Thursday 24 September 2020 03:41 PM IST : By Ruby Mohanty

जानिए उन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में जो अाने वाले साल में चर्चा में रहेंगे

cosmetics-news

लिप लिफ्ट : विदेशी कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. एलेक्स कारिडिस के मुताबिक इन दिनाें क्लाइंट अपने होंठों को नया अंदाज देने के लिए लिप फिलर्स कराने लगे हैं।
क्या है लिप फिलर्स ः लिप लिफ्ट के लिए यह सर्जिकल प्रोसेस है, जिसमें नाक के नीचे के टिशू रिमूव किए जाते हैं, जिससे होंठ भरे हुए लगाते हैं। यह काफी महंगी सर्जरी है। खूबसूरती के लिए इतना खर्चा तो उठाना बनता ही है ना !
स्किन केअर सीक्रेट  : इस साल नए स्किन केअर प्रोडक्ट्स में कुछ ऐसी चीजें इस्तेमाल हो रही हैं, जिससे क्लिअर कॉम्पलेक्शन मिल सकता है। ट्रानेक्सामिक एसिड वह केमिकल है, जिसे कहने में जबान लड़खड़ाती है, लेकिन माना जा रहा है कि यह झांइयां दूर करने में रामबाण का काम करता है। वैसे महंगे स्किन केअर प्रोडक्ट्स में यह बहुत ही कम मात्रा में डाला जाता है। इसीलिए कोई भी नया स्किन केअर प्रोडक्ट्स खरीदें, तो प्रोडक्ट में इसका स्तर चेक करना ना भूलें।
बैक्टीरिया बेस्ड स्किन केअर : लोग अपने हेल्थ को ले कर जागरूक होने लगे हैं। इस नजर से प्रोबायोटिक, प्रीबायोटिक अौर मल्टीबायोटिक पेट के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन के पीएच बैलेंस को सही करने के लिए फायदेमंद है। लाइव प्रोबायोटिक स्प्रे में गुड बैक्टीरिया होते हैं, जो स्किन की जलन अौर सूजन को 4 हफ्तों में शांत करते हैं। स्किन कुछ ही दिनों में स्वस्थ दिखती है। अॉइली स्किन अौर ड्राई स्किन में पीएच बैलेंस बनाने के लिए यह स्प्रे उपयोगी है। दही के फेस व हेअर पैक के अलावा क्या यह स्पेशल स्प्रे अाजमाना नहीं चाहेंगी?
ग्लाइकोलिक व लैक्टिक एसिड : ग्लाइकोलिक एसिड ने इस साल बैकसीट ले ली है, क्योंकि लैक्टिक एसिड से स्किन को काफी सॉफ्ट इफेक्ट मिलता है। इसीलिए इस साल लैक्टिक एसिड को स्किन के सुपर एक्सफोलिएट अौर रिफाइंड फॉर्मूले में इंटरनेशनल मार्केट में गया उतारा गया है। हेलोरॉनिक एसिड को जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट में सराहा गया, वैसे ही लैक्टिक एसिड भी ब्यूटी प्रोडक्ट में पसंद किया जाएगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है।
स्किन रिवाइटलाइजर क्रीम ः इस तरह की क्रीम में ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है। ग्लाइकोलिक एसिड स्किन फ्रेंडली एसिड है, जो ठंड के दिनाें में त्वचा को मुलायम बनाए रखता है। यह स्क्रब से ज्यादा असरदार है, जो त्वचा से डेड स्किन निकाल कर त्वचा पर स्मूद लुक्स देता है।
ब्यूटी पैकेजिंग : इन दिनाें ब्यूटी प्रोडक्ट की बड़ी कंपनियां सिंगल यूज प्रोडक्ट की पैकेजिंग को ले कर काफी जागरूक हुई हैं। वर्जिन प्लास्टिक की जगह पीसीअार (पोस्ट कंज्यूमर रिसाइकल्ड) का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है। अमेरिका अौर फ्रांस ही नहीं, बल्कि भारत की भी कुछ मेकअप प्रोडक्ट कंपनियां पुरानी लिपस्टिक ले कर नयी लिपस्टिक में कुछ छूट देती हैं। कुछ विदेशी कंपनियां अॉनलाइन शैंपू, कंडीशनर, फेस क्रीम की रीयूजेबल पैकेजिंग करती हैं, जिससे कस्टमर जब यूज करके खत्म कर दें, तब धो कर कर इसे वापस भेज दें। कंपनी अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों से अॉनलाइन पेमेंट लेने के बाद वापस भर कर उन्हें भेज देगी। इससे प्लास्टिक का इस्तेमाल कम होगा अौर बाजार जा कर खरीदने के झमेले के से भी बचा जा सकेगा।
स्ट्रेस अौर स्किन : तनाव से स्किन बुरी तरह प्रभावित होती है। ऐसे में बाजार में कुछ ऐसे सीरम उपलब्ध होंगे, जो स्किन पर मूड एनहैंसिंग मॉइश्चराइजिंग का काम करेंगे यानी स्ट्रेस से बिगड़ी त्वचा सुधरेगी।
न्यूरोफ्रोलिन सीरम ः यह सीरम हेल्दी स्किन के लिए कारगर है। स्ट्रेस से होनेवाले पिंपल्स अौर रेडनेस, थकान अौर अांखों के नीचे काले घेरे भी धीरे-धीरे दूर हाे जाएंगे। यह कॉस्मेटिक एक्टिव इंग्रीडिएंट है, जिससे कोर्टिसोल का स्तर कम होता है। न्यूरोफ्रोलिन सीरम स्वस्थ त्वचा के लिए अच्छा अॉप्शन है।
बेअसर पॉल्यूशन : डब्लूएचअो की ताजा रिसर्च इस अोर इशारा करती है कि विश्व में 91 प्रतिशत लोग पॉल्यूशन से प्रभावित हैं। डर्मेटोलॉटिस्ट जस्टिन क्लूक के अनुसार अाजकल युवतियों में असमय झुर्रियां अौर दाग-धब्बाें की परेशानी की खास वजह पर्यावरण में बढ़ता पॉल्यूशन है। इसीलिए जिस तरह ब्यूटी प्रोडक्ट्स में एसपीएफ बहुत अहम माना जाता है, ठीक उसी तरह इस दिनों एंटी पॉल्यूशन प्रोडक्ट भी बहुत जरूरी है, जिससे त्वचा स्वस्थ रह सके।
कैसे-कैसे प्रोडक्ट ः कंसंट्रेडेड विटामिन सी सीरम त्वचा पर सुरक्षा कवच का काम करेगा। पॉल्यूशन अौर यूवी रेज से त्वचा को बचाने काम भी करता है।

vitamin-c


जेनरेशन एस : अब यह कहना मुश्किल नहीं कि ब्यूटी ब्रांड्स ने पिछले कुछ सालों तक ऐसे प्रोडक्ट्स बनाने पर काम किया है, जो खासतौर पर युवाअों के लिए है। अब वे जेनरेशन सिल्वर पर फोकस कर रहे हैं। पॉपुलेशन पर हुए शोध के मुताबिक 2050 तक पूरे विश्व में बुजुर्गों की संख्या सबसे ज्यादा होगी। हर 6 में से एक व्यक्ति 65 की उम्र का होगा।
नयी क्रीम की लॉन्चिंग ः बड़ी उम्र के लोगों के लिए रिवाइटलाइजिंग डे क्रीम फॉर मेच्योर स्किन बाजार में अानेवाली है।