Thursday 21 October 2021 04:19 PM IST : By Ruby Mohanty

चला मेकअप में ब्लू और ग्रीन शेड्स का जादू

blue-and-green

ब्लू और ग्रीन आई शैडो आई मेकअप में एेसे कलर्स हैं, जिन्हें किसी भी अवसर पर लगाने में थोड़ी सी हिचक होती है। पर इन कलर्स को अगर सही तरीके से डे या नाइट मेकअप में ट्राई करें, तो ये बेहद खूबसूरत दिखते हैं। ये दोनों कलर्स ही आंखों को ब्राइट लुक देते हैं। वैसे ब्लू आई शैडो और ग्रीन आई शैडो को अलग-अलग या फिर कभी-कभार एक साथ भी लगा कर देखें, आंखें बोल उठेंगी।

चेहरे पर ग्लो के लिए क्या करें

मेकअप करने से पहले चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से साफ करें और रोज ऑइल की 2 बूंदें ले कर, पूरे चेहरे पर मलें। गरमियों की रातों में चेहरा रोज ऑइल के कोट की वजह से फ्रेश लगेगा। चेहरा बहुत ऑइली है, तो मेकअप से पहले रोज वॉटर से भी चेहरे को स्प्रे कर सकती हैं। फेस सीरम भी स्किन को हेल्दी रखने के लिए अच्छा है। विटामिन सी सीरम, ऑइल फ्री सीरम और सीरम फॉर मेच्योर स्किन में से किसी एक को अपने स्किन टाइप के मुताबिक चुन सकती हैं। जब सीरम या रोज ऑइल अच्छी तरह से जज्ब हो जाए, तब बीबी क्रीम का लाइट कोट लगाएं और अच्छी तरह से ब्यूटी ब्लेंडर से बीबी क्रीम को स्किन पर ब्लेंड करें। 

स्मूद मेकअप के लिए बेस 

किसी भी तरह का मेकअप क्यों ना हो, अगर मेकअप का बेस सही हो तो, मेकअप को अच्छा सपोर्ट मिलता है और मेकअप ज्यादा नेचुरल दिखता है। साफ चेहरे पर लिक्विड मेकअप बेस लगाएं और ब्यूटी ब्लेंडर से उसे पूरे चेहरे पर फैलाएं। कंसीलर स्टिक को आंखों के आसपास के काले घेरे व चेहरे पर मुंहासों के निशान पर लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें। मेकअप बेस होंठों पर भी लगाएं। इसके बाद पूरे चेहरे पर लूज पाउडर से मेकअप बेस को सेट करें। फैन ब्रश से एक्स्ट्रा पाउडर निकाल दें। 

परफेक्ट शेड्स कैसे चुनें

कुछ वाइब्रेंट कलर जैसे रॉयल ब्लू और नेवी ब्लू शेड्स 80 के दशक में काफी पॉपुलर थे, कई सेलेब्रिटीज में इस कलर का क्रेज था। आज भी ये दोनों शेड्स ‘इन’ हैं। ब्लू और ग्रीन आई शैडो लगाने से पहले उम्र और अवसर जैसी बातों पर भी गौर करें। ईवनिंग मेकअप में ब्लू आई शैडो से आंखें ब्राइट दिखें, इसके लिए इस शेड के साथ कॉम्प्लीमेंट्री कलर्स भी लगाएं जैसे ऑरेंज टोन, कॉपर, कोरल और ब्रोंज। इससे आई मेकअप को मोरपंखी लुक मिलेगा। डे आई मेकअप के लिए समर कूल टोन्स जैसे ब्लू, टरक्वॉइज और ग्रे या सिल्वर ट्राई करें। नेचुरल आई शैडो लुक के लिए सॉफ्ट मैट ब्राउन लगाएं, जो कॉम्प्लेक्शन के साथ मैच कर सके। कभी भी ब्राउन आई मेकअप के साथ-साथ ब्राउन लिप कलर ना लगाएं। 

प्ले विद ब्लू 

blue-and-green-2

ब्लू को नेचुरल ‘कूल टोन’ कहा जाता है। चाहे आप डीप लिप कलर लगाना पसंद करती हैं, पर ब्लू आई शैडो के साथ कूल टोन के लिप कलर लगाएं। ब्लू आई शैडो के साथ ब्राउन आई पेंसिल मैच करती हैं। इसके अलावा ग्रे ब्राउन ब्लू मेकअप पर अच्छा वर्क करते हैं। टेराकोटा और गोल्डन ब्राउन रेड, रस्ट, गोल्डन कलर ब्लू आई शैडो को कॉम्प्लीमेंट करेंगे। थोड़े गहरे ब्लू आई शैडो को दो शेड हल्के ब्लू आई शैडो के साथ ब्लेंड करें। आईलिड के सेंटर में एक शेड और लाइटर शेड लगा कर अच्छी तरह से ब्लेंड करें। आईलिड पर ओशियन ब्लू आई पेंसिल लगा कर अंत में वोल्यूमाइजिंग मस्कारा के दो कोट से आईलैशेज को थिक लुक दें। 

लिप कलर और आई शैडो 

blue-and-green-1

पिंक टोन के लिप कलर सेफायर ब्लू आई शैडो के साथ अच्छे लगेंगे। ज्यादातर युवतियां मेकअप को ब्राइट करने के लिए म्यूट ब्लू आई शैडो के साथ रेड लिप कलर लगाने की गलती कर देती हैं। जबकि स्ट्रॉन्ग रेड लिप कलर लगा रही हैं, तो ब्लू आई शैडो लगाने की गलती ना करें। रेड लिपस्टिक के साथ ब्राउन आई शैडो ज्यादा सही रहेगा। ब्लू आई शैडो के साथ पेल पिंक लिप कलर अच्छा दिखेगा। ओशियन आई शैडो के साथ बेबी पिंक लिप कलर फबेगा। लाइट ब्लू आई शैडो के साथ न्यूड शेड मैच करेगा। लाइट ब्लू आई शैडो के साथ वाइट, गोल्ड और क्रीम कलर अच्छी पेअरिंग है। 

ग्रीन आई शैडो 

ग्रीन आई शैडो किसी भी मौसम में अच्छा लगता है। यह आंखों को कूल लुक देता है, जो ज्यादातर ब्राउन आइज के साथ सूट करता है। मेटैलिक ब्रोंज व पर्पल शेड ग्रीन आई शैडो को इंस्टेंट ब्राइट लुक देते हैं। पिंक, कोरल, गोल्ड जैसे टोन ग्रीन आई शैडो के साथ मैच करते हैं। डीप बेरी मैट शेड्स लिप कलर में ग्रीन आई शैडो के साथ जैल करते हैं। ग्रे और बेज कलर की ड्रेस ग्रीन आई शैडो के साथ अच्छी लगती हैं। ब्लैक, ब्लू और वाइट आई लाइनर के साथ ग्रीन आई शैडो लगाएं। 

ड्रेस कलर और आई शैडो

ब्लू ड्रेसः अगर आप ब्लू ड्रेस पहन रही हैं, तो मेकअप में ग्रे, सिल्वर, पर्पल, ग्रीन, ब्राउन और गोल्ड जैसे शेड ट्राई करें। 

ग्रीन ड्रेसः इस रंग की ड्रेस पहन रही हैं, तो ब्राउन, गोल्ड, सिल्वर और ब्लू आई मेकअप ट्राई करें।

पर्पल ड्रेसः इसके साथ भी ब्लू, ग्रे, सिल्वर, ग्रीन, ब्राउन और गोल्ड ट्राई कर सकती हैं।

गोल्डन ड्रेसः इस तरह की ड्रेस के साथ ब्राउन, ग्रीन और पर्पल ड्रेस पहनें। 

सिल्वर ड्रेसः ग्रीन, पर्पल, ब्राउड शेड्स आई मेकअप में ट्राई कर सकती हैं। 

पिंक ड्रेसः पिंक ड्रेस के साथ पर्पल, सिल्वर, ब्राउन और गोल्डन ट्राई कर सकती हैं। कभी भी आई शैडो या आई मेकअप उस कलर का ना लगाएं, जिस कलर की आपने ड्रेस पहन रखी है।

येलो ड्रेसः इस कलर की ड्रेस के साथ ब्राउन, गोल्ड, ब्लू और पर्पल आई शैडो का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें-  जब अपना मेकअप खुद करना हो