलाइटर अच्छी तरह सेट हो जाएगा और स्किन टोन नेचुरल लगेगी।

ब्रोंज पाउडर: प्राइमर और फाउंडेशन लगाने के बाद ब्रोंज पाउडर लगा कर फेस ब्रश से एक्स्ट्रा पाउडर निकाल लें। ब्रोंजिंग पाउडर से स्किन पर हेल्दी ग्लो आता है। इसे आप मॉर्निंग और ईवनिंग दाेनों तरह के मेकअप में यूज कर सकती हैं। चेहरे पर चमक आएगी। इसे डे या नाइट फंक्शन में इस्तेमाल करें।

शिमर आई शैडो: इस मौसम में क्रीम आई शैडो का इस्तेमाल कंफर्टेबल रहेगा। आंखों का आकार कैसा भी हो, इनर कॉर्नर पर ड्रेस से मैच करता हुआ या शिमर शैडो लगाएं। यह आंखों को शार्प लुक देगा। उसी तरह आंखों के लोअर लैश लाइन पर आउटर कॉर्नर को कवर करते हुए काजल लगाएं।

लॉन्ग स्टे मेकअप: मेकअप को लंबे समय तक रखने के लिए ब्लॉटिंग पेपर टी जोन पर रख कर अतिरिक्त ऑइल निकाल लें। मेकअप की मोटी लेअर लगाने से बचें। उंगली से चेहरे पर फाउंडेशन से डॉट लगाएं और अच्छी तरह स्मज करें। लॉन्ग वियरिंग मेकअप यूज करें, जैसे लॉन्ग स्टे लिप स्टेन, लिप लाइनर और आई लाइनर।

क्रिस्टलाइज्ड पाउडर फॉर मेकअप: फाउंडेशन, ब्लश, लिप ग्लॉस और आई शैडो में फाइन क्रिस्टलाइज्ड पाउडर मिक्स करें। इसे ब्रश की मदद से फेस के जिस हिस्से को हाईलाइट करना चाहें, वहां लगाएं। इसके अलावा लूज ग्लिटर भी फेस और बॉडी में डस्ट करें। इससे खुले अंगों पर एक्स्ट्रा ग्लो आएगा।