Thursday 16 September 2021 03:50 PM IST : By Anu

चलन में है डिप पाउडर मेनीक्योर

dip-powder

फास्‍ट लाइफस्‍टाइल में जब सब कुछ तेज चाहिए, तो ब्‍यूटी ट्रीटमेंट्स भी फटाफट वाला ही होना चाहिए। ऐसी ही तुरंत, आसान और जल्‍दी मिलने वाली सर्विस है - डिप पाउडर मेनीक्‍योर। नॉर्मल नेल पेंट 2 दिन के अंदर नाखूनों के ऊपर से निकल जाते हैं। जैल मेनीक्‍योर लगभग 2 हफ्ते तक चलता है, लेकिन डिप पाउडर मेनीक्‍योर एक महीने तक असरदार रहता है। 

क्‍या है डिप पाउडर मेनीक्‍योर 

इसे रेगुलर और एक्रिलिक मेनीक्‍योर के बीच का मेनीक्‍योर मान सकते हैं। सबसे पहले क्‍यूटिकल पुशर से क्‍यूटिकल्‍स को पुश करें। नाखूनों को पूरी तरह ऑइल फ्री कर लें। नेल्‍स को बफिंग करके क्‍लीन लुक दें। ब्रश से नेल्‍स को क्‍लीन करें, तो हाथों की त्वचा की निखरी हुई लगेगी। इसके बाद प्री बेस कोट लगाएं। सूखने से पहले ही मनपसंद कलरफुल पाउडर में नेल्‍स को डिप कर देें। हल्‍का सूखने पर छोटे फैन ब्रश से नेल्‍स से एक्‍स्ट्रा पाउडर निकाल दें। इस प्रकिया को फिर से करें, तो डीप कलर का कोट आएगा। दूसरा कोट बेस का लगाएं और फिर से पाउडर में डिप कर सुखा लें। इस तरह से पाउडर को कई परतों में नाखूनों पर चढ़ाएं। अंत में एक्‍स्ट्रा पाउडर निकाल दें और नेल एक्टिवेटर का फाइनल कोट लगाएं। नेल फाइलर से इसके ऊपर हल्‍का सा रब करें, जिससे जो भी खुरदरापन है वह स्‍मूद हो जाए। फिर से नेल एक्टिवेटर लगाएं। पंद्रह सेकेंड तक सूखने देने के बाद फिनिशिंग जैल लगाएं। दूसरा कोट भी लगाएं और पाएं सुपर स्‍मूद ड्यूरेबल मेनीक्‍योर, जो 3 हफ्ते से ज्‍यादा समय तक बना रहता है। 

कितना सेफ है यह मेनीक्‍योर 

इस मेनीक्‍योर को आसानी से किया जा सकता है, लेकिन ध्‍यान ना दिया तो इन्फेक्‍शन भी हो सकता है। इसे करने का सबसे सुरक्षित तरीका है ब्रश का इस्‍तेमाल करना। अगर आप पार्लर से डिप पाउडर मेनीक्योर करा रही हैं, तो कई लोगों द्वारा इस्‍तेमाल किए पाउडर में नाखून डिप करने से बचें। इन्फेक्शन का खतरा रहेगा। जहां तक हो सके इसे खुद ही घर पर करें। इसे करने के लिए सर्टिफाइड पाउडर का ही इस्‍तेमाल करना चाहिए। इसे रिमूव करने की प्रक्रिया 5 से 7 मिनट लंबी होती है। नाखून को एसिटोन में डाल कर रखा जाता है। फिर बफिंग की जाती है, जिससे वे नरम हो जाएं। बार-बार डिप मेनीक्‍योर करने से नाखून का परमानेंट नुकसान भी हो सकता है। एक्‍सपर्ट बताते हैं कि डिप पाउडर मेनीक्‍याेर के साथ आपको कई तरह की सावधानियां बरतनी पड़ेंगी। जैसे नाखून को लगातार हाइड्रेटेट रखें,क्‍यूटिकल ऑइल और हैंड क्रीम का लगातार उपयोग करें, क्‍योंकि इस तरह के इंस्‍टेंट नेल पेंट से कुछ समय के लिए नाखून डिहाइड्रेटेट हो जाते हैं। नाखूनों पर स्‍ट्रॉन्‍ग केमिकल्‍स का इस्‍तेमाल करने की वजह से नाखूनों पर कभीकभार किसी को दर्द भी हो सकता है। यह सामान्‍य दर्द है। अगर आप एसिटोन जैसे हार्ड केमिकल्‍स का इस्‍तेमाल डिप नेल्‍स की रिमूविंग में नहीं करना चाहती हैं, तो साबुन मिले गुनगुने पानी में नाखूनों को 20 मिनट के लिए डिप करके रखें। 

कहां से खरीदें 

पाउडर डिप नेल्‍स किट किसी भी बड़े ब्‍यूटी स्‍टोर में या ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में आसानी से उपलब्ध है। वैसे रेड कारपेट मेनीक्‍योर कलर डिपर स्‍टार्टर किट मेनीक्‍योर के शुरुआती दौर के लिए अच्‍छा है। यह विदेशों में 4 से 8 हजार रुपए की रेंज में मिलता है। वैसे आप डिप पाउडर बेस, कलर पाउडर और सील प्रोटेक्‍शन या एक्टिवेटर सभी अलग-अलग भी खरीद सकती हैं। 

dip-powder-1

आजकल थ्री डी ग्लिटर पाउडर मेनीक्‍योर सेट 300 से 1300 रुपए की रेंज में नेल्‍स स्टिकर भी मिलते हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं। प्रॉपर फ्रेंच मेनीक्‍योर करवा कर पाउडर डिप नेल्‍स का मजा लेना चाहती हैं, तो थोड़े ज्‍यादा रुपए खर्च करने होंगे। जैल ग्लिटर गोल्‍ड और सिल्‍वर खास फंक्शन के लिए भी ट्राई करें।