Tuesday 19 January 2021 05:03 PM IST : By Ruby Mohanty

सेक्स लाइफ एंजॉय करने के लिए खरीदें स्पेशल लव फर्नीचर

love-furniture-1

सोच कर देखिए अगर आपने खूब पढ़ाई की हो, मनपसंद नौकरी ना मिली हो, तो क्या आप लीक से हट कर कुछ नया करने का जोखिम उठाएंगे? जोखिम भी ऐसा, जो पहले कभी किसी ने नहीं उठाया हो। मिलिए, ऐसे ही खिलाड़ी आईआईटी ग्रेजुएट मैकेनिकल इंजीनियर गौरव सिंह से,जिन्होंने लीक से हट कर अपने कैरिअर की शुरुआत की। इस अनूठी शुरुआत के लिए थोड़ी हिम्मत अौर रिस्क उठाने की जरूरत थी। उन्होंने डिजाइन किए लव रोलर्स यानी सेक्स में चरम सुख पाने के लिए स्पेशल फर्नीचर। उनकी इस पहल ने दंपतियों की लव लाइफ में नए रास्ते खोल दिए।

क्या है लव रोलर्स

लव रोलर्स कुछ और नहीं, बल्कि सेक्स संतुिष्ट के लिए बनाए गया ऐसा फर्नीचर हैं, जिनकी मदद से कई लव आसन एंजॉय किए जा सकते हैं। गौरव सिंह भारत के पहले एंटरप्रेन्योर हैं, जिन्होंने दंपतियों के बेडरूम की बोरियत को दूर करने के लिए लव फर्नीचर बाजार में उतारे हैं। इसमें दंपती कामसूत्र के 100 लव आसन ट्राई कर सकते हैं। कमाई का यह नया जरिया ना सिर्फ रोचक है, बल्कि जरूरत भरा भी है। लव रोलर बनाने का ख्याल कैसे आया? पूछने पर गौरव बताते हैं, ‘‘कुछ सालों तक मैंने मेन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम किया। वर्ष 2016-2017 में विदेशों में एडवांस टेक्नोलॉजी के लर्निंग स्किल्स डेवलप हो रहे थे। सभी जगह नयी-नयी तकनीकों की बरसात हो रही थी। बेडरूम में टीवी, मोबाइल और लैपटॉप ने घुसपैठ बना ली थी। दंपतियों को टीवी, लैपटॉप, मोबाइल की लत लग चुकी थी। पर वे यह बात भूल गए कि उनका दांपत्य जीवन खतरे में पड़ चुका है। कोई भी एक्सपर्ट रिश्ते सुधारने और दांपत्य जीवन को सुखी रखने पर काम नहीं कर रहा था, जिससे कपल्स को रिश्ते में मिठास बनाए रखने में मदद मिले। मैंने सोचा कि क्यों ना दांपत्य जीवन में सुधार लाने और बॉन्डिंग अच्छी करने के लिए कुछ कदम उठाए जाएं। मैंने ऐसे लव मेकिंग के लिए फर्नीचर डिजाइन किया, जिनमें दंपती कामसूत्र के 100 लव आसन ट्राई कर सकते हैं। इस फर्नीचर को डिजाइन करने 8 महीने का वक्त लगा। इसे बनाने में पहले कुछ और फर्नीचर भी बनाए। आजकल कपल्स बहुत सहजता के साथ सेक्स पर बात कर लेते हैं। मुझे लगा कि मेरा यह फर्नीचर वाकई उनकी लव लाइफ में नयी उमंग लाने में मददगार साबित होगा।’’

लॉन्च हुआ लव रोलर

love-furniture गौरव सिंह

सिटी ऑफ लव, आगरा के रहनेवाले गौरव के दिल में ताजमहल की खूबसूरती, प्रेम, समर्पण जैसी बातों ने अपनी खास जगह बनायी थी, यही वजह है कि आईआईटी ग्रेजुएट होने के बाद भी उन्होंने अपने लिए बिलकुल अलग कैरिअर चुना। इसी दौरान गौरव की अनामिका के साथ मुलाकात हुई। मुलाकातें प्यार में बदलीं और प्यार ने वैवाहिक जीवन का रूप ले लिया। इसी समय लव रोलर भी लॉन्च हुआ। डर, हिचक के बीच उम्मीद की रोशनी दिखायी दी। अनािमका आगरा में सरकारी स्कूल में टीचर हैं। गौरव बताते हैं कि लव रोलर बनाने से सबसे बड़ी परेशानी यह झेली कि घर में इसके बारे में कैसे बनाया जाए। दरअसल, इस फर्नीचर को यूज करने के लिए एक कपल मॉडल चाहिए, जो इस फर्नीचर को इस्तेमाल करके अनुभव हमसे शेअर करे। हमारे समाज में खुल कर सेक्स पर बात नहीं कर जाती। कोई एक-दूसरे से अपने अनुभव शेअर भी नहीं सकता था। अनामिका और मेरी तभी शादी हुई थी। इस लव रोलर का सुख सबसे पहले दोनों ने अपने ऊपर ही आजमाया। इस फर्नीचर के बारे में अनामिका और बड़े भाई के सिवाय किसी को नहीं मालूम था।

गौरव कहते हैं, ‘‘मैंने अनामिका को जिम्मेदारी दी कि वह मेरी मां को बताए। जब मां को इस फर्नीचर के बारे मालूम हुआ, तो वे बहुत खुश हुईं। उन्हें मेरे काम में नयापन लगा। जब पापा को मालूम हुआ, तो सबसे पहले उन्होंने सवाल किया कि आईआईटी करने के बाद और मैकेनिकल इंजीनियर बनने के बाद यह काम क्यों चुना? लेिकन धीरे-धीरे इस फर्नीचर की उपयोगिता और कपल्स की बढ़ती मांग को देखते हुए उन्होंने मेरी मेहनत स्वीकार की।’’

love-furniture-3 पत्नी अनामिका के साथ गौरव

गौरव ने सबसे पहले लव रोलर बना कर अपने फ्रेंड को गिफ्ट किया, जो अपनी लव लाइफ में कुछ नया ट्राई करना चाहते थे। उन्हें लव रोलर पसंद आया। लव रोलर लवमेकिंग के दौरान ज्यादा कंफर्ट और मैक्सिमम सपोर्ट देता है। बैठने, उठने और लेटने का खास गणित इसी फर्नीचर में है।

क्या हैं फायदे

इस लव रोलर से वैवाहिक जीवन की सुखद शुरुआत कर सकते हैं। डीप सेक्सुएल पेनिट्रेशन की वजह से कंसेप्शन के चांस बढ़ जाते हैं। हालांकि इस बात को 100 प्रतिशत सही तो नहीं कह सकते हैं, पर स्त्री रोग विशेषज्ञ इसकी सराहना करते हैं और फैमिली प्लानिंग करने के लिए इसे फायदेमंद बताते हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ शिखा माथुर इसे प्रेगनेंसी में आरामदायक स्थिति में बैठने के लिए भी उपयोगी मानती हैं। इतना ही नहीं, पीरियड पेन में रेस्ट करने के लिए और आराम से बैठ कर शिशु को ब्रेस्टफीिडंग के दौरान सपोर्ट देने के लिए सही बताती हैं। सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. डी. पी. गुप्ता भी उन दंपतियों को लव रोल इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, जो अपनी सेक्स लाइफ में कुछ नया करना चाहते हैं।

कौन हैं कस्टमर्स

लव पिलो और रोलर्स के लिए गौरव के खास कस्टमर्स हैं - होटल, स्पा, सेक्सोलॉजिस्ट। लव रोलर्स की 4 तरह की सीरीज हैं। बेसिक सीरीज, प्रीमियम सीरीज, एलीट सीरीज, होटल या रिजॉर्ट के लिए सिग्नेचर सीरीज। बेसिक सीरीज में अच्छी क्वॉलिटी के लेदराइट का इस्तेमाल किया जाता है। प्रीमियम सीरीज में इंपोर्टेड फैब्रिक का इस्तेमाल होता है। इसकी कीमत बेसिक रेंज से ज्यादा है। कुछ कस्टमर जो अपनी जिंदगी में कुछ नयापन चाहते हैं, वे अपनी चॉइस से यह फैब्रिेक लगवाते हैं। होटल, रिजॉर्ट में रूम के इंटीरियर के मुतािबक फर्नीचर बनाया जाता है। हनीमून डेस्टिनेशन में उनके प्रोडक्ट जाते हैं। सामान्य कपल्स भी ये प्रोडक्ट खरीदते हैं। फाइव स्टार और फोर स्टार होटल भी इसके ग्राहक हैं। फर्नीचर की बेसिक सीरीज 21,999 रुपए और प्रीमियम रेंज 24,999 रुपए में उपलब्ध है।

और भी हैं इरादे

love-furniture-2 लव पिलोज

गौरव का स्मार्ट रेनोवेशन स्टूडियो के नाम से दिल्ली एनसीआर, कौशांबी में शोरूम है। यह पूछने पर कि आपने फर्नीचर कब लॉन्च किया, तो गौरव कहते हैं, ‘‘हमनें यह फर्नीचर 2018 में लॉन्च किया था। कलर स्कीम, मूड और एनर्जी को रिप्रेजेंट करते है, इसी बात को ध्यान में रख कर कलर स्कीम बनायी। प्रोडक्ट की डिजाइनिंग वगैरह के सभी काम मैं खुद करता हूं। लेकिन फाइनल करने से पहले अनामिका का मशविरा जरूर लेता हूं। वेस्टर्न मार्केट में लव रोलर की अच्छी डिमांड है। वहां किसी तरह का कोई टैबू नहीं है। इसे हमने सबसे पहले भारत में लॉन्च किया है। इंडिया में मेट्रो सिटी में रहनेवाले कपल्स इस तरह के एक्सपेरिमेंट करने में आगे रहे हैं। जॉइंट फैमिली में भी मंगाते हैं। वे यह भी सोचते हैं कि लोग इसे देखेंगे, तो क्या सोचेंगे। प्रोडक्ट की डिलीवरी के समय भी उन्हें थोड़ी हिचक होती है। ऑल ओवर इंडिया में हम अपने प्रोडक्ट भेजते हैं। ऑनलाइन हमें रिक्वाॅयरमेंट आती है। सबसे ज्यादा कस्टमर्स चेन्नई, फिर बंगलुरु और उसके बाद मुंबई के हैं।’’ इन दिनों गौरव ने लव फर्नीचर को ले कर कुछ नया सोचा है। वे लव रूम का नया कॉन्सेप्ट ले कर आए हैं। इस खास कमरे में कुछ ऐसे प्रोडक्ट भी रखते हैं, जो एक अच्छा माहौल देते हैं। लाइटिंग, लव पिलो, लव पेंटिंग्स, कारपेट, कैंडल्स, लव रोलर के साथ कुछ एक्सेसरीज भी प्रोवाइड करते हैं। यह प्री डिफाइन इंटीरियर सेट है। इसमें कपल्स को पैकेज खरीदना पड़ता है। शादी के समय अपना घर रेनोवेट करना चाहें, तो कपल्स अपने बेडरूम को लव रूम में कन्वर्ट कर सकते हैं। हनीमून कपल्स के लिए होटल भी लव रूम प्रोवाइड कर सकते हैं। वेलेंटाइन डे पर भी कपल्स के लिए लव रूम खास तौर पर तैयार कर सकते हैं।