Wednesday 23 June 2021 03:10 PM IST : By Rooma

डाइनिंग टेबल को ऐसे सजाएंगी तो मेहमान तारीफ करते नहीं थकेंगे

dining

सबसे पहले देखें कि आपकी डाइनिंग टेबल 4 सीटर है या 6 सीटर। गोल है या स्क्वायर। उसी के मुताबिक रनर और टेबल क्लाथ बिछाने की जरूरत होगी। टेबल रनर डाइनिंग टेबल में कलर, टेक्सचर और ट्रेडिशन को जोड़ने का काम करता है।

आपका घर मॉडर्न  या ट्रेडिशनल, किस अंदाज से डेकोरेट हुआ है, इस बात पर गौर करने के बाद टेबल क्लाथ खरीदें। मॉडर्न के साथ ज्योमेट्रिकल, स्क्वायर, प्रिंट के टेबल कवर और रनर अच्छे लगते हैं, जबकि ट्रेडिशनल के साथ फूल, बेल, कलमकारी, इकत के टेबल कवर जंचते हैं। अगर हैंड एंब्राइडरी का शौक रखती हैं, तो रनर खुद भी बना सकती हैं। हैंड पेंटेड रनर भी अच्छे लगते हैं।

प्लेसमैट कभी भी आउट  ऑफ़ स्टाइल नहीं होते। इसीलिए इन्हें नजरअंदाज नहीं करें। वैसे ये टेबल क्लाथ के साथ मैच नहीं भी करें, तो भी चलेगा। कलरफुल प्लेसमैट हमेशा अच्छे लगते हैं। पर इसे खरीदते समय टेबल के साइज को ध्यान में जरूर रखें।

डिनर या लंच किस समय के लिए टेबल अरेंजमेंट करना चाहती हैं यह भी देखें। रात को येलो और वाइट लाइट मिक्स करके जलाएं, जबकि दोपहर में वाइट लाइट का अरेंजमेंट करें।

सिट डाउन अरेंजमेंट और बुफे दोनों तरह से टेबल अरेंज किया जा सकता है। अगर 4 या 6 लोग हैं, तो टेबल की सिटिंग अरेंजमेंट को देखते हुए सिट डाउन अरेंजमेंट कर सकती हैं। अगर ज्यादा लोग हैं, तो बुफे सही रहेगा।

टी टाइम को भी डाइनिंग टेबल अरेंजमेंट के साथ आकर्षक बनाया जा सकता है। इसके लिए चेअर के साथ कुशन टेबल पर रनर और केटल के साथ टीकोजी और स्नैक्स के लिए स्पेशल बिग सर्विंग प्लेट को ध्यान में रखें।

अगर आपको थोड़े से फूल मिल जाते हैं, तो कैंडल लाइट डिनर का भी अरेंजमेंट हो सकता है, बशर्ते डिनर में सिर्फ कपल हों। बहुत छोटे बच्चों और घर में बुजुर्गों के साथ कैंडल लाइट डिनर अवॉइड करें।

सिट डाउन अरेंजमेंट में आप कटलरी रखते समय ध्यान रखें। फोर्क लेफ्ट और नाइफ एंड स्पून राइट साइड में होनी चाहिए। टेबल नैपकिन नहीं यूज करना चाहती हैं, तो पेपर नैपकिन भी रख सकती हैं।

डाइनिंग टेबल हर समय सेट करके नहीं रखें। बाकी समय में डाइनिंग टेबल के सेंटरपीस के लिए ट्रांसपेरेंट ग्लास बिग प्लेट या डिश में सेब, संतरे और नीबू सजा कर रख सकती हैं।

डाइनिंग टेबल अगर छोटी है और कमरा बड़ा है, तभी टेबल के नीचे रग्स का इस्तेमाल करें, वरना नहीं।

वुडन डाइनिंग टेबल के सेंटर में सक्यूलेंट प्लांट्स या फ्रेश फ्लावर का अरेंजमेंट कर सकती हैं।