Wednesday 23 September 2020 06:05 PM IST : By Nishtha Gandhi

कलरिंग के बाद कैसे करें बालों की देखभाल

हेअर कलरिंग के बाद बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है, वरना रूखे अौर बेजान बालों व बाल झड़ने की समस्या हो जाती है। कलरिंग के बाद कुछ बातों का ख्याल रखें-

hair-colour-care


⇛ कलरिंग के बाद कुदरती नमी बनाए रखने के लिए बालों में कंडीशनिंग ट्रीटमेंट करें। बालों में नियमित तेल लगाएं अौर सप्ताह में एक बार केले, दही, शहद, विटामिन ई अॉइल, एलोवेरा जेल युक्त हेअर पैक लगाएं। हॉट अॉइल ट्रीटमेंट भी बालों को चमक देता है।
⇛ कलरिंग करवाने से पहले उसकी तैयारी करें। इसके 2 माह पहले से बालों में नियमित रूप से तेल मालिश अौर अॉइल मास्क लगाएं। कलर करवाने से पहले रात में बालों में नारियल तेल की मसाज करके शैंपू करें।
⇛ घर में ही कलर कर रहे हैं, तो बालों में कलर लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें अौर उतने ही समय के लिए कलर लगाएं, जितना कहा गया है।
⇛ बालों में कलर करने के बाद दो दिन शैंपू ना करें। इससे कलर अच्छी तरह से सेट हो जाता है।
⇛ केमिकल ट्रीटमेंट कराने के बाद बाल थोड़े-बहुत डैमेज हो ही जाते हैं। वे दिखने में भद्दे ना लगें, इसके लिए बालों को नीचे से ट्रिम कराएं।
⇛ बाजार में अब कलर प्रोटेक्टिंग प्रोडक्ट्स की अच्छी खासी रेंज उपलब्ध है। इनसे बाल डैमेज होने से बचते हैं। सल्फेट फ्री कलर प्रोटेक्टिंग शैंपू बालों का नेचुरल अॉइल बरकरार रखता है।
⇛ अाजकल ड्राई शैंपू तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है अौर बाजार में मिलने भी लगा है। इससे अापको बार-बार शैंपू नहीं करना होगा।
⇛ किसी अच्छे लीव-इन कंडीशनर का रोज इस्तेमाल करें। इनमें सिलिकॉन होता है, जो बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेअर बना देता है। इससे बालों पर धूप अौर धूल का प्रभाव नहीं पड़ता।
⇛ कलर कराने के बाद कुछ समय के लिए ड्रायर अौर स्ट्रेटनिंग अायरन का इस्तेमाल ना करें
⇛ स्वीमिंग के दौरान स्वीमिंग कैप पहनें। इससे पूल के पानी में घुली क्लोरीन से बाल खराब नहीं होंगे। चाहें, तो स्वीमिंग से पहले नारियल का तेल या लीव-इन कंडीशनर भी लगाएं।
⇛ दो तरह के ट्रीटमेंट एक साथ कभी ना करवाएं। अगर कलर करवा रही हैं, तो पर्मिंग या स्ट्रेटनिंग जैसे ट्रीटमेंट ना करवाएं।
⇛ बालों को सप्ताह में एक बार अांवला, रीठा अौर शिकाकाई से धोएं। इससे बालों में चमक अाएगी अौर बाल मजबूत बनेंगे।
⇛ कलर करवाने के बाद जो भी शैंपू अौर कंडीशनर इस्तेमाल करें, उसमें यूवी फिल्टर होना चाहिए, ताकि धूप में जाने से बालों का रंग फेड ना हो।

hair-colour-2


कलर जब स्किन पर लग जाए

घर पर कलर करते समय अगर वह स्किन पर लग जाए, तो उसे हटाने के लिए इन्हें अाजमाएं-
⇛ रुई को नेल पॉलिश रिमूवर में डुबोएं अौर उससे त्वचा पर लगे हेअर कलर को साफ करें। इससे हल्की जलन होती है, लेकिन अगर जलन ज्यादा हो, तो इसका प्रयोग ना करें।
⇛ त्वचा के जिस हिस्से में हेअर कलर लगा है, वहां टूथपेस्ट लगाएं। जब सूख जाए, तो हटा दें। इसे जितनी जल्दी लगाएंगे, उतना ही असरदार होगा।
⇛ बेबी अॉइल या अॉलिव अॉइल भी हेअर कलर के दाग मिटाते हैं। इनमें से जो भी अॉइल घर पर है, उससे दिन में 3-4 बार थोड़ी देर तक मसाज करें। 
⇛ रुई में थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लगा कर जहां पर कलर लगा हो, मसाज करें। दिन में 3-4 बार इसे लगाने से निशान हट जाएगा।
⇛ रुई के फाहे में थोड़ा सा मेकअप रिमूवर ले कर लगाएं। कलर हट जाएगा।