Tuesday 29 September 2020 11:47 AM IST : By Ruby Mohanty

बस अाधे घंटे में बनवाएं गालों में अार्टिफिशियल डिंपल

artificial-dimple-vanita-16

डिपल चेहरे को अाकर्षक बनाता है, पर नेचुरल डिंपल नहीं होने से अाप मायूस हैं। अब मायूस होने की जरूरत नहीं, अापकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। जी हां, इन दिनों एक छोटी सी सर्जरी से भी डिंपल बनवाए जा सकते हैं।  
दिल्ली के एलिगेंजा क्लीनिक के डाइरेक्टर डॉ. वी एस मलिक कहते हैं कि अार्टिफिशियल डिंपल के लिए युवक-युवतियों में क्रेज है। लोग अपने फेवरेट हीरो व हीरोइन जैसे अालिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान या जॉन अब्राहम की तस्वीरें ले कर हमारे पास अार्टिफिशियल डिंपल बनवाने अाते हैं। इस तरह की सर्जरी अासान अौर कम खर्चीली है। अार्टिफिशियल डिंपल को खास तरीके से इंप्लांट किया जाता है।
अाधे घंटे की इस प्रक्रिया में एक छोटा सा टांका गालों के अंदर की अोर वहां लगाया जाता है, जहां पर अाप डिंपल बनवाना चाहते हैं। जब टांका त्वचा के अंदरूनी हिस्सों में बांधा जाता है, तब एक गड्ढानुमा अाकार त्वचा में बनना शुरू हो जाता है। खास बात यह कि सर्जरी या अार्टिफिशियल डिंपल बनाने के प्रोसेस में चेहरे पर किसी तरह का कोई दाग या कोई समस्या नहीं होती। पूरा प्रोसेस दर्द रहित होता है। सर्जरी के थोड़े से समय के बाद ही हल्के से मुस्कराने या हंसने पर डिंपल नजर अाने लग जाता है अौर अंदरूनी त्वचा अौर मांसपेशियों से ठीक बीच एक स्थायी डिंपल बन जाता है।
 डिंपल क्रिएशन सर्जरी हर तरह के चेहरे अौर त्वचा पर अासानी से की जा सकती है। देशभर में अनेक कॉस्मेटिक सर्जरी क्लीनिक खुल गए हैं, जो इस तरह की सर्जरी करते हैं। लेकिन किसी भी तरह का कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट लेने से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि जिससे सर्जरी करा रही हैं, वह इस तरह की सर्जरी करने में एक्सपर्ट हो अौर उसे इस काम का अनुभव हो। किसी कम जानकार से सर्जरी कराने पर चेहरा संवारने की जगह बिगड़ जाता है, इसीलिए सही एक्सपर्ट चुनें।

डिंपल कब बनवाएं

नेचुरल डिंपल का जुड़ाव गालों की मांसपेशियाें से नहीं होता। इसीलिए वहां जन्मजात गड्ढा होता है। अार्टिफिशियल डिंपल पाने के लिए सामान्यतया 18 साल की उम्र से 40 साल की उम्र तक के स्त्री-पुरुष यह सर्जरी करा सकते हैं।
सर्जरी कराने के कुछ घंटों के बाद ही डिंपल दिखने लगता है। लेकिन सर्जरी के 1 हफ्ते के बाद तक गालों में सूजन रहती है। गाल एेसे दिखते हैं जैसे अापने अपने मुंह में कुछ रखा या खा रहे हैं। जैसे-जैसे सूजन कम होने लगती है, डिंपल सामान्य रूप से दिखते लगता है। अार्टिफिशियल डिंपल अापके गालों या ठोड़ी पर ताउम्र रहता है।    
एक डिंपल बनवाने की कीमत 15 से 20,000 रुपए है अौर 2 डिंपल के लिए 25,000 रुपय तक खर्च करने पड़ सकते हैं।