Wednesday 22 July 2020 04:32 PM IST : By Ruby Mohanty

बालों को महकाएगा हेअर परफ्यूम

hair-perfume

शैंपू करने के 2 दिन बाद ही बालों में एक अजीब सी गंध अाने लगती है। वातावरण में मौजूद धूल-मिट्टी, प्रदूषण का बालों पर असर होने के अलावा बालों की जड़ों में तैलीय ग्रंथियों की सक्रियता पर बालों की गंध निर्भर करती है। ऐसे में शैंपू तेज परफ्यूमवाला हो, तो बालों में लंबे समय तक महक मौजूद रहती है। पर तेज महकवाले शैंपू में रसायन होने की वजह से यह बालों के लिए अच्छा नहीं माना जाता। ऐसा क्या करें कि शैंपू अौर कंडीशनर की भीनी-भीनी महक लंबे समय तक बालों में मौजूद रहे, अाइए जानें -
⇛ बालों में महक लंबे समय तक रहती है। बालों में शैंपू करते लैवेंडर असेंशियल अॉइल की कुछ बूंद डालें। लंबे समय तक बालों में खुशबू बनी रहेगी। दरअसल, स्कैल्प में बहुत सारे रोमछिद्र होते हैं, बालों में महक को सोखने की क्षमता होती है, क्योंकि हमारे बाल एक तरह के मृत कोशिकाअों जैसे होते हैं। शैंपू के रसायन से इनका केमिकल कंपोजिशन नहीं बदलता, जबकि त्वचा की कोशिकाएं जीवित होती हैं अौर उन पर केमिकल का असर होता है।
⇛ उमसभरी गरमी हो या गुनगुनी सरदियां हों, बाल चमकदार अौर महकते हुए हों, तो काफी ताजगीभरा अहसास होता है।
⇛ अगर अापका स्कैल्प अॉइली है, तो परफ्यूम अपना प्रभाव अौर भी अच्छा छोड़ेगा। स्कैल्प के गरम होने के साथ ही तैलीय ग्रंथियां अौर भी सक्रिय हो जाती हैं, जिसकी वजह से परफ्यूम का असर ज्यादा स्ट्रॉन्ग होने लगता है। इसीलिए स्कैल्प का अॉइली होना नुकसानदेह नहीं, बल्कि इस मामले में लक की बात भी है।
⇛ अपने हेअर ब्रश पर थोड़ा परफ्यूम स्प्रे करें अौर फिर बालों पर कंघा करें। इससे बालों में देर तक महक बसी रहेगी। हेअर परफ्यूम भले ही हेअर प्रोडक्ट की दुनिया में नया है, पर अभी महंगा है। अाप अपने मनपसंद परफ्यूम अॉइल को सीरम अौर मॉइश्चराइजिंग हेअर क्रीम में मिला कर लगाएं।
⇛ अाईने के सामने खड़े हो कर हवा में परफ्यूम स्प्रे करें अौर वहां से सिर हिलाते अौर बालों को लहराते हुए निकलें, जिससे बालों में परफ्यूम सेट हो जाए।
⇛ परफ्यूम में अल्कोहल होने की वजह से यह बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्हें ड्राई कर सकता है। पहले यह देख लें कि जो हेअर परफ्यूम अाप खरीद रहे हैं, उससे बालों को दुष्प्रभाव नहीं पड़े। शैंपू अौर कंडीशनर में अाप कुछ बूंदें लैवेंडर या रोज असेंशियल अॉइल की मिलाएं।
⇛ हेअर परफ्यूम अौर हेअर स्प्रे में थोड़ा अंदर है। हेअर स्प्रे हेअर स्टाइल को सेट करने के लिए होता है। वैसे कैंडी फ्लॉस, वनिला, कैरेमल, पिंक शुगर जैसे अलग-अलग फ्लेवर के हेअर परफ्यूम मिलते हैं।
⇛ हेअर परफ्यूम सिलिकॉन अौर पोलीमर फॉर्मूला बेस होते हैं, जो बालों को खुशबू के साथ-साथ पौष्टिकता भी प्रदान करते हैं। मस्क, वुड अौर रोज जैसे हेअर परफ्यूम काफी सराहे जाते हैं।
⇛ नेचुरल सिट्रस अॉइल के साथ फ्रिज फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल बालों को महकाने के साथ-साथ चमकदार भी बनता है।
⇛ विटामिन अौर मिनरल युक्त परफ्यूम स्प्रे भी मिलता है, जो बालों को महकदार बनाने के साथ-साथ पोषण प्रदान करता है। अॉरेंज ब्लॉसम, जैसमीन अौर रोज जैसे काफी स्ट्रॉन्ग फ्लेवरवाले हेअर परफ्यूम लगा सकती हैं।