Wednesday 23 September 2020 04:32 PM IST : By Anu

डीप नेक की ड्रेस पहनें तो क्लीवेज का भी करें मेकअप

अगर सलीके से डीप नेक की ड्रेस पहनी जाए, तो वह बहुत खूबसूरत लगती है, लेकिन इस तरह की ड्रेस के साथ क्लीवेज मेकअप के भी कुछ टिप्स अाजमाएं-

cleavege


⇛ डे मेकअप में ल्युमिनस डुअल पाउडर फाउंडेशन एसपीएफ 15 स्किन पर खूबसूरत लगता है। नेचुरल मेकअप अौर ल्युमिनस फाउंडेशन ग्लो ब्रेस्ट के ऊपरी व पीठ के ऊपरी भाग पर लगाएं। मेकअप स्पंज से उसे स्मज करें, ताकि मेकअप का रंग एकसार हो जाए।
⇛ फाउंडेशन हमेशा ऐसा चुनें, जो स्किन टोन से मैच करता हुअा हो। फाउंडेशन हमेशा डे लाइट में खरीदें। खरीदते समय हाथ पर लगा कर चेक करें। यह अापके हाथों की स्किन, फेस की स्किन के साथ मैच करता हुअा हो। हमेशा मॉइश्चराइजर रिच लिक्विड फाउंडेशन लगाएं, जो स्किन पर अच्छी तरह से जज्ब हो जाता है अौर स्किन पर नेचुरल ग्लो का इफेक्ट देता है।
⇛ जब मेकअप स्पंज से फाउंडेशन स्किन पर एकसार हो जाए, तब अाप हल्का सा फेस पाउडर लगाएं। फैन ब्रश से लाइट स्ट्रोक देते हुए एक्स्ट्रा पाउडर निकाल दें। स्किन कलर ब्राइट अौर क्लीअर लगेगा।
⇛ लिक्विड ब्रोंज की जगह पाउडर ब्रोंज ब्रेस्ट के ऊपरी भाग पर ब्रश से  लगाएं। ब्रेस्ट के अाकार में अपर स्ट्रोक देते हुए लगाएं। ब्रोंज की मात्रा सही रहे। ब्रेस्ट की शेप उभरेगी, पर ब्रोंजर ज्यादा लगने पर त्वचा सांवली दिखेगी। पीठ पर ब्रोंजर ना लगाएं।

cleavege-2


⇛ ब्रोंज की जगह ल्युमिनस ब्लश अॉन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे चीक बोन्स, नोज बोन अौर चिन पर लगाएं। गरदन के दोनों अोर सिर्फ एक बार लाइट अपर स्ट्रोक के साथ ब्लश अॉन लगाएं। इसके अलावा सिर्फ ब्रेस्ट के ऊपरी भाग पर ही ब्लश अॉन का हल्का स्ट्रोक लगाएं। इसे पीठ के ऊपरी भाग पर भी लगाएं। ब्लश अॉन में ज्यादातर 3 शेड ही होते हैं- रोज, पीच अौर अर्दी। जो शेड स्किन टोन के करीब हो, वही शेड चुनें। ऐसा करने पर त्वचा कर रंग एकसार दिखायी देगा।
⇛ नाइट मेकअप के लिए चेहरे, गरदन अौर ब्रेस्ट के ऊपरी भाग पर सिर्फ वाइट शिमर डस्ट कर सकती हैं। पीठ के ऊपरी भाग पर भी  फाउंडेशन लगाएं। फेस पाउडर का लाइट टच करें। कलरफुल शिमर डस्ट करने की गलती ना करें।