Thursday 24 September 2020 04:21 PM IST : By Nishtha Gandhi

इन कॉस्मेटिक्स ट्रीटमेंट्स से करवाचौथ पर अाप दिखेंगी सबसे अलग

Karwachauth-beauty-treatments

करवाचौथ पर अगर चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाना चाहती हैं, तो अाम फेशियल करवाने के बजाय स्किन ट्रीटमेंट ट्राई करें। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. निवेदिता दादू का कहना है, ‘‘अगर करवाचौथ के दिन अाप चेहरे पर ग्लो चाहती हैं, तो कोशिश करें कि इससे 5-6 दिन पहले अाप स्किन ट्रीटमेंट ले लें। इसका फायदा यह होगा कि इससे अापकी स्किन को रिकवरी अौर ब्रीदिंग के लिए वक्त मिल जाएगा। इन दिनों हमारे यहां स्किन ट्रीटमेंट लेने के लिए अानेवाली महिलाअों की संख्या बहुत बढ़ जाती है। इस फेस्टिवल से एक या दो सप्ताह पहले हमारे पास काफी महिलाएं अाती हैं। वे ऐसे ट्रीटमेंट्स लेना चाहती हैं, जो सिर्फ एक सेशन में पूरे हो जाएं। इन ट्रीटमेंट्स पर महिलाएं 8-10 हजार रुपए भी खर्च कर लेती हैं। अगर किसी ट्रीटमेंट के 2-3 सेशन ले लिए जाएं, तो उसका असर बेहतर अौर लंबे समय तक टिका रहता है। हमारे पास अानेवाली महिलाअों में वे भी होती हैं, जिनका पहला करवाचौथ है। हमारे पास 50-55 साल तक की महिलाएं भी अाती हैं। अाजकल सभी महिलाअों में करवाचौथ अौर वेडिंग सीजन को ले कर काफी उत्साह है।’’
दीवाजेनेसिस ः यह ट्रीटमेंट इंस्टेंट रिजल्ट देता है। इसे करवाचौथ से 5-6 दिन पहले करवा लें। इस ट्रीटमेंट में डायमंड क्रिस्टल टिप से डीप एक्सफोलिएशन की जाती है अौर फिर खास सीरम को स्किन में गहराई तक पहुंचाया जाता है। इससे चेहरे की महीन लकीरें अौर हल्की झुर्रियां दूर होती हैं, पिगमेंटेशन हटती है अौर रंगत निखरती है। यह 35-40 की उम्र की महिलाअों के लिए बेस्ट है। इसकी कीमत 14-15 हजार रुपए तक है।
इंस्टाग्लैम फेशियल ः इस ट्रीटमेंट के इंस्टेंट रिजल्ट्स मिलते हैं। डार्क स्पॉट्स, टैनिंग, पिगमेंटेशन, डलनेस इससे दूर होते हैं। इस ट्रीटमेंट में डीप क्लींजिंग करके डेड सेल्स को एक्सफोलिएट किया जाता है, जिससे त्वचा में अंदर से निखार अाता है। इस ट्रीटमेंट के बाद चेहरे पर मास्क भी लगाया जाता है। इसकी कीमत 8-10 हजार के बीच है।
4डी फोटोफेशियल ः वर्किंग वुमन, जो लंबे समय तक धूप में रहती हैं, जिनके चेहरे पर ब्राउन स्पॉट अौर रैशेज हैं, उन्हें यह फेशियल करवाना चाहिए। इस फेशियल से धूप से डैमेज हुई स्किन की टोन सुधरती है अौर रंगत निखरती है। इस फेशियल में पल्स लाइट का इस्तेमाल किया जाता है, जो डैमेज हुए स्किन टिशूज को रिपेयर करती है। इसकी कीमत लगभग 8 हजार रुपए है।
पॉवर ग्लो ः बहुत ज्यादा डल अौर रूखी-सूखी स्किन के लिए यह बेस्ट फेशियल है। इसमें चेहरे की क्लींजिंग की जाती है अौर माइक्रोडर्माब्रेशन करके डेड स्किन की एक्सफोलिएशन की जाती है। इसके बाद मॉइश्चराइजिंग अौर वाइटनिंग पील ट्रीटमेंट दिया जाता है अौर फिर सनस्क्रीन से सील कर दिया जाता है, ताकि धूप के प्रभाव से त्वचा बची रह सके। कीमत 6 हजार रुपए तक है।