1. बेिकंग सोडा का पानी के साथ गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे माइक्रोवेव के अंदरूनी िहस्से पर लगा कर रगड़ें अौर रातभर के िलए या 12 घंटों के िलए यों ही रखा रहने दें। 12 घंटे के बाद हल्के गीले कपड़े से पोंछें। िवनेगर को स्प्रे बोतल में डाल कर स्प्रे करें। विनेगर के बेिकंग सोडा से प्रतििक्रया करने पर झाग बन जाएगा। एक बार िफर से साफ हल्के गीले कपड़े से पोंछ कर साफ करें।
2. माइक्रोवेव के शेल्फ व रैक को िडटरजेंट व गरम पानी के घोल में कुछ देर के िलए िडप करें अौर प्लािस्टक स्क्रबर से साफ करें, तािक खाने-पीने की चीजों के िचपके अंश िनकल जाएं।
3. अाधा मग पानी में 1 छोटा चम्मच सोडा बाईकार्बोनेट डालें अौर इसे माइक्रोवेव में फुल पावर पर 4 िमनट के िलए रखें। इसे माइक्रोवेव में से बाहर िनकालने से पहले 10 िमनट तक रखा रहने दें। भाप से माइक्रोवेव के अंदर की गंदगी ढीली पड़ जाएगी अौर इसे साफ मुलायम कपड़े से पोंछ कर साफ करें। माइक्रोवेव बहुत गंदा है, तो इसे दोहराएं।
4. माइक्रोवेव को कभी भी डिटरजेंट से साफ ना करें।
5. पानी के बोल में नीबू के रस की कुछ बूंदें िमला कर पानी उबलने तक माइक्रोवेव को चलाएं। माइक्रोवेव अॉफ करक कुछ देर बाद इसे साफ कपड़े से साफ करें।
6. माइक्रोवेव बोल में 2 कप पानी अौर 2 बड़े चम्मच िवनेगर िमलाएं। इसमें असेंशियल अॉइल की एक बूंद िमलाएं अौर एक टुथपिक डालें। टुथपिक पानी के उबलने पर उसे बोल से बाहर नहीं िगरने देगी। कुछ देर बाद माइक्रोवेव को साफ कपड़े से पोंछ कर साफ करें।
7. टोस्टर साफ करने से पहले उसका प्लग िनकाल लें। िरमूवेबल क्रम्स ट्रे को बाहर िनकाल कर साबुन के गरम पानी से साफ करें। रिमूवेबल ट्रे नहीं है, तो टोस्टर को उल्टा करके झाड़ें, तािक सारे क्रम्स िनकल जाएं। टोस्टर के अंदर के किनारों में फंसे क्रम्स छोटे पेस्ट्री ब्रश से साफ करें। टोस्टर के बाहर के हिस्से को मुलायम हल्के गीले कपड़े से साफ करें।

8. सूखे चॉपिंग बोर्ड पर खानेवाले तेल की कुछ बूंदें डालें अौर सूखे पेपर नैपकिन से पूरे बोर्ड पर फैला दें। इससे बोर्ड पर सुरक्षात्मक परत बन जाएगी।
9. रसोई में तेल फैल जाए, तो पानी अौर कपड़े धोने के पाउडर का पेस्ट बना कर तेलवाली जगह पर लगाएं अौर थोड़ी देर बाद धो लें।
10. कॉपर के बरतनों को विनेगर अौर नमक से रगड़ कर साफ करेंगे। एकदम नए लगेंगे।
11. फ्राइंग पैन जल जाए, तो इसमें पानी भर लें अौर 1 कप सफेद िवनेगर िमला कर उबलने के िलए रखें। इस घोल के उबल जाने पर गैस बंद कर दें अौर इसमें 2 बड़े चम्मच बेिकंग सोडा िमलाएं। इस घोल को कुछ देर के िलए यों ही रखा रहने दें अौर िफर रगड़ कर साफ कर दें।