Wednesday 23 September 2020 04:29 PM IST : By Ruby Mohanty

लेटेस्ट मेकअप प्रोडक्ट्स से दिखें खूबसूरत

makeup-era-2

कुशन फाउंडेशन


अगर कोई देश है, जो अपने नायाब ब्यूटी ट्रेंड के लिए जाना जाता है, तो वह है साउथ कोरिया। साउथ कोरिया ने ही बताया कि बीबी क्रीम से कुछ अौर भी बढ़िया है, तो वह है कुशन फाउंडेशन। स्पंज युक्त कुशन फाउंडेशन कॉम्पैक्ट के साथ अाता है। यह प्रोडक्ट टिंटेड फॉर्मूला युक्त है, जिसमें सनस्क्रीन अौर हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। यह लिक्विड फाउंडेशन से भी ज्यादा अासानी से त्वचा पर एकसार हो जाता है अौर कुछ ही देर में त्वचा नेचुरली ग्लो करने लगती है।

 एअर ब्रश मेकअप


 मेकअप एक तरह की कला है। इसे अगर लेटेस्ट टूल्स की मदद के साथ किया जाए, तो इफेक्ट बेहद खूबसूरत अाता है। एअर ब्रश से बिना चेहरे को हाथ लगाए स्प्रे की तरह स्किन पर मेकअप लगाया जाता है। भारत के कुछ ही पार्लर में एअर ब्रश की सुविधा है। यह तभी परफेक्ट होगा, जब एअर ब्रश स्प्रे करते समय इसे अच्छी तरह से यह कंट्रोल किया जाए। यह टेक्नीक चेहरे को तभी सुंदर बनाएगी, जब एअर ब्रश फ्रेंडली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। एअर ब्रश के प्रयोग से अाप चाहें, तो ड्रामेटिक लुक भी पा सकती हैं।एअर ब्रश मेकअप एक्सपर्ट इशिका तनेजा का कहना है, ‘‘एअर ब्रश मेकअप भले ही महंगा है, पर शादी जैसे खास अवसरों पर युवतियां इसे बहुत शौक से करा रही हैं।’’

एक्रेलिक नेल्स


पिछले कुछ समय से नेल्स एक्सटेंशन बहुत सराहा गया है अौर अाज भी यह युवतियों के बीच लोकप्रिय है। नेल्स एक्सटेंशन करने के लिए एक्रेलिक लििक्वड के साथ ड्राई पाउडर तैयार किया जाता है। इस मिक्सचर को नेल्स के ऊपरी हिस्से पर लगाया जाता है। इससे नाखूनों को लंबाई मिल जाती है। एक्रेलिक नेल्स इंस्टेंट रूप से नेल के ऊपर जम कर सेट हो जाते हैं। उसके बाद नेल्स की बफिंग की जाती है। जब यह स्मूद हो जाए तब नेल पेंट लगा कर नाखूनों को सजाएं। एक्रेलिक नेल्स को कई शेप अौर स्टाइल में अपना सकते हैं। ये 2 हफ्तों तक नाखूनों पर टिक सकते हैं।

अोवल मेकअप ब्रश


अोवल शेप के ब्रश से मेकअप प्रोडक्ट त्वचा पर अासानी से स्मज हो जाता है। फाउंडेशन एकसार हो जाता है। इस ब्रश से मेकअप गले से बांहों के ऊपरी हिस्से तक अासानी से लगता है। सिलिकॉन स्पंज का मेकअप में प्रयोग ना ही करें, तो बेहतर है क्योंकि इससे मेकअप अासानी से ब्लेंड नहीं होता है।

हाईलाइटर

makeup-era-1


पिछले कुछ सालों से हाईलाइटर मेकअप की दुनिया में तहलका मचा चुका है। लेकिन खेद की बात है, लोगों को इसके इस्तेमाल का सही तरीका नहीं मालूम है। हाईलाइटर की तरह कॉन्टूअरिंग भी काफी पॉपुलर है। इसी तरह अाईब्रोज अपने नेचुरल लुक में ही अच्छी लगती हैं, क्योंकि अब किसी भी तरह का क्रिएटिव अाईब्रो सामान्य तौर पर मेकअप  में नहीं सराहा जाता है।

बॉडी ब्रोंजर अौर सेल्फ टैनर


फेस अौर नेक ः सांवली त्वचा बेहद अाकर्षक लग सकती है, अगर इसकी चमक को उभारा जाए। चेहरे पर इंस्टेंट चमक लाने के लिए सेल्फ टैनर मददगार है। इसे बॉडी मॉइश्चराइजर के साथ मिक्स करके अपस्ट्रोक करते हुए चेहरे पर लगाएं। अंत में वेट फेशियल वाइप्स को उंगली में लपेट कर भवों को साफ करें।
ब्रेस्ट अौर पेट ः अगर ट्यूब टॉप पहन रही हैं, तो पेट पर भी इसे लगाएं। इसे ब्रश से लगाते समय बड़े स्ट्रोक का इस्तेमाल करें। कॉलर बोन अौर ब्रेस्ट के ऊपरी भाग पर भी टैनर लगाएं। फेशियल वाइप्स से सेल्फ टैनर को नाभि से साफ कर लें।
हाथ, बांहें अौर अंडर अार्म्स ः टैनर को हैंडक्रीम के साथ मिला कर हाथ के ऊपरी भाग पर भी लगाएं। उंगलियों के बीच अौर हथेली पर सेल्फ टैनर ना लगाएं। सेल्फ टैनर को मॉइश्चराइजर में मिक्स करें। इसे बांहों अौर अंडर अॉर्म्स में लगाएं। अगर स्कर्ट पहन रही हैं, तो घुटने तक सेल्फ टैनर लगा सकती हैं। जब बॉडी अौर फेस पर सेल्फ टैनर लगाने जा रही हैं, तो उससे 24 घंटे पहले बॉडी स्क्रब से एक्सफोलिएट करें। उसके बाद पूरी बॉडी पर मॉइश्चराइजर लगाएं। टखनों, एड़ियों, घुटनों, कोहनियों, बगलों अौर कानों पर मॉइश्चराइजर का डबल कोट लगाएं। सेल्फ टैनर लगाने पहले एक बार नहाएं, बॉडी मॉइश्चराइजर लगाएं अौर फिर सेल्फ टैनर लगाना शुरू करें। पीलापन ली हुई त्वचा के लिए फेअर से मीडियम सेल्फ टैनर का इस्तेमाल करें। गेहुंए रंग में सेल्फ टैनिंग लोशन के मीडियम टोन का प्रयोग करें, इससे कुछ ही घंटों में टैनर त्वचा पर अच्छी तरह सेट हो कर नेचुरल लुक देता है। सांवले रंग के लिए गहरे रंग के सेल्फ टैनर का इस्तेमाल करें।