Monday 15 March 2021 04:33 PM IST : By Ruby Mohanty

फल और सब्जियों से फेशियल करके पाएं दमकती त्वचा

bride

कुछ फलों और सब्जियों से घर में ही फेशियल करके आप दमकती त्वचा पा सकती हैं। चाहें तो इन्हें घर में ही करें या फिर किसी एक्सपर्ट से करवाएं।

वेजिटेबल फेशियल

शादी होने से पहले लगातार 3 महीने तक वेजिटेबल फेशियल करें। यह नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए ही असरदार है। सबसे पहले अपनी त्वचा को पहचानें और उसी के मुताबिक क्लींजिंग मिल्क या फेस वॉश का इस्तेमाल करें। वैसे ऑइली स्किन के लिए डर्मा क्लींजर और मिंट क्लींजर का इस्तेमाल करना सही है। इससे त्वचा साफ भी होगी, तैलीय ग्रंथियों की सक्रियता भी कम होगी। नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए सरदियों में क्लींजिंग मिल्क और क्लींजर का इस्तेमाल करें। अगर आप डर्मा क्लींजर का प्रयोग करें, तो त्वचा में संक्रमण नहीं होगा।

ब्लैक हेड्स व वाइट हेड्स रिमूव कर एस्ट्रिंजेंट लगाएं। वेजिटबल फेशियल के लिए ताजी सब्जियों का जूस तैयार करें। सब्जियों में आप आलू, ककड़ी, टमाटर ले सकती हैं। इसे आप अपने फेशियल मसाज क्रीम में मिक्स करके चेहरे की मालिश करें। इसके बाद जो भी फेशियल पैक हो, उसमें आलू, ककड़ी, टमाटर व गाजर का रस और कसा हुआ पल्प मिला कर कुछ देर फ्रीजर में रखें। फिर चेहरे व गरदन पर लगाएं। खीरे या आलू का गोल टुकड़ा गुलाबजल में डुबो कर आंखों पर रखें और 20 मिनट के बाद धो लें। स्किन के मुताबिक मॉइश्चराइजर लगाएं। इसे आप महीने में एक-एक बार फेशियल और फेस क्लीन के तौर पर भी कर सकती हैं। सब्जियों में मौजूद एल्केलाइन तत्व त्वचा की मृत कोशिकाओं को निकाल कर रंग निखारता है।

ऑक्सीजन फेशियल

प्रदूषण से त्वचा पर काफी बुरा असर पड़ता है। ऑक्सीजन फेशियल से त्वचा को नया जीवन मिलता है। ऑक्सीजन फेशियल रोज या मिंट फ्लेवर का होता है। यह भी सामान्य से ड्राई स्किन के लिए असरदार है। ऑक्सीजन फेशियल स्किन पर इंस्टेंट ग्लो लाता है। यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को दूर करके रंग निखार कर हेल्दी लुक देता है। महीन रेखाएं दूर होती हैं। अल्ट्रा वॉयलेट रेज से प्रभावित त्वचा का रंग निखरता है। त्वचा में कसावट आती है। अपनी स्किन टाइप में मुताबिक क्लींजर से चेहरा साफ करें। इसके बाद ऑक्सीजन फेशियल क्रीम लगा कर 10 मिनट तक रहने दें। क्रीम लगा रहने दें और 3-4 मिनट कर चेहरे पर स्टीम दें। ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स रिमूवर की रेडीमेड पट्टियां नाक पर रखें। कुछ देर बार इसे खींच कर निकालें जैसे वैक्सिंग स्ट्रिप्स निकाले जाते हैं। इसके बाद प्रभावित जगह पर एस्ट्रिंजेंट लोशन लगाएं, जिससे त्वचा की कसावट बनी रहे और तैलीय ग्रंथियां कम एक्टिव हों। ऑक्सीजन फेशियल क्रीम से कम से कम 20 से 25 मिनट तक सेल्फ मसाज करें। इसके बाद ऑक्सीजन क्रीम में स्किन वाइटनिंग क्रीम मिला कर 10 मिनट मसाज करें। चेहरे से क्रीम साफ करें और बर्फ मलें। चेहरा थपथपा कर सुखाएं और ऑक्सीजन मास्क लगाएं। इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें। चेहरा धो कर मॉइश्चराइजर लगाएं।

लेमन फेशियल

सबसे पहले लेमन क्लींजर से चेहरा क्लीन कर लें। फिर स्क्रब से डीप क्लींजिंग करें। स्टीम दें और ब्लैक हेड्स रिमूव करें। मसाज क्रीम में 2-3 बूंद नीबू के रस की मिलाएं। चेहरे व गरदन की मसाज करें। वैसे नीबू के सत से तैयार फेशियल क्रीम भी बाजार में उपलब्ध है। लेमन क्रीम के साथ थोड़ा सा मिंट जैल भी मिला सकती है। यह फेशियल ऑइली स्किन के लिए है। इसे 15 मिनट से ज्यादा मसाज ना करें। मसाज करने के बाद नीबू युक्त पैक लगा लें।

फ्रूट फेशियल

सबसे पहले स्किन टाइप के मुताबिक फेस क्लीन करें। इसके बाद डीप क्लींजर करें। ब्लैक हेड्स रिमूव करके एस्ट्रिंजेंट लोशन लगाएं। नारंगी या मौसमी का फ्रेश फ्रूट जूस ले कर फेशियल क्रीम के साथ कुछ देर मसाज करें। फ्रूट पल्प से जमाए आइस क्यूब्स से फेस मसाज करें। अंत में फ्रूट पैक लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें।