Wednesday 23 September 2020 04:46 PM IST : By Nishtha Gandhi

फेशियल करवाते समय इन बातों का ध्यान रखेंगी, तो चेहरा खिल उठेगा

फेशियल त्वचा की खोयी रंगत लौटाने में बहुत मददगार है। धूप, धूल अौर प्रदूषण के प्रभाव से त्वचा रूखी अौर बेजान हो जाती है। त्वचा की खूबसूरती बनाए रखने के लिए समय-समय पर फेशियल कराना बेहद जरूरी है। इससे चेहरे की त्वचा की मसाज होने से रक्त संचार बढ़ता है। हमारी त्वचा की ऊपरी सतह हर 28 दिन में फिर से बनती है। इसे स्क्रबिंग के द्वारा हटा कर त्वचा की क्लीनिंग करना बेहद जरूरी है। जो लोग ऐसा नहीं करते, उनकी स्किन की ऊपरी परत बेजान होने लगती है। इसी डेड स्किन को हटाने के लिए क्लींजिंग या फेशियल किया जाता है। फेशियल से त्वचा को पोषण मिलता है अौर उसमें चमक अाती है।

facial-1


फेशियल करवाने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि अापकी स्किन कैसी है अौर उस पर कौन सा फेशियल सूट करेगा।      
⇛ सामान्य व रूखी त्वचावाली महिलाअों को ऐसा फेशियल करवाना चाहिए, जो उनकी त्वचा में नमी बनाए रखे। खासकर बदलते मौसम में जब त्वचा रूखी होने लगती है, तब फेशियल की ज्यादा जरूरत पड़ती है। त्वचा के अनुरूप फेशियल पोषण प्रदान करके खोयी नमी लौटाता है। अगर अाप किसी कारण से एेसा फेशियल ले रही हैं, जो त्वचा को ड्राई करता हो, तो उसमें अॉइल मिक्स करवाएं। इससे इफेक्ट अच्छा अाएगा। अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड फेशियल, प्लांट स्टेम सेल फेशियल, फ्लावर फेशियल रूखी त्वचा के लिए बेस्ट हैं। इनके अलावा अॉक्सीजन फेशियल अौर फ्रूट फेशियल भी अापकी त्वचा पर सूट करेंगे।    
⇛ तैलीय त्वचावाली महिलाअों को कील-मुंहासों की शिकायत रहती है। एेसी महिलाअों को क्रीम से मसाज नहीं करवानी चाहिए। इसकी जगह जैल, एक्सफोलिएटर व टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। अॉइली स्किन के लिए फ्रूट पील, पर्ल फेशियल, अोजोन फेशियल अादि बेस्ट हैं।      
⇛ मिलीजुली त्वचा यानी ऐसी त्वचा जिसमें चेहरे का कुछ हिस्सा ड्राई होता है अौर कुछ अॉइली। ऐसी त्वचा में मसाज के दौरान गुलाब के सत से युक्त स्किन टॉनिक का इस्तेमाल किया जाता है। एेसी त्वचा के लिए प्लैटिनम, गोल्ड, स्किन पॉलिशिंग अौर मिनरल फेशियल बेस्ट रहते हैं।
⇛ सेंसिटिव स्किनवाली महिलाअों को फ्रेगरेंस बेस्ड फेशियल नहीं करवाना चाहिए। इससे स्किन पर मुंहासे हो सकते हैं।   
फेशियल के फायदे
⇛ फेशियल से त्वचा की क्लीनिंग, एक्सफोलिशन अौर टोनिंग होती है, जिससे त्वचा जवां लगती है।     
⇛ यह बढ़ती उम्र का प्रभाव कम करके चेहरे पर अानेवाली झुर्रियों, महीन रेखाअों को दूर करके त्वचा की लचक बनाए रखता है।     
⇛ ना सिर्फ त्वचा, बल्कि फेशियल कराने से ढीली हो कर लटकी मांसपेशियां भी टाइट होती हैं।   
⇛ फेशियल से त्वचा में रक्त संचार बढ़ता है अौर स्किन रिपेयर होती है।     
⇛ यह त्वचा की भीतरी परत में मौजूद टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है।     
फेशियल के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है, जैसे-
⇛ अाप 15 दिन से ले कर 4-6 सप्ताह के अंतराल में फेशियल करवा सकती हैं।  
⇛ फेशियल के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि अापकी ब्यूटीशियन क्लीनिंग, एक्सफोलिएशन, ब्लैक हेड रिमूवल, मास्क, स्टीमिंग एंड मॉइश्चराइजेशन जैसे सभी स्टेप्स पूरे करें।
⇛ हल्के हाथों से चेहरे के साथ-साथ गरदन की मसाज भी करवाएं।
⇛ फेशियल करवाने के बाद भरपूर पानी पिएं अौर हो सके, तो कुछ देर की नींद लें। इससे अापकी स्किन रिलैक्स होगी अौर चेहरे पर ग्लो भी अाएगा।
⇛ अगले कुछ दिन तक चेहरे पर स्क्रबिंग ना करें। फेशियल के दौरान जो भी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल हुए हैं, उन्हें स्किन में एब्जॉर्ब होने का समय दें।
⇛ वैसे तो बार-बार चेहरे को हाथ नहीं लगाना चाहिए, लेकिन फेशियल करवाने के बाद यह अौर भी जरूरी है कि अाप चेहरे को बार-बार हाथ ना लगाएं।
⇛ हो सके, तो उस दिन कोई मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल ना करें, ताकि फेशियल का इफेक्ट अच्छा अाए अौर स्किन केअर प्रोडक्ट्स स्किन पर अपना काम बखूबी कर सकें।
⇛ चेहरे पर मसाज के कारण थोड़ी लाली अाना सामान्य बात है। अाप चाहें, तो ब्यूटीशियन से सलाह ले कर अाइस पैक लगा सकती हैं। अगर यह लालिमा अगले दिन भी रहती है, तो इसका मतलब है कि वह स्किन केअर प्रोडक्ट अापकी स्किन के अनुकूल नहीं है। अगली बार हर्बल फेशियल ट्राई करें।
⇛ अाजकल अॉर्गेनिक चीजों के प्रति क्रेज के चलते कुछ स्किन केअर एक्सपर्ट्स फ्रेश फ्रूट फेशियल भी करने लगी हैं। हर्बल अौर नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से किया गया फेशियल त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना ग्लो देगा।

facial-2


फेशियल को समझें    
प्लांट स्टेम सेल फेशियल ः इस फेशियल में प्लांट सेल्स का इस्तेमाल किया जाता है अौर उन्हें त्वचा की गहराई तक पहुंचाया जाता है। इससे त्वचा के सेल्स रिपेयर होते हैं अौर नए सेल्स का निर्माण होता है, जिससे बढ़ती उम्र का प्रभाव देर से दिखायी देता है। इस फेशियल में एक्सफोलिएशन, क्रीम, मास्क, सीरम अौर अंडर अाई जेल का इस्तेमाल होता है।
पर्ल फेशियल ः अॉइली स्किनवाली महिलाअों के लिए यह फेशियल बेस्ट है। यह त्वचा से टैनिंग दूर करके उसे ब्राइट बनाता है अौर डीप क्लींजिंग करता है। पर्ल क्रीम अौर मास्क में मोतियों का चूरा होता है, जो त्वचा की पॉलिशिंग करते हैं।
सिल्वर फेशियल ः यह फेशियल त्वचा को डिटॉक्स करके उसे गहराई से साफ करती है। इससे त्वचा का पीएच बैलेंस बना रहता है अौर रोमछिद्रों की सफाई होती है। सिल्वर फेशियल की क्रीम अौर मास्क में चांदी की भस्म या चूरा मिलाया जाता है। यह बदरंग हुई त्वचा को एकसार करके रंगत निखारता है।
प्लैटिनम फेशियल ः यह एंटी अॉक्सीडेंट गुणोंवाला फेशियल है, जो त्वचा की गहराई से सफाई करके अंदरूनी सेल्स अौर टिशूज को रिपेयर करता है। इस फेशियल से त्वचा मॉइश्चराइज्ड होती है अौर जवां बनी रहती है।
जेम थेरैपी ः इस फेशियल में कीमती रत्नों की प्राकृतिक ऊर्जा का इस्तेमाल करके त्वचा को डिटॉक्स अौर एक्सफोलिएट करने में किया जाता है, जिससे त्वचा हेल्दी अौर जवां रहती है। इसके प्रोडक्ट्स में रूबी, पन्ना अौर नीलम जैसे स्टोंस का चूरा मिलाया जाता है। इन्हें विटामिन से भरपूर अॉइल्स अौर अरोमाथेरैपी एसेंस में मिला कर त्वचा की मसाज की जाती है। इससे त्वचा गहराई से साफ हो कर उसकी रंगत एकसार बनती है।