Friday 10 December 2021 11:06 AM IST : By Nishtha Gandhi

आखिर कैटरीना ने देख ही लिया अच्छा सा विकी कौशल

vickkat-1

सालों पहले फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में मजाक में विकी कौशल ने कैटरीना को कहा था कि आप एक अच्छा सा विकी कौशल देख कर शादी क्यों नहीं कर लेती। तब शायद कम ही लोग जानते होंगे कि विकी यह बात मजाक में नहीं बल्कि सीरियसली कह रहे हैं। अभी तो राजकुमार राव और पत्रलेखा की जोड़ी ही पुरानी नहीं पड़ी थी कि कल रणथंभौर में विकी और कैटरीना ने सात फेरे ले कर वह मजाक सच कर दिया। 9 दिसंबर को इस खूबसूरत जोड़े ने शाही अंदाज में शादी कर ली। हालांकि इस शादी में बहुत सीमित मेहमानों को बुलाया गया था, लेकिन फिर भी शादी के वेन्यू में किसी को मोबाइल ले कर जाने की अनुमति नहीं थी। 

कैसे हुई शादी

7 दिसंबर से शादी के प्रोग्राम शुरू हो चुके थे। 9 दिसंबर को सिक्स सेंसेज फोर्ट बरबाड़ा में दोनों ने सात फेरे लिए। सिक्स सेंस रिजॉटर्ट में कैटरीना राजकुमारी सुईट में तो विकी राजकुमार सुईट में रह रहे थे, जिसका एक दिन का टैरिफ 7 लाख रुपए है। पूरे किले को 15 टन फूलों से सजाया गया था, जिसमें 100 किस्म के फूल थे। मुंबई के विज्ञापन जगत के चर्चित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स ने इन्हें इस साल का पावरफुल कपन घोषित किया है। कहा जा रहा है कि दोनों पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। कैटरिना ने लाल चूड़ा और कलीरे पहने थे, विकी ने ऑफ वाइट शेरवानी के साथ ग्रीन पन्ने का पचलड़ा पहना था, जिसमें बड़ा सा पन्ने का पेंडेंट लटक रहा था। विकी की शेरवानी पर गुलाब बने हुए थे। कैटरीना की हेअर एक्सेसरीज और नथ सबसे कमाल लग रही थीं। शादी का पूरा अरेंजमेंट बेहद भव्य था और मंडप का मुख मंदिर की ओर था। दुलहन के फोटो, वीडियो कैप्चर ना हो सकें, इसके लिए महल और खिड़कियों को काले कपड़े से कवर किया गया था। फिर भी कुछ फोटो और वीडियो वायरल थे। 

vickkat-2

विकी ने 7 घोड़ों के रथ पर जोरदार एंट्री मारी थी, आखिर दुलहनिया भी कोई ऐसी वैसी नहीं थी। दोपहर में विकी कौशल की सेहराबंदी पारंपरिक अंदाज में की गयी थी। इससे पहले संगीत और मेंहदी के फंक्शन में भी दोनों ने खूब धमाल मचाया था। ग्रीन लहंगे में कैटरीना बहुत खूबसूरत लग रही थीं। शादी में सभी बरातियों ने मैचिंग पगड़ी पहनी थी। माना जा रहा है कि शादी का 75 प्रतिशत खर्च कैटरीना उठा रही हैं। विकी की नेट वर्थ कैटरीना से कम है। यह भी कहा जा रहा है कि शादी के लगभग सारे फैसले कैटरीना ही कर रही थीं। 

केक और बैंड दोनों शानदार

vickkat-3

शादी को यादगार बनाने के लिए पंजाब का लोकप्रिय बैंड पार्टी ने परफॉर्म किया, वहीं मंडप को सजाने का काम दिल्ली की एक कंपनी ने किया। दोनों की संगीत सेरेमनी का केक दिल्ली की मायरा झुनझुनवाला ने बनाया था। इसकी कीमत साढ़े चार लाख बतायी जा रही है। 

मेंहदी क्वीन ने लगायी मेंहदी

कैटरीना की मेंहदी लगाने वाली वीना नागदा को बॉलीवुड की मेंहदी क्वीन के नाम से जाना जाता है। वे इससे पहले ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर, करिश्मा और करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, अंबानी परिवार, वरुण की दुलहनिया नताशा, श्रीदेवी, सुनीता कपूर, टि्वंकल खन्ना जैसी हस्तियों को मेंहदी लगा चुकी हैं। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में वीना ने पहले ही यह संकेत दे दिया था कि वे कैटरीना की मेंहदी लगा कर राजस्थान से निकल चुकी हैं। 

रिसेप्शन पार्टी का है इंतजार

इनकी रिसेप्शन पार्टी ताज लैंड्स एंड होटल में की जाएगी, जिसमें बॉलीवुड और मुंबई के तमाम बड़े चेहरों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। जिन्हें शादी में इनवाइट नहीं किया गया, उनकी नाराजगी दूर करने के लिए विकी और कैट भव्य पार्टी का आयोजन करेंगे और हनीमून के लिए फिर मालदीव्स को उड़ जाएंगे।

सोशल मीडिया पर खूब उड़ी अफवाहें

दोनों की शादी को ले कर काफी समय से सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही थीं। दीवाली के दिन दोनों ने सगाई कर ली थी, इस बात में भी अब सचाई ही नजर आ रही है। नेटीजंस ने दोनों को विककैट और विकरीना जैसे नाम दे दिए। वहीं विककैट फैन पेज करके एक इंस्टा अकाउंट भी बना दिया गया। दोनों की शादी में जयमाला का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें दोनों लव बर्ड्स एक ऊंचे झरोखे में एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए देखे गए। इसी तरह मेंहदी, संगीत के फंक्शंस की अनक्लीयर फोटोज भी एक दो दिन से वायरल हो रही थीं। शादी के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने इस क्यूट कपल की पिक्चर्स पोस्ट करके बधाई दी। वहीं कुछ बदमाश लोगों ने हाय शीला...., अब सलमान भाई का क्या होगा जैसे कमेंट्स भी पोस्ट किए।