Thursday 17 March 2022 03:05 PM IST : By Ruby

भांग के बीज बढ़ाएंगे हुस्न का नशा

hemp-1

भांग का नाम सुनते ही नशे की बात ध्यान में आती है, पर भांग के बीज और पत्तियों से कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी बनते हैं। आइए जानें यह किस तरह से फायदेमंद है।

भांग के बीज और पत्तियों को पौष्टिकता को देखते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियां इनसे कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स तैयार कर रही हैं। एंटी एजिंग रेंज में इसका प्रयोग हो रहा है। इतना ही नहीं ब्यूटी एक्सपर्ट भी स्किन ऑइल की रेंज में हैंप ऑइल को असरदार मानते हैं।

ब्यूटी रेंज 

हैंप सीड सीरमः हाइड्रेटिंग फेस सीरम में कोलेजन बूस्ट करता है, जिससे स्किन मॉइश्चराइज्ड रहती है। यह हर तरह की स्किन पर सूट करती है। अगली बार एंटी एजिंग ब्यूटी प्रोडक्ट की कोई रेंज ट्राई करना चाहती हैं, तो हैंप सीड सीरम को ध्यान में रखें। 

hemp

हैंप सीड हाइड्रेशन लाइट फेस क्रीमः हैंप सीड यूथ रीजूविनेशन एंड हाइड्रेशन लाइट फेस क्रीम में बादाम का तेल, विटामिन ए, ई और ग्रीन टी जैसे चीजें शामिल होते हैं। इसमें मौजूद एंटी एजिंग गुण त्वचा में कसावट लाता है।

फुट और हैंड क्रीमः हैंप में अच्छी मात्रा में फैटी एसिड होने की वजह से पॉलीसेचुरेटेड फैटी एसिड और अन्य न्यूट्रीशन भी स्किन को सही रखते हैं।

बॉडी बटरः लंबे समय तक बॉडी स्किन की ड्राईनेस से दूर रखने के लिए हैंप ऑइल युक्त बॉडी बटर लगाएं। यह त्वचा की नमी बरकरार रखता है। 

क्या खास बात है

ऑइल कंट्रोल पावरः हैंप ऑइल ज्यादातर सभी तरह की स्किन पर सूट करता है। यह स्किन पोर्स को ब्लॉक होने से रोकता है। स्किन को हाईड्रेट करता है और नेचुरल ऑइल को ज्यादा बनने से रोकता है। 

ओमेगा 6 और 3 फैटी एसिडः इसमें ओमेगा 6 जैसे फैटी एसिड होने की वजह से यह त्वचा की जलन को शांत रखने और नए सेल की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है। त्वचा में एक्ने और कम उम्र में महीन रेखाओं जैसी परेशानी को भी कम करता है। 

पहली बार जब लगाएं

त्वचा पर पहली बार इस्तेमाल करने से पहले इससे त्वचा पर पैच टेस्ट जरूरी है। इसके लिए कोहनी जैसे ड्राई स्किन पर हैंप ऑइल लगाएं और इस पर पट्टी बांध कर रखें। अगर किसी तरह की जलन या इचिंग होती है, तो इसे ना लगाएं। अगर कुछ नहीं होता है, तो आप आगे इस्तेमाल कर करते हैं। एक्ने पर भी इस तेल को डाइरेक्ट लगा सकते हैं। दो मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो कर थपथपा कर सुखा लें। 

खुद बनाएं हैंप ब्यूटी ऑइल:  1/4 कप हैंप ऑइल, 2 छोटे चम्मच नारियल का तेल और 4-5 बूंद लेवेंडर ऑइल या रोजमेरी ऑइल डाल कर मिक्स करके यूज करें।

हैंप सीड्स पर ज्यादा जानकारी के लिए देखें वनिता का मई, 2022 अंक