Thursday 22 October 2020 03:03 PM IST : By Ruby Mohanty

मेकअप के समय सही रोशनी क्यों जरूरी है

makeup-and-light-1

मेकअप प्रोडक्ट्स अगर अच्छी कंपनी के हैं और सही तरीके से लगाए गए हैं, तो स्किन पर स्मूद फिनिशिंग देंगे। इसके लिए जरूरी है कि मेकअप क्वॉलिटी के साथ मेकअप एप्लिकेशन पर भी ध्यान दिया जाए। साथ ही मेकअप किस लाइट में कर रही हैं, इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है। डे मेकअप के लिए वाइट लाइट और नाइट मेकअप के लिए येलो लाइट सही है। मेकअप एक्सपर्ट आश्मिन मुंजाल के मुताबिक, ‘‘कई महिलाएं ड्रेसिंग टेबल या अलमारी के शीशे के सामने मेकअप करती हैं। कुछ युवतियां बाथरूम के शीशे के सामने मेकअप करने में सहूलियत महसूस करती है। दरअसल, येलो और वाइट लाइट में मेकअप अलग-अलग दिखता है। वाइट लाइट में किया हुआ मेकअप करके आप जब भी घर से बाहर निकलती हैं, तो जरूरी नहीं जैसा मेकअप आपने लाइट में किया था, मेकअप का वैसा ही इफेक्ट घर से बाहर डे लाइट में भी दिखायी दे। अगर लाइट मध्यम या हल्की है, तो आपका मेकअप डार्क हो सकता है। अगर तेज लाइट है, तो मेकअप लाइट हो सकता है। इस बात को ध्यान में रख कर मेकअप किया जाए, तो नाइट और डे मेकअप दोनों ही परफेक्ट लगेंगे। इतना ही नहीं, काजल और लिप कलर लगाते भी समय इस बात का ध्यान रखें। हेवी मेकअप कर रही हैं, येलो लाइट में मेकअप करें, क्योंकि गोल्डन लाइट में हेवी मेकअप सही लगता है।

डे लाइट मेकअप

- अॉफिस मेकअप के लिए जरूरी है, वाइट लाइट में मेकअप करने के बाद एक बार शीशे को खिड़की के पास ले जा कर नेचुरल लाइट में चेहरा देखें। अगर मेकअप लाइट या डार्क लग रहा है, तो मेकअप वहीं ठीक करें, जिससे घर से बाहर निकलें, तो वह नेचुरल दिखायी दे।
- मस्कारा लगाते समय कॉनवेक्स मिरर का इस्तेमाल करें। इससे अांखें बहुत नजदीक दिखती हैं, जिससे मस्कारा आसानी से लगाया जा सकता है। इससे विंग्ड आई मेकअप का भी अच्छा अंदाजा लगता है। खिड़की के पास रोशनी में मेकअप करेंगी, तो सही शेड लगेगा।

- एक बात हमेशा याद रखें कि अगर मेकअप दिन की रोशनी में सहज और नेचुरल दिखता है, तभी यह आकर्षक और खूबसूरत लगता है। लेेकिन बाथरूम या कमरे के किसी कोने में लगी लाइट और मिरर के आगे किए हुए मेकअप में ना तो सही शेड लग पाएगा और ना ही आप उतनी खूबसूरत दिखायी देंगी, जितनी आपको दिखना चाहिए।

फाउंडेशन एंड मेकअप शेड

- मेकअप में सबसे ज्यादा परेशानी अपने स्किन टोन से मेलखाते सही फाउंडेशन खरीदने के दौरान होती है। कई बार फाउंडेशन सही भी खरीदा होता है, पर उसे सही तरीके से और सही लाइट में नहीं लगाया, तो पूरा मेकअप ही बिगड़ सकता है। इसीलिए फाउंडेशन हमेशा डे लाइट में ही खरीदें। इससे स्किन टोन से मिलते-जुलते सही शेड का फाउंडेशन चुन पाएंगी। आजकल सिर्फ 2 शेड्स के बीबी और सीसी क्रीम भी बाजार में उपलब्ध हैं। डे मेकअप के लिए ये अच्छे माने जाते हैं। नाइट में आप शिमर युक्त फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। पाउडर फाउंडेशन सभी स्किन टोन में सही लगते हैं।

- अगर आपने फाउंडेशन येलो लाइट में लगाया हुआ है, तो आपका मेकअप लाइट में येलो टोन का दिखेगा। फाउंडेशन के अलावा फेस पाउडर भी डे लाइट में लगाएं, क्योंकि यह भी ज्यादा लगने पर चेहरा पुता हुआ दिखता है।

- सबसे पहले देखें कि आपकी स्किन टोन पर कौन सा शेड सूट करता है। ऐसा फेस पाउडर लगाएं, जो स्किन टोन के साथ ब्लेंड हो कर नेचुरल लुक दे।

- लिप कलर येलो और वाइट लाइट में परफेक्ट दिखता है। लेकिन आप लिप पेंसिल के साथ लगा रही हैं, तो यह जरूरी है कि लिप पेंसिल का कलर और लिप कलर एक-दूसरे के साथ मैच कर जाएं।

कौन सी है सही लाइट

- लिप मेकअप करके जैसे आप डे लाइट में जाएंगी, तो होंठों पर लिप लाइन अलग दिखेगी। बेहतर है, लिप शेप उभारने के लिए न्यूड कलर के लिप कलर का इस्तेमाल करें। नाइट पार्टी के लिए डे लाइट में मेकअप ना करें, तब भी चलेगा।

makeup-and-light

- आर्टिफिशियल लाइट या खराब मौसम में मेकअप कभी भी परफेक्ट नहीं लगता। बहुत तेज गरमी व उमस, बहुत तेज ठंड या बहुत तेज बारिश मेकअप के आकर्षण को कम देती है, एेसे में मेकअप न्यूट्रल ही रखें, तो बेहतर है।

- येलो, रोज और फ्लोरोसेंट लाइट मेकअप के लिए सही नहीं होती हैं।

- रोज कलर की लाइट स्किन को वॉर्म लुक देती है। जब आप मेकअप करेंगी, तो मेकअप पर बहुत फोकस नहीं हो पाएगा।

- फ्लोरेसेंट लाइट में मेकअप बहुत खराब हाे जाता है। यह रोशनी चेहरे की खामियां दिखा देती है। इसे छिपाने के चक्कर में आप जरूरत से ज्यादा मेकअप कर लेते हैं। लाइट के ठीक सामने खड़े हो कर मेकअप करें। ठीक सिर के ऊपर लगी लाइट में मेकअप ना करें, वरना जरूरत से ज्यादा मेकअप लग जाएगा।

एलईडी लाइट मेकअप

- मेकअप करने के लिए एलईडी लाइट का प्रयोग सही है। आजकल हॉलीवुड मेकअप लाइटिंग सिस्टम मेकअप के लिए परफेक्ट है। मिरर के आसपास यह लाइट लगती है। इससे रूम के लाइटिंग अरेंजमेंट में स्किन टोन अच्छी तरह मालूम चल पाती है, जिससे मेकअप के शेड का चयन सही हो पाता है।

- मेकअप के समय लाइट ना तो बहुत तेज हो ना ही डिम, इससे मेकअप परफेक्ट लगता है। फाउंडेशन और फेस पाउडर की मात्रा भी सही लगती है, जिससे मेकअप नेचुरल लुक देता है।