Wednesday 23 September 2020 04:33 PM IST : By Ruby Mohanty

कैसे पाएं घनी अौर काली अाईलैशेज

ASHISH SOMPURA STOCK PHOTOGRAPHY

अॉइल मसाज
अाईलैशेज की अच्छी ग्रोथ अौर मजबूती के लिए 1 छोटे चम्मच बादाम के तेल में कुछ बूंदें अरंडी के तेल की मिलाएं। तैयार तेल से अपनी पलकों अौर भवों पर हल्की मालिश करें। ऐसा नियमित करने से पलकें गिरने की समस्या नहीं होगी, रूखापन दूर करने में भी जल्दी ही पॉजिटिव असर दिखेगा। यह तेल लगाते समय इतना ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा इसका प्रयोग ना करें, वरना अांखों में जलन की समस्या हो सकती है।
मेकअप ट्रिक्स
पलकें हल्की होने की वजह से चेहरा बुझा-बुझा अौर अांखें उदास दिख रही हैं, तो मेकअप की मदद भी ले सकती हैं। इससे अांखें खुली अौर बड़ी दिखती हैं अौर चेहरा तुरंत अाकर्षक दिखता है। यदि मस्कारा लगाने से पहले पलकों को कर्लर से कर्ल कर लें, तो पलकें ज्यादा लंबी, सुंदर, बड़ी अौर घुमावदार दिखेंगी। अाजकल बाजार में मस्कारा की कई वेराइटी हैं जैसे वोल्यूम बढ़ाने के लिए वोल्यूमाइजिंग मस्कारा, लेंथ एडिंग मस्कारा, लॉन्ग स्टे मस्कारा। जरूरत अौर अवसर के मुताबिक मस्कारे का प्रयोग करें। इसे लगाने के बाद मस्कारा ब्रश से अतिरिक्त मस्कारा निकाल दें।
अार्टिफिशियल लैशेज 
खास अवसरों पर बड़ी अौर घनी पलकों से चेहरे पर जादू सा अाकर्षण पा सकती हैं। अार्टिफिशियल अाईलैशेज का इस्तेमाल करें। यह बाजार में अासानी से उपलब्ध है। अार्टिफिशियल अाईलैशेज की स्ट्रिप अवसर के मुताबिक चुनें। प्लेन, ज्वेलरी बेस, शिमर डस्टवाली डिजाइनर पलकें भी मिलती हैं। इन लैशेज को अपनी नेचुरल लैशेज की लेंथ के अनुसार काट लें अौर उसके बेस पर ग्लू लगाएं। इन लैशेज को नेचुरल लुक देने के लिए कर्लर से कर्ल कर लें अौर ऊपर से मस्कारे का सिंगल कोट लगाएं।
सेमी पर्मानेंट उपाय

लंबे समय तक पलकें स्वस्थ अौर घनी बनी रहें, इसके लिए थोड़ा महंगा उपाय भी अपना सकती हैं। अाईलैश एक्सटेंशन करवा सकती हैं। यह पलकों को घना वा लंबा करने का सेमी पर्मानेंट सोल्यूशन है। इससे पलकें घनी व लंबी दिखायी देती हैं। ये पूरे एक महीने यों ही बरकार रहती हैं। अगर अाप लंबे समय के लिए किसी फंक्शन में जा रही हैं, तो यह उपाय अाजमा सकती हैं।