Tuesday 25 June 2024 02:49 PM IST : By Nishtha Gandhi

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी पर पहनी मम्मी पूनम सिन्हा की वेडिंग साड़ी, जानिए और कौन-कौन सी सेलिब्रिटीज ने रिपीट की है मां और सास की वेडिंग ड्रेस

जहीर इकबाल संग रजिस्टर्ड मैरिज के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा की वाइट चिकनकारी साड़ी की खूब चर्चा रही। सोनाक्षी की मम्मी पूनम सिन्हा ने अपनी शादी पर यही साड़ी पहन कर शत्रुघ्न सिन्हा के संग सात फेरे लिए थे। नेटीजंस ने एक ओर जहां विधर्मी लड़के से शादी करने पर सोनाक्षी की खूब धज्जियां उड़ायीं, लेकिन वहीं दूसरी ओर उनके वेडिंग लुक की भी खूब तारीफ हुई। वाइट चिकनकारी की साड़ी में सोनाक्षी का सादगीभरा लुक सबका दिल जीत रहा था। वैसे आमिर की बेटी आइरा खान के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने भी सबसे अलग अंदाज में शादी करके गालियों के साथ तारीफें भी खूब बटोरीं।

sonakshi

हालांकि सोनाक्षी अकेली नहीं हैं, जिन्होंने शादी में अपनी मां की साड़ी पहनी है, इनसे पहले भी कई सेलिब्रिटीज शादी में मां या सास के कपड़े और गहने रिपीट कर चुकी हैं। मुकेश अंबानी की लाड़ली ईशा अंबानी की शादी में अरबों रुपए खर्च किए गए थे, इनकी वेडिंग ड्रेस से ले कर ज्वेलरी तक सभी बेमिसाल थी। ईशा ने शादी में आइवरी गोल्ड कलर का लहंगा पहना था, लेकिन उस लहंगे की कलर ब्लॉकिंग की थी रेड घड़चोला दुपट्टे से। यह दुपट्टा उसी साड़ी से बना था, जिसे पहन कर नीता अंबानी ने मुकेश संग सात फेरे लिए थे। इतना ही नहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के जामनगर में हुए प्री वेडिंग इवेंट में इशा ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला से खास ब्लाउज डिजाइन तैयार करवाया था, जिसे बनाने में रियल ज्वेलरी का इस्तेमाल किया गया था। यह ज्वेलरी भी ईशा को उनकी मम्मी नीता और सास द्वारा गिफ्ट की गयी थी।

kareena

करीना कपूर जब सैफ अली खान की बेगम बनीं थीं, तो उन्होंने वही गरारा सेट पहना था, जो शर्मिला टैगाेर ने अपने निकाह के समय पहना था। सिर्फ शर्मिला ही नहीं, बल्कि यह जोड़ा उनकी भी सास यानी छोटे नवाब सैफ की दादी का था, जो भोपाल के शाही खानदान से ताल्लुक रखती थीं। करीना ने डिजाइनर रितु कुमार से इस ड्रेस काे अपने लिए कस्टमाइज करवा कर निकाह के समय पहना था।

यामी गौतम की पहाड़ी वेडिंग किसे याद नहीं होगी, लॉकडाउन के समय अपने छोटे से पहाड़ी गांव में यामी ने फिल्ममेकर आदित्य धर के साथ कश्मीरी वेडिंग की थी। यामी की गुपचुप शादी में कोई शोरशराबा या धूमधाम नहीं था, चूंकि उस समय तक बाजार भी पूरी तरह से नहीं खुले थे, इसलिए उन्होंने अपनी वेडिंग शॉपिंग लोकल मार्केट से की थी। शादी में यामी ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जो उनकी मम्मी की वेडिंग साड़ी थी। ट्रेडिशनल साड़ी और ज्वेलरी में यामी का सिंपल लुक सबसे अलग हट कर लग रहा था।

yami

फैशनिस्टा सोनम कपूर की शादी में बॉलीवुड के छोटे-बड़े सभी सितारों ने शिरकत की थी, सभी को इस बात का अंदाजा था कि सोनम अपनी शादी में जो भी पहनेंगी, वह स्टाइल स्टेटमेंट होगा। उनका रेड लहंगा और ज्वेलरी दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे। सोनम ने शादी में ट्रेडिशनल लौंग हार पहना और मैचिंग माथा पट्टी पहनी थी, जो उनकी मां सुनीता कपूर के थे।

क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ बेशक टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का तलाक हो चुका हो, लेकिन उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी। अपनी टोटी स्कर्ट पर लोगों का मुंह बंद कर चुकीं सानिया ने शादी में मां की लाल जरी की साड़ी पहनी थी। सानिया ने यह साड़ी पहनने का फैसला तभी कर लिया था जब वे टीनएजर थीं।

priyanka

सिर्फ बॉलीवुड ही क्यों पॉलिटीशियंस भी इस रिवाज का पालन करने में पीछे नहीं हैं। प्रियंका गांधी द्वारा अपनी शादी में पहनी गयी गुलाबी खादी की साड़ी उनसे पहले सोनिया गांधी और उनसे पहले इंदिरा गांधी अपनी-अपनी शादी में पहन चुकी हैं। कहते हैं इसे पंडित नेहरू ने अपने हाथों से जेल में बुना था।

इनके अलावा भी समय-समय पर कई और सेलिब्रिटीज अलग-अलग मौकों पर परिवार की विरासत को सहेज कर उन्हें खास मौकों पर पहन चुके हैं।