Wednesday 23 September 2020 04:28 PM IST : By Ruby Mohanty

अापके चेहरे की शेप के अनुसार होगी अाईब्रो की शेप तो चेहरे का अाकर्षण दोगुणा हो जाएगा

अाईब्रोज अगर चेहरे के मुताबिक सही शेप की बनी हुई हों, तो चेहरा जवां अौर अाकर्षक लगता है। साफ-सुथरी बनी हुई भवें ना सिर्फ चेहरे को फ्रेश अौर क्लीन लुक देती हैं, बल्कि इससे चेहरे का अाकार भी उभरता है।

eye-brow


गोल चेहरा ः गोल चेहरे पर धनुषाकार भवें सुंदर दिखती हैं। इससे चेहरा थोड़ा लंबा दिखता है। लेकिन इस शेप के चेहरेवाली युवतियां भवों को पूरी गोलाई में बनाने से बचें। इससे चेहरा अौर भी गोल दिखेगा अौर अांखें भी गोल दिखने लगेंगी।
अंडाकार चेहरा ः अंडाकार चेहरेवाली युवतियाें की भवें पतली अौर ऊपर की अोर से उठी हुई हों यानी कोणीय अाकार की भवें। ये थोड़ी सी कनपटी की अोर झुकी हुई हों, तो अौर भी अच्छी दिखती हैं। ऐसी युवतियां बहुत मोटी भवें बनाने से बचें।
तिकोना चेहरा ः ऐसे चेहरे, जो कनपटी की अोर से चौड़े अौर ठोड़ी की अोर तिकोने होते हैं, उन पर भवें स्ट्रेट होनी चाहिए। ये भवें पतली हों, तो अौर भी सुंदर दिखती हैं।
लंबा चेहरा ः मेकअप के लिए सबसे गॉर्जियस लंबा चेहरा माना जाता है। इस तरह के चेहरे पर धनुषाकार भवें खूबसूरत दिखती हैं।

घर पर टि्वजर करते समय


⇛ भवें हमेशा नाक के ऊपर कम गैप के साथ शुरू होनी चाहिए। दोनों भवों के बीच कम-ज्यादा फासला नहीं होना चाहिए। अगर भवों अौर कनपटी के बीच ज्यादा फासला नहीं होगा, तो गालों का उभार खूबसूरत दिखेगा।
⇛ भवों में जबर्दस्त अंतर अा चुका है, तो उसे छेड़ना छोड़ दें। इसी बीच अाप भवों पर अाईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें। जब थोड़ी ग्रोथ हो जाए, तो पार्लर से थ्रेडिंग कराएं।
⇛ कभी भी अाईब्रो की अोवर प्लकिंग ना करें। इससे उम्र ज्यादा अौर चेहरे की शेप पहले की तुलना में ज्यादा चौड़ी दिखायी देगी। रोज रात काे अरंडी के तेल की मालिश जैसे उपाय अपनाएं। इसे भवें काली अौर मुलायम अाएंगी। जब तक भवों की ग्रोथ पूरी तरह से नहीं होती, तब तक ब्रो पाउडर या ब्रो पेंसिल का सहारा ले सकती हैं।
अॉइल मसाज
⇛ अाईलैशेज की अच्छी ग्रोथ अौर मजबूती के लिए 1 छोटे चम्मच बादाम के तेल में कुछ बूंदें अरंडी का तेल मिलाएं। तैयार तेल से अपनी पलकों अौर भवों पर हल्की मालिश करें। ऐसा नियमित करने से पलकें गिरने की समस्या नहीं होगी, रूखापन दूर होगा।
⇛ इसे लगाते समय इतना ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा इसका प्रयोग ना करें, ताकि अांखों में जलन की समस्या ना हो।
⇛ नारियल तेल में विटामिन ई अॉइल को मिक्स करके भी इस्तेमाल करें, पर ध्यान रखें कि नारियल तेल प्योर होना चाहिए।

अाईब्रो शेपिंग टूल्स

 

eye-brow-1


टि्वजिंग, वैक्सिंग अौर थ्रेडिंग से परफेक्ट अाईब्रो नहीं बनती। इसके लिए अलग प्रोडक्ट भी चाहिए।
⇛  अाईब्रो पेंसिल से अाईब्रो की खाली जगह भर सकती हैं। इससे भवें घनी अौर मोटी दिखेंगी। ब्लैक अाईब्रो की तुलना में ब्राउन अाईब्रो पेंसिल नेचुरल अाता देता है।
⇛  ब्रो पेंसिल ब्रश के साथ अाते हैं, जिससे पेंसिल का इस्तेमाल करने के बाद अाप अाईब्रो को ब्रश से संवारें। इससे ब्लेंडिंग स्ट्रोक्स अच्छे अाएंगे अौर अाईब्रो पर अच्छी फिनिशिंग दिखेगी।
⇛  अाईब्रो पेंसिल अाईब्रोज के गैप को भरने के लिए सही है। बड़े अौर हल्के कर्लवाली भवों को संवारने के लिए ब्रो जैल बढ़िया है। वॉटरप्रूफ ब्रो जैल का प्रयोग करें। यह जल्दी नहीं सूखेगा। भवें चमकीली अौर मुलायम दिखायी देंगी। अाईब्रो के नेचुरल लिफ्ट के लिए अाईब्रो पर जैल लगा कर ऊपर की अोर एक बार उंगली फेरें।