⇛ हार्ड वॉटर की वजह से िक्रस्टल के िगलासों की चमक धुंधली पड़ जाती है। इनकी चमक बरकरार रखने के िलए सफेद िसरके से भरे बोल में िक्रस्टल व कांच के िगलास कुछ सेकेंड के िलए िडप करें। फिर इन्हें साफ पानी से धो कर साफ तौलिए से सुखा लें। इन िगलासों में से िसरके की तीखी गंध अाती है, जो धीरे-धीरे स्वयं दूर हो जाती है। चाहें, तो एक बार िफर से साफ पानी से धो लें।
⇛ इसके बाद भी इस पर दाग लगा रह जाए, तो दाग को हल्का गीला करके उस पर बेिकंग पाउडर िछड़कें। इसे उंगली से हल्के से अंदर अौर बाहर की अोर फैलाते हुए लगाएं अौर िफर धो कर सुखा लें।
⇛ क्रिस्टल के िगलासों को चमकाने के िलए सफेद टूथपेस्ट को िगलास के अंदर व बाहर के िहस्से पर लगाएं अौर िकसी पुराने साफ टूथब्रश से हल्के हाथ से रगड़ कर साफ करें। िगलास को नुकसान पहुंचाए बगैर टूथपेस्ट इस धुंधली परत को साफ कर देगा।

⇛ क्रिस्टल के तंग पेंदे वाले िगलास के तले पर जमा खाने-पीने के सामान या जूस के िनशान को कच्चे चावल के दानों से साफ करें। अाधे िगलास को गरम पानी से भर लें। इसमें थोड़ा सा िलक्विड सोप अौर 2 बड़े चम्मच अमोिनया िमलाएं। इसमें कच्चे चावल डाल कर िहलाएं, िजससे िगलास के अंदरूनी िहस्से में लगी गंदगी चावलों से रगड़ कर साफ हो सके। इसे कुछ िमनट के िलए यों ही रखा रहने दें। इसके बाद िफर से घुमाएं। अब िगलास को खाली करके हल्के गरम पानी से धो दें अौर िफर तौिलए से पोंछ कर सुखाएं। इस िगलास को उल्टा करके रखें, िजससे िक अगर तली में पानी हो, तो वह िनकल सके।
⇛ इस तरह के िगलासों को साफ करने के िलए इसमें एस्प्रिन की गोली या डेंचर केअर क्लीिनंग टेबलेट पानी के साथ डालें। रातभर यों ही रखा रहने दें अौर सुबह अच्छी तरह से िहला कर साफ करें।
⇛ कांच की क्रॉकरी नमक िमले पानी से हल्के हाथ से रगड़ कर साफ करें। क्रॉकरी चमक जाएगी।
⇛ क्रिस्टल के कैंडल होल्डर के कट्स में जमी वैक्स को साफ करने के िलए एक बड़े बोल में हल्का गरम पानी भर कर उसमें कुछ देर के िलए िडप कर दें। मुलायम वैक्स को नरम स्पंज स्क्रबर से रगड़ कर िनकालें। शीशे की दरारों में थोड़ी-बहुत मोम फंसी रह जाए, तो इसे भी रगड़ कर िनकाल सकते हैं। इस होल्डर को िलक्विड िडश िडटरजेंट िमले हल्के गरम पानी के घोल में साफ करके सुखाएं। चाहें, तो मोम जमी इस कैंडल िस्टक को 2-3 घंटे के िलए फ्रीजर में रख कर साफ कर सकते हैं।
