आज का युवा पर्यावरण के लिए सचेत है, कभी-कभी इको फ्रेंडली पार्टियां ऑर्गेनाइज कर वह दूसरों को अच्छी सीख दे सकता है। इससे मनोरंजन के साथ-साथ पर्यावरण को फायदा होगा और स्वच्छ, प्रदूषण रहित भविष्य का निर्माण होगा।
- इको फ्रेंडली पार्टी करने के लिए ग्रीन कलर या फ्लोरल थीम को चुनें। यह आपकी पार्टी को सुंदर मायने देगा। साथ ही आप सबको पूरे पार्टी के दौरान यह याद दिलाएगा कि आप एक विशेष कारण से यह पार्टी कर रहे हैं।
- अगर संभव हो सके, तो खाने-पीने की चीजों को रखने के लिए हरे रंग की क्रॉकरी ही इस्तेमाल में लाएं। फ्लोरल थीम है, तो कलरफुल फ्लावर्स वाली प्लेट्स इस्तेमाल करें। फ्लोरल प्रिंट का टेबल मैट बिछाएं, रनर डालें या कुछ और नया सोचें।
- टैरेस बड़ा है और इस पर ढेरों गमले लगा रखे हैं, तो इसे इको फ्रेंडली पार्टी के वेन्यू की तरह इस्तेमाल में लाएं। अगर टैरेस पर जगह नहीं है, तो आसपास के किसी गार्डन में भी पार्टी का इंतजाम किया जा सकता है। दोनों ही जगह फूलों की खुशबू आप सबका मन मोहती रहेगी।
- पार्टी के करीब 15 दिन पहले ही मेहमानों की संख्या के हिसाब से कुछ मिट्टी के गमले मंगा लें। इसमें पौधे लगा दें और उनको गिफ्ट करें। गमले छोटे साइज के ही होने चाहिए, ताकि मेहमानों को इन्हें ले जाने में समस्या ना हो।
- गमलों की जगह कभी-कभी ऑर्गेनिक प्लांट्स और सीड्स को भी रिटर्न गिफ्ट की तरह इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
- पार्टी के दौरान पार्टी प्लेस जैसे पार्क में, टैरेस पर, गार्डन में यादगार के तौर पर एक प्लांट जरूर लगाएं। बीच-बीच में समय निकाल कर कुछ दोस्तों के साथ इसे देखने भी जाएं।
- सार्वजनिक जगह पर पार्टी कर रही हैं, तो पार्टी खत्म होने के बाद कूड़े को डस्टबिन में ही डाल कर जाएं।
- पार्टी में चलने वाली मजेदार बातों के साथ-साथ इस पर भी चर्चा करें कि इस बार आपने क्या एनवायरमेंट फ्रेंडली करने की कोशिश की।
- कोशिश करें कि पार्टी में ऑर्गेनिक फूड को इस्तेमाल में लाया जाए, मतलब खाने में उन साग-सब्जियों को प्रयोग में लाएं, जो बिना फर्टिलाइजर के उगाए गए हों। चाहें, तो अपने टैरेस गार्डन की सब्जियां परोसें। सारी डिशेज नहीं, तो कम से कम एक डिश तो इस तरह की हो ही सकती है।
- अपनी इको फ्रेंडली पार्टी की कुछ तसवीरों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी डाल सकती हैं। इससे आपके दोस्तों को प्रेरणा मिलेगी।
- भले ही पार्टी में कोई भी स्वभाव से कवि या कवियत्री ना हो, लेकिन नेचर को ध्यान में रख कर 3-4 पंक्तियों की कविता सुनाएं। पहले से ही तैयारी कर लें। यह नहीं हो सकता है, तो प्रकृति से जुड़े विषय पर अंत्याक्षरी ही खेल लें।
- पार्टी में खाने-पीने की चीजें जो भी मंगायी जाएं या घर में बनायी जाएं, उनकी मात्रा पहले ही सुनिश्चित करें। एक दिन पहले ही दोस्तों से कंफर्म कर लें कि कौन-कौन आ रहा है और कौन नहीं। ऐसा करके आप खाने की बर्बादी को रोकेंगे। किसी भी चीज की बर्बादी का सीधा असर पर्यावरण पर ही पड़ता है।
- पार्टी के वेन्यू में 2 तरह के डस्टबिन रखें, एक जिसमें बायोडिग्रेडेबल (आसानी से गलने वाले खाने-पीने की चीजें जैसे फल के छिलके) और दूसरे में नॉन बायोडिग्रेडेबल (जिनको रिसाइकिल किया जा सके, जैसे पॉलिथिन, टेट्रा पैक, रैपर्स) का लेबल चिपका हो। मेहमानों को भी इसके बारे में पहले से बता दें।
- पार्टी वेन्यू तक जाने वाले दोस्तों को कहें कि अगर वे एक ही तरफ से आ रहे हैं, तो उस रास्ते के सभी दोस्तों को अपने साथ कार पूल करके लाएं। पार्टी के बाद भी सभी कार पूल करके अपनी-अपनी मंजिल तक जा सकते हैं। प्रदूषण पर लगाम लगाने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित होगा।
- पार्टी प्लेस नजदीक के किसी पार्क में है, तो सभी फ्रेंड्स कार से आने के बजाय साइकिल से भी आ सकते हैं। बचपन के दिन याद आ जाएंगे और यह कदम वातावरण को साफ रखने की दिशा में अहम साबित होगा। ऐसे मौके पर दोस्तों के साथ एक यादगार सेल्फी तो बनती है।