Wednesday 23 September 2020 04:33 PM IST : By Ruby mohanty

चेहरे को ब्राइट दिखाने के लिए करें बोल्ड मेकअप

bold-makeup-2

अांखों से शुरुअात करते हुए अाई शैडो के लिए पेस्टल पर्पल जैसे शेड्स ट्राई करें। स्ट्रॉन्ग येलो अौर पिंक अाई शैडो अांखों को बोल्ड लुक देते हैं। जैल अाई लाइनर लगाएं, जो अाई मेकअप को कंट्रोल में रखेंगे। अाई मेकअप लगाने के बाद यह 3-4 घंटे के बाद नहीं फैलेगा। जरूरत से ज्यादा धूप में घूमने, देर रात तक जागने पर त्वचा डिहाइड्रेट हो जाती है। इसे दूर करने के लिए सबसे पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की जरूरत होती है। यह सूखी त्वचा को नमी देता है। गरमी में वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं अौर सरदियाें में क्रीम अौर अॉइल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं। वैसे हैलोरॉनिक बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं यह लंबे समय तक त्वचा की नमी को बरकारार रखता है। वॉटर बेस्ड हाइड्रेटिंग बूस्टर भी त्वचा की नमी को बरकरार रखता है। अगर अाप अकसर फाउंडेशन का प्रयोग करती हैं, तो मॉइश्चराइजिंग  फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। यह त्वचा पर बिना किसी दुष्प्रभाव के स्मूद टेक्सचर देगा अौर त्वचा मेकअप के लिए रेडी होगी। इतना ही नहीं, मेकअप एक्सपर्ट मानने हैं कि मॉइश्चराइजर बेस्ड प्राइमर त्वचा में नमी के स्तर को 27 प्रतिशत तक बढ़ा देता है।
ड्राई कलर कॉम्बिनेशन  
पिंक अौर अॉरेंज का कॉम्बिनेशन बोल्ड लुक देगा। वैसे इसी से मिलती-जुलती टोन का भी इस्तेमाल करेंगी, तो भी मेकअप अाकर्षक दिखेगा। अाई अौर लिप मेकअप नियोन कलर अौर एक पेअर पेस्टल कलर का भी रखें। पेस्टल रंग की वजह से दोनों रंगों की खूबसूरती उभर कर अाएगी। एक बात का ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा अाई मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल मेकअप को अोवर पावर करेगा। इसीलिए इसे हल्के हाथ से लगाएं, बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

bold-makeup-1


अाई लैशेज पर नजर
अांखों को खूबसूरत अौर चमकदार दिखाने के लिए अाप ब्लू अाई लाइनर का प्रयोग करें। जबकि प्लम अाई शैडो से ब्राउन अाईज अौर भी अाकर्षक लगती हैं। अाई शैडो के 2 से ज्यादा कोट लगाएं, जिससे अाई शैडो डार्क नजर अाए अौर अांखें अाकर्षक दिखायी दें।
पिंक अाई शैडो
अाई शैडो जितना सुनने में अाकर्षक लगता है, लगाने में उससे कहीं ज्यादा अासान अौर देखने में खूबसूरत होता है। फ्यूशिया अाई शैडो के साथ ब्लैक अाई लाइनर लगाएं। अगर अाप रोज जैसी सॉफ्ट टोन चाहती हैं, तो बरबेरी अाई कलर क्रीम या डस्टी पिंक लगाएं। क्लीअर मस्कारा लगाएं। अाईब्रो पर ब्रश करें। क्रीमी मल्टी यूज अौर अासानी से ब्लेंड होनेवाले मल्टीस्टिक लें, जो चीक्स, लिप्स अौर अाईज पर अासानी से लग सकती हैं।

bold-makeup-3

टेक्सचर लव
मेकअप में चेहरे के अलग-अलग भागों के लिए अलग-अलग नियम हैं। अॉइल फ्री फाउंडेशन गरमी के लिए अौर मॉइश्चराइजर युक्त फाउंडेशन सरदियों में सही हैं। गरमियाें में हर चीज वॉटरप्रूफ इस्तेमाल करें। इससे पसीने से मेकअप नहीं फैलेगा। इसी तरह लिप कॉस्मेटिक का भी इस्तेमाल करें। वॉटरप्रूफ लिप लाइनर लगाएं, जिससे लिपस्टिक नहीं फैलेगी। यह कम से कम 8 घंटे तक यों ही रहेगा। ऐसी लिपस्टिक जिसमें हैलोरॉनिक एसिड होता है, यह त्वचा में नमी बरकरार रखता है।
ब्रोंज गोल्ड  
ब्रोंज गोल्ड अाई शैडो ना सिर्फ क्लासिक लुक देता है, बल्कि सरदियाें में रेड या रस्ट जैसे लिप कलर के साथ इस तरह का गोल्डन ब्रोंज अाई शैडो खूबसूरत दिखता है।