Thursday 05 November 2020 12:20 PM IST : By Ruby Mohanty

इस साल शादी करने जा रही हैं, तो जानें कि ब्राइडल मेकअप में क्या है नए ट्रेंड

हेल्दी और ग्लोइंग स्किनः पहले की तरह इस बार भी एक्सपर्ट की सलाह है कि लिक्विड हाईलाइटर फाउंडेशन के साथ मिक्स करके लगाएं। इससे मेकअप में नेचुरल ग्लो आता है। मैट मेकअप इस बार फैशन में नहीं है।

नो मेकअप लुकः वैसे न्यूड मेकअप ट्रेंड इतनी जल्दी हमारे बीच से जाने वाला नहीं है। नो मेकअप लुक या न्यूड मेकअप लुक ब्राइडल मेकअप को ज्यादा नेचुरल दिखाते हैं। 2020 में ब्राइडल मेकअप ट्रेंड में न्यूड मेकअप की डिमांड है।

पेस्टल कलर आई शैडोः 2020 के ब्राइडल मेकअप में पेस्टल कलर रखे गए हैं। कलरफुल आई लाइनर के लिए नियोन पॉप कलर इनर आई कॉर्नर पर लगाएं। पेस्टल कलर के आई शैडो, आई मेकअप के लिए बिग ‘यस’ है। डे वेडिंग और ईवनिंग वेडिंग, दोनों ही समय के लिए इस तरह के आई मेकअप आकर्षक माने गए हैं।

हेवी ब्लश और ब्रोंजः ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट इस साल डार्क कलर के कंसीलर की जगह ब्रोंजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। ब्लश को कॉन्टूअरिंग के साथ रिप्लेस किया गया है। ब्रोंज को चीक बोंस और फोरहेड पर लगा कर फेस की शेप को उभारें।

क्लासिक रेड लिप कलरः लिप कलर के शेड्स को ले कर खुशखबरी यह है कि पिछली बार पिंक शेड इन था, जबकि इस बार रेड लिप कलर ट्रेंड में है। ब्राइडल लिप कलर में डार्क कलर ही इन है। प्योर न्यूड लिप कलर लगाएं या फिर डार्क पिंक, मोव या ब्राउन टोन के ओरिजिनल कलर के साथ इसे मिक्स करके लगाएं।

बोल्ड ब्रो और न्यूड लिप्सः इस साल मेकअप में खास बदलाव आया है। मेकअप आर्टिस्ट आश्मिन मुंजाल के मुताबिक मेकअप में बोल्ड कलर्स की जगह बोल्ड ब्रोंज, बोल्ड आई शैडो और नेचुरल न्यूड लिप कलर पर फोकस हो रहा है। यह फीचर में बैलेंस रखता है।

स्मोकी आईजः ब्यूटी ब्लॉगर शिवानी मेहरा इन दिनों स्मोकी आई मेकअप का ट्रेंड बताती हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि स्मोकी आई मेकअप में पूरे ब्लैक कलर की जगह इस बार चॉकलेट ब्राउन, चारकोल ब्लैक और ग्रे का इस्तेमाल हो रहा है। डार्क ब्राउन और गोल्डन आई शैडो के साथ-साथ कुछ ड्रामेटिक आईलैशेज से आंखों का क्लासिक मेकअप भी आकर्षित करेगा।

शिमर आई मेकअपः लहंगे की चमक-धमक, गहनों की चकाचौंध और खूबसूरत मेकअप में जब तक शिमर आई शैडो नहीं हो, आई मेकअप अधूरा लगेगा। शिमर आई शैडो के कुछ मेटैलिक शेड्स ड्रेस को ध्यान रख कर लगाए जा सकते हैं।

कलरफुल कॉन्टेक्ट लेंस भी करें शामिलः दुलहन की आंखें कमजोर होने पर लेजर ट्रीटमेंट करना या कॉन्टेट लेंस पहनना मजबूरी होती थी। लेकिन आई मेकअप के साथ कॉन्टेक्ट लेंस पहनना वेडिंग आउटफिट की एक्सेसरीज में अब शुमार किया जा रहा है। ग्रे, ब्राउन और डीप ब्लैक कॉन्टेक्ट लेंस अपनी एक्सेसरीज किट में शामिल कर सकती हैं।

क्लासिक नेल पेंटः फ्रेंच मेनीक्योर के बाद ग्लिटर युक्त नेल पेंट इस बार ब्राइड्स के लिए सुपर ट्रेंडी माने गए हैं। रात को क्यूटिकल क्रीम नाखूनों के आसपास लगा कर सोएं। इससे क्यूटिकल हेल्दी रहेंगे।