Wednesday 23 September 2020 04:32 PM IST : By Anu

फाउंडेशन खरीदते समय इन 7 बातों को ध्यान में रखें

foundation-1

⇛ मेकअप बेस में 4 तरह के बेस मायने रखते हैं। केक फाउंडेशन, लििक्वड फाउंडेशन, मैट कंट्रोल फाउंडेशन अौर पाउडर फाउंडेशन। इन चारों का चयन करने के लिए स्किन टोन अौर स्किन टाइप को ध्यान में रखें।
⇛ गोरी युवतियां ब्राइट प्रोक्लीन शेड लगाएं।
⇛ गेहुंए रंग की युवतियां नेचुरल बेज अौर सांवली रंग की युवतियां नेचुरल अाइवरी का शेड का फाउंडेशन लगाएं।
⇛ पाउडर फाउंडेशन लगाने के लिए पाउडर ब्रश कर प्रयोग करें।
⇛ लिक्विड फाउंडेशन के लिए फाउंडेशन स्पंज का प्रयोग करें। बहुत अॉइली स्किन के लिए मैट कंट्रोल फाउंडेशन लगाएं।
⇛ ज्यादातर प्रेस पाउडर 2 शेड में अाते हैं। लाइट-मीडियम शेड अौर मीडियम-डार्क शेड। इसे लिक्विड या केक फाउंडेशन लगाने के बाद लगाएं। पाउडर फाउंडेशन लगाने के बाद इसे लगाने की जरूरत नहीं होती। इन चारों के अलावा बहुत सेंसेटिव स्किन के मिनरल या डर्मा बेस फाउंडशेन बाजार में उपलब्ध हैं।
⇛ एसपीएफ युक्त फाउंडेशन उन युवतियों को लगाना चाहिए, जो ज्यादातर धूप या घर से बाहर रहती हैं।