Saturday 29 February 2020 03:30 PM IST : By Neelam Sikand

बस इन 3 बातों का ध्यान रखें अौर चमक उठेगा अापकी किचन का सिंक

sink-2

1- सिंक व इसकी नाली में फंसे खाने-पीने की चीजों के अंश िनकाल लें। पूरी िसंक में खासतौर से िकनारों अौर िनकासी वाले हिस्से में बेिकंग सोडा िछड़कें। थोड़ा पानी डाल कर िकसी पुराने टूथब्रश से गोल-गोल घुमाते हुए रगड़ें। बेिकंग सोडा कुछ देर के िलए लगा रहने दें, िफर हल्के गीले कपड़े से पोंछ कर साफ करें। अंत में सिंक को पानी से अच्छी तरह से धो लें।
2- स्टील के िसंक को अमोिनया, ब्लीच या स्टील वुल जैसी चीजों से साफ ना करें। इससे स्टील की चमक फीकी पड़ सकती है। खाने-पीने की चीजों में िमले नमक व एसिड का भी स्टेनलेस स्टील की चमक पर असर पड़ता है। गंदे-झूठे बरतनों को साफ पानी से िनकाल कर सिंक में रखें।
3- सिरेमिक के साफ सिंक में सफेद िवनेगर में भीगा पेपर टॉवल िबछाएं अौर 20 िमनट तक रखा रहने दें। इसे िनकाल कर िसंक, नल व हैंडल को गरम पानी अौर साबुन के घोल से साफ करें।  िजन हिस्सों में हाथ नहीं पहुंच सकता, उसे टूथब्रश से साफ करें। इसके बाद भी िसंक में िकसी तरह के िनशान नजर अाएं, तो सफेद िवनेगर में भीगे साफ-मुलायम कपड़े से साफ करें। सिंक को साफ पानी से धो लें।