Thursday 24 September 2020 04:02 PM IST : By Nishtha Gandhi

दूल्हे भी दिखना चाहते हैं शादी के दिन बेस्ट

male-grooming-2

वेडिंग सीजन में जेंट्स पार्लर भी बहुत बिजी रहते हैं। अब लड़के भी अपने लुक्स अौर पर्सनेलिटी को ले कर खूब जागरूक हो रहे हैं। अपनी होनेवाली पार्टनर की डिमांड पर अौर फोटो शूट में अपने लुक्स परफेक्ट दिखाने के लिए लड़के बियर्ड शेपिंग, कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स, फेशियल, चेस्ट हेअर रिमूवल या रिडक्शन, माइक्रोडर्माब्रेशन, केमिकल पील अॉफ जैसे ट्रीटमेंट्स करवा रहे हैं। ब्यूटी अौर स्किन ट्रीटमेंट्स के अलावा शादी से पहले बॉडी टोनिंग, वेट लॉस भी इन लोगों में पॉपुलर हैं।

पॉपुलर ट्रीटमेंट्स


कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ निवेदिता दादू का कहना है, ‘‘शादी से पहले अब दूल्हों में भी कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स का क्रेज काफी बढ़ गया है। इंस्टेंट ट्रीटमेंट्स की बात करें, तो स्किन में ग्लो लाने अौर रंगत निखारने के लिए अामतौर पर शादी से कुछ दिन पहले लड़के हमारे पास अाते हैं। कई बार वे अपनी मंगेतर के साथ भी अाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए अब कपल पैकेजेस भी हमारे यहां उपलब्ध हैं। लेकिन अगर हेअर रिमूवल ट्रीटमेंट्स करवाने हैं, जिनमें बियर्ड शेपिंग, चेस्ट हेअर रिडक्शन शामिल हैं, तो इसके लिए 4-5 सेशंस लेने होते हैं। इनके लिए ज्यादा समय चाहिए होता है अौर पहले से अपॉइंटमेंट भी लेना होता है।’’
लेजर बियर्ड शेपिंग ट्रीटमेंट से दाढ़ी के बालों को मैनेज करवाया जाता है। इस ट्रीटमेंट में एक्स्ट्रा बालों को परमानेंट रूप से हटा दिया जाता है अौर बियर्ड की शेप हमेशा एक जैसी रहती है। हेअर रिमूवल ट्रीटमेंट्स के बाद उनकी मेंटेनेंस के लिए भी अापको एक्सपर्ट से सेशन लेने की जरूरत पड़ती है।

male-grooming


जिन लड़कों को काम के सिलसिले में अकसर बाहर रहना पड़ता है, वे पिगमेंटेशन, बदरंग त्वचा, फाइन लाइंस, सन स्पॉट्स की समस्या ले कर अाते हैं। अगर समय कम है अौर कुछ ही दिनों में शादी है, तो इसके लिए इंस्टाग्लैम ट्रीटमेंट सबसे ज्यादा फायदेमंद है। इससे चेहरे पर ग्लो अाता है।
अामतौर पर स्किन वाइटनिंग ट्रीटमेंट्स की डिमांड होनेवाले दूल्हे ज्यादा करने लगे हैं, ताकि शादी के दिन उनका चेहरा सुंदर लगे, जिसके लिए कम से कम 6 हजार से ले कर 40-50 हजार रुपए तक खर्च होते हैं।
डर्मा ट्रीटमेंट्स के अलावा जेंट्स पार्लर्स अौर स्पा भी ब्राइडल पैकेज की तरह प्री वेडिंग ब्राइड ग्रूम पैकेज देने लगे हैं। इन पैकेजेस की कीमत 5 हजार से शुरू हो कर 50 हजार तक होती है। सिर्फ बड़े ही नहीं, लगभग छोटे-बड़े सभी पार्लर्स में अाज दूल्हाें के लिए प्री वेडिंग पैकेज मौजूद हैं, जिन्हें अपनी सुविधा के हिसाब से अाप कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।
पार्टनर की डिमांड पर जिम जा कर वजन घटाना, डाइटीशियन की सलाह से डाइट प्लान फॉलो करने में भी लड़के अब पीछे नहीं हैं। मैरिज सीजन से पहले 3-4 महीनों के लिए जिम जॉइन करनेवालों की संख्या काफी बढ़ जाती है। इनमें दूल्हे तो शामिल हैं ही, वे भी शामिल होते हैं, जिनकी फैमिली में कोई शादी है अौर वे इस दिन कोई खास ड्रेस पहनना चाहते हैं।  
प्रसिद्ध ब्यूटी एक्सपर्ट जावेद हबीब का कहना है, ‘‘पिछले 6-7 सालों से हम दूल्हों के लिए ग्रूमिंग सर्विसेज दे रहे हैं, लेकिन अब इसमें बहुत इजाफा हो गया है। सोशल मीडिया पर लगभग सभी अपनी शादी की पिक्चर्स पोस्ट करते हैं, हैशटैग्स बनाते हैं, ताकि मेहमान भी तसवीरें शेअर कर सकें, इसलिए दूल्हे भी इस दिन के लिए खूब तैयारियां करते हैं। यहां तक कि लड़के मॉडल्स अौर सेलेब्रिटीज की फोटो दिखा कर उनके जैसे लुक्स की डिमांड करते हैं। प्री वेडिंग ग्रूमिंग पैकेज लेने लगे हैं। इसमें हेअर ट्रीटमेंट्स, हेअर कट, हेअर कलरिंग, फेस अौर बॉडी डीटैनिंग ट्रीटमेंट्स, बॉडी पॉलिशिंग, स्किन लाइटनिंग, तरह-तरह के फेशियल, मेनीक्योर, पेडिक्योर अौर स्पा शामिल हैं। फोटोग्राफी अौर वीडियोग्राफी में नयी तकनीक के अा जाने से शादी या सगाई के मौके पर ग्रूम मेकअप की सुविधाएं कई पार्लर्स देने लगे हैं। इनमें लड़कों का भी हाई डेफिनेशन मेकअप किया जाता है, जिससे फोटो अौर वीडियो शूट में उनका चेहरा डल ना लगे। डार्क सर्कल्स, पिगमेंटेशन को मेकअप से छुपा दिया जाता है। इसमें उनकी ड्रेसिंग, पगड़ी या साफे की ड्रेपिंग भी शामिल रहते हैं।’’
बहरहाल, शादी की तैयारियों का रंग-रूप अब पूरी तरह से बदल चुका है, इसमें बजट या खर्च की चिंता अब कोई नहीं करता। बस, लुक्स अौर खूबसूरती बेस्ट होनी चाहिए।